Samsung Galaxy Z Flip 6 रिव्यू: सबसे पावरफुल फ्लिप फोन

Join Us icon

पहली बार जब फ्लिप फोन मैंने उपयोग किया था… जाहिर सी बात है Samsung का ही था, तो उस वक्त मुझे लगा कि इसमें अभी काफी काम बाकी है लेकिन लोगों में फ्लिप को लेकर अलग क्रेज दिख रहा था। परंतु जब Flip 4 और Flip 5 का उपयोग किया तो लगा कि हां, अब यह फोन पूरा हो गया है और फ्लिप फोन को लेकर जो क्रेज था यूजर में था अब तक वह दीवानगी में बदल गई थी। जी हां! फ्लिप फोन को लेकर लोगों में एक अलग सा क्रेज है। फ्लिप खोल कर बात करना और उसे स्टैंड कर मीटिंग करना काफी पसंद करते हैं। इस फोन को लोग पॉकेट में रखने से ज्यादा हाथ में लेकर फ्लॉन्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं। अब सैमसंग ने इसका नया संस्करण Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है तो जाहिर है इसे लेकर बातें होंगी ही। चलिए इस रिव्यू में हम भी आपको इस फोन के बारे में ढेर सारी बातें बताते हैं। और शुरुआत डिजाइन से करते हैं…

डिजाइन

Samsung Galaxy Z Flip 6 के डिजाइन की बात की जाए तो देखने में यह काफी प्रीमियम है और बिल्ड क्वालिटी बहुत ही अच्छी। बैक पैनल ग्लास का है जबकि फ्रेम मैटल का है। हालांकि लुक पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है। साइड पैनल सपाट यानी फ्लैट हो गए है जो कि पहले थोड़े कर्व्ड यानी घुमावदार थे। वहीं अब तक फ्रेम का कलर बॉडी से अलग रखा जाता था और काफी शाइन करता था। परंतु इस बार थोड़ा मैटल कलर ही रखने की कोशिश की गई है। ऐसे में यह देखने में यह पहले से बेहतर हो गया है लेकिन पकड़ने में पुराना मॉडल हमें ज्यादा बेहतर लगा। क्योंकि इसमें कोने हाथ में थोड़े लगते हैं।

फोन मॉडलसैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्राओपो फाइंड एन3 फ्लिप
मोटाई (मिमी)अनफोल्ड: 6.9
फोल्ड: 14.9
अनफोल्ड: 7.09
फोल्ड: 15.32
अनफोल्ड: 7.79
फोल्ड: 16.45
भार (ग्राम) 187189198
आईपी रेटिंगIP48IPX8IPX4

 

डिजाइन में एक बदलाव जो काफी अच्छा लगा कि पहले पुराने मॉडल में बॉडी के रंग से हटकर एक चमकीले रिंग के अंदर कैमरा दिया गया था जबकि इस बार बॉडी से मिलता जुलता कलर रखा गया है और यह रिंग थोड़ा बड़ा भी हो गया है। ऐसे में देखने में और बेहतर और प्रीमियम लगता है।

फोन का हिंज बड़ा ही अच्छा है और आप इसे जहां रोकते हैं वहीं रुक जाता है। हालांकि थोड़ा हार्ड लगा लेकिन सही है। इसकी वजह से कहीं भी रोकने में कवर हिलता नहीं है। यह फोन IP48 सर्टिफाइड है। ऐसे में पहले जहां सिर्फ पानी में बच सकता था वहीं इस बार थोड़ा बहुत धुल अवरोधक भी हो गया है।

सबसे खास बात कही जा सकती है दिल्ली में एक दिन बहुत ही तेज बारिश के दौरान मेरे पास था और लगभग डेढ़ घंटे तक यह भीगता रहा लेकिन खराब नहीं हुआ। यह बेहतर तरीके से काम कर रहा था। हालांकि इस दौरान हमने इसे चार्ज करने से पहले लगभग 12 घंटे तक हवा में सूखने के लिए छोड़ दिया था। क्योंकि जैक में पानी आ जाने से चार्ज में परेशानी होती है।

रही बात साइज की तो फोन की मोटाई सिर्फ 6.9 एमएमए है। वहीं वजन 187 ग्राम। ऐसे में इसे आप हाथ में लें या फिर फोल्ड करके पॉकेट में डालें भारी अहसास नहीं होगा। वहीं कंपनी ने बैक ग्लास पैनल पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की कोटिंग दी है जो इसे थोड़े बहुत खरोंच से सुरक्षित रखता है।

डिस्प्ले

Samsung Galaxy Z Flip 6 में आपको दो स्क्रीन मिलते हैं। जहां कवर पर 3.4 इंच की स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने यहां सुपर एमोलेड पैनल का उपयोग किया है जो एचडी+ (720×748 पिक्सल) रेजल्यूशन के साथ आता है। वहीं स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

फोन मॉडलसैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्राओपो फाइंड एन3 फ्लिप
कवर डिस्प्ले3.4-इंच, एलटीपीओ, एमोलेड 120हर्ट्ज, 2600 निट्स, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 24.0-इंच़ एलटीपीओ, पीओएलईडी़ 120हर्ट्ज, 2400 निट्स, गोरिल्ला ग्लास विक्टस3.26-इंच़ एलटीपीओ, पीओएलईडी़ 60हर्ट्ज, 900 निट्स, गोरिल्ला ग्लास विक्टस
मेन डिस्प्ले6.7-एलटीपीओ, एमोलेड 120हर्ट्ज, 2600 निट्स,6.9-इंच़ एलटीपीओ, पीओएलईडी़ 120हर्ट्ज, 3000 निट्स,  विक्टस6.8-इंच़ एलटीपीओ, पीओएलईडी़ 120हर्ट्ज, 1600 निट्स,
आईपी रेटिंगIP48IPX8IPX4

 

वहीं फोन का मेन स्क्रीन 6.7-इंच का है। कंपनी ने यहां Dynamic AMOLED 2x का उपयोग किया है जो एफएचडी+ (1080×2640 पिक्सल) रेजल्यूशन के साथ आता है। कवर और फोल्ड दोनों जगह एलटीपीओ डिसप्ले का उपयोग किया गया है। परंतु जहां कवर पर आपको 60 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं फोल्ड पर 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। ऐसे में कह सकते हैं कि पुराने फ्लिप 5 और नए फ्लिप 6 के डिसप्ले में कोई अंतर नहीं है सिवाय एक चीज के। और वह है ब्राइटनेस लेवल।

इस बार कवर और फोल्ड दोनों जगह आपको 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जो कि पहले के 1,750 निट्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है। हाई ब्राइटनेस का फायदा आपको धूप में दिखेगा। अब फोन की स्क्रीन पहले से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शित होता है। डिसप्ले सेटिंग में एक्स्ट्रा ब्राइट का ऑप्शन दिया गया है। जहां उसे क्लिक करते ही यह काफी ब्राइट हो जाता है और आप हार्ड सनलाइट में भी इसे अच्छे से देख पाएंगे।

पिछले साल ही कंपनी ने कवर पर बड़ी स्क्रीन की शुरुआत की थी और वहां से कई सारे ऐप्स के ऐक्सेस भी दिए थे। इस बार भी यहां से व्हाट्सऐप, मैसेज, मेल, यूट्यूब और कॉल सहित कई ऐप्स को ऐक्सेसे ले सकते हैं। चूंकि अब स्क्रीन कवर स्क्रीन का साइज काफी बेहतर हो गया है ऐसे में इन का रिप्लाई करना भी बेहतर हो गया है और कवर न खोलने की वजह से बैटरी की बचत भी होती है। हां! चूंकि अब फोन में स्क्रीन का साइज 6 इंच से बड़ा हो गया है ऐसे में टाइपिंग के दौरान इस स्क्रीन में थोड़ी परेशानी आ सकती है।

वहीं मेन स्क्रीन की बात करें तो इसमें आपको बेहतर रेजल्यूशन मिलता है और व्यू एक्सपीरियंस भी अच्छा है। हमें तो मजा इसे किक स्टैंड की तरह लगाकर वीडियो कॉलिंग में आया। वहीं ऑफिस की मीटिंग और कान्फ्रेंसिंग में भी काफी बेहतर लगता है। एक चीज जो अच्छी कही जा सकती है अब ऐप क्रैश कम होते हैं। डिस्प्ले काफी ऑप्टिमाइज हो गया है। डिसप्ले से शिकायत बस इतनी है कि अब भी स्क्रीन पर क्रीज हैं जो पूरी तरह से दिखते हैं।

हार्डवेयर

यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर मोबाइल प्लेटफॉर्म स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करता है। रही बात परफॉर्मेंस की तो यदि इसकी तुलना आप किसी दूसरे फ्लैगशिप फोन से करेंगे तो यह पीछे नजर आएगा लेकिन यदि किसी फ्लिप से करते हैं तो यह सबसे आगे नजर आता है। हमने फोन में कई बेंचमार्क रन किए जहां एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 14,97,995 तक का स्कोर कर पाया जबकि गीकबेंच सिंगल फोन पर 1,891 का स्कोर और मल्टीकोर पर 6,158 तक का स्कोर कर पाया। गीकबेंच प्रोसेसर की कोर परफॉर्मेंस को बताता है।

वहीं ग्राफिक्स बेंचमार्क जीएफएक्स पर यह फोन मैनहटन में 7,444 तक का स्कोर कर पाया जबकि टीरेक्स पर 6,726 तक का स्कोर गया। फोन का पीसीमार्क परफॉर्मेंस स्कोर 17,383 तक का रहा। इन बेंचमार्क स्कोर को देखें तो कह सकते हैं कि सबसे बेस्ट तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक है।

ब्रांडसैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा
एनटूटू बेंचमार्क14979951408183
गीकबेंच मल्टीकोर61584804
जीएफएक्स बेंच मैनहटन7,4447,435
पीसीमार्क परफॉर्मेंस17,38316,054
एआई बेंचमार्क3160150
बर्नआउट टेस्ट44.10%27.8

 

वहीं डेली यूसेज की बात करें तो हम कह सकते हैं कि कहीं लैग नहीं है। हालांकि हमें अच्छी बात यह लगी इस बार अपने 10 दिनों के उपयोग में मुझे कहीं भी ऐप क्रैश देखने को नहीं मिला, जबकि फोल्ड और फ्लिप फोन में ऐप ऑप्टिमाइज न होने की वजह से अक्सर होता है।

डेली यूज के साथ ही फोन का गेमिंग परफॉर्मेंस भी निराश नहीं करता है। फोन के परीक्षण के दौरान हमनें इस पर कॉल ऑफ ड्यूटी, रियल रेसिंग 3 और बीजीएमआई खेेला। कॉल ऑफ ड्यूटी में यह फोन मैक्स फ्रेम रेट पर 30 मिनट की गेमिंग में यह फोन लगभग 6 डिग्री से भी कम गर्म हुआ, जो कि अच्छा कहा जा सकता है। हमने 31.8 डिग्री से शुरू की थी गेमिंग और यह 37.3 डिग्री तक गया। हां! इस दौरान लगभग 9 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था जो थोड़ा ज्यादा कह सकते हैं। रियल रेसिंग 3 में यह स्टैंडर्ड फ्रेम सपोर्ट करता है और उसमें 4 डिग्री से भी कम गर्म हुआ था जबकि 5 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था। वहीं बीजीएमआई में यह फोन 9 डिग्री तक गर्म हुआ और 8 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था।

कुल मिलाकर कहें तो गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा था। फोन में थोड़े क्रीत तो दिखते हैं लेकिन गेमिंग में वह अनुभव नहीं होता।

सॉफ्टवेयर

Samsung Galaxy Z Flip 6 में सॉफ्टवेयर की बात की जाए तो फोल्ड की तरह यह फोन भी अपने एआई फीचर्स को लेकर चर्चा में है। ये ऐआई फीचर्स न सिर्फ आपके डेली यूज में काम आते हैं बल्कि कई क्रियेटिव कामों के लिए भी मजेदार हैं।

फोन मॉडलसैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा
एंड्रॉयड वर्जनवनयू आई (एंड्रॉयड 14)हैलो यूआई (एंड्रॉयड 14)
प्रीलोडेड ऐप्स4842
थर्ड पार्टी ऐप्स74
सॉफ्टवेयर अपडेट7 साल3 साल
सिक्योरिटी अपडेट7 साल4 साल

 

जैसे फोन में आपको स्केच टू इमेज एआई फीचर मिलता है। फीचर आपके फोन में उपलब्ध इमेज को स्केच में बदल कर आपको एक अलग लुक देता है। वहीं इसका पोट्रेट स्टूडियो ऐप भी काफी इम्प्रेस करेगा। यह फीचर आपके पोट्रेट फोटो को आर्टिस्टिक स्टाइल में बदल देता है।

Before image
नॉर्मल
After image
एआई फोटो

हालांकि इसमें चेहरों को कई बार बिल्कुल अलग बना देता है जिससे कि आप खुद देख कर उसे बहुत ज्यादा खुश नहीं होंगे।

इसके साथ ही नोट असिस्ट फीचर दिया गया है जो किसी मीटिंग के दौरान वाइस नोट्स रिकॉर्ड करता है और फिर उसे आसान फॉर्मेट में आपके सामने पेश करता है। मीटिंग की समरी बनाकर देता है जिससे कि आप महत्वपूर्ण पहलुओं को एक बार में देख सकें। इस फीचर के साथ ही ट्रांसलेट को जोड़ दिया गया है जिससे कि वहीं आप ट्रांसलेट कर सकें।

वहीं ऐसा ही एक उपयोगी फीचर है चैट असिस्ट और कम्पोजर। यह फीचर डेली यूज़ में होने वाले मैसेज और ईमेल को लिखने के दौरान आपके लिए काफी मददगार होता है। मैसेज और मेल लिखने के दौरान यह आपको सलाह देकर उसके बेहतर बना देता है। इसके साथ ही ग्रामर और स्पेलिंग भी ठीक करता है। चैट असिस्ट फीचर सिर्फ 125 वर्ड तक के मैसेज टाइप करने का काम करता है। वहीं कम्पोज़र के माध्यम से आप बड़े-बेड़े मेल और टेक्सट फाइल लिखता है। अगर आप इसके द्वारा सुझाए गए स्टाइल से सहमत नहीं हैं तो दोबारा सुझाव मांग सकते हैं।

इसके साथ ही फोन में Dual-screen Interpreter फीचर भी मिलेगा जो लाइव ट्रांसलेट कर आपकी मदद करता है। हालांकि यह फीचर हम पहले भी देख चुके हैं लेकिन फ्लिप में फायदा यह है कि कवर स्क्रीन पर दूसरा व्यक्ति आपकी बातों को अपनी भाषा में पढ़ सकता है जबकि मेन स्क्रीन पर आप उस व्यक्ति की बातों को अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे। इसके अलावा फोन में फोटोज को लेकर कई खास एआई फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।

Before image
सेल्फी
After image
एआई स्केच

रही बात ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसमें आपको वन यूआई 6.1.1 देखने को मिलेगा। फोन में आपको 48 एप्स प्रीलोडेड मिलेंगे। वहीं 6 थर्ड पार्टी ऐप्स दिए गए हैं। ओएस की सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें 7 साल का आपको सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा जो कि किसी भी एंड्रॉयड फोन से बहुत ज्यादा है।

कैमरा

Samsung Galaxy Z Flip 6 में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा  50एम का है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का दिया गया है जो अल्ट्रावाइड लेंस है। हालांकि पुराने मॉडल से इस बार कंपनी ने मेन कैमरे को अपग्रेड किया है पहले सिर्फ 12 एमपी का था जिसे अब 50 एमपी का कर दिया गया है।

ऐसे में पिक्चर क्वालिटी में आपको सुधार तो देखने जरूर मिलेगा। पहले यह कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से यह डिटेल कैप्चर करता है। वहीं अच्छी बात यह कह सकते हैं कि अगर दूसरे फ्लिप फोन से इसकी तुलना करें तो इसकी फोटो न सिर्फ वाइड यानी कि ज्यादा एरिया कैप्चर कर रहा था बल्कि कलर टोन भी काफी बेहतर थे।

Before image
लॉन्ग शॉट
After image
वाइड एंगल

फोन में आपको पोर्ट्रेट और नाइट मोड जैसे भी ऑप्शन मिलते हैं। पोर्ट्रेट मोड में फोन की तस्वीर अच्छी मिली और स्क्रीन टोन को अच्छे से कैप्चर कर रहा था लेकिन कट-आउट में अब भी सुधार की काफी गुंजाइश है। रही बात नाइट मोड की तो अच्छी है लेकिन 50 एमपी कैमरे को लेकर जो आशा आप करते हैं उसमें यह थोड़ा पीछे रह जाता है।

Before image
लो लाइट
After image
लो लाइट फ्लैश के साथ

सेल्फी के लिए इसमें 10 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इससे भी आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते। हालांकि यहां भी स्किन टोन काफी बेहतर कहा जा सकता है लेकिन इसमें डिटेलिंग ज्यादा नहीं मिलेगी।

कैमरे के साथ आपको एआई इरेजर और लाइव ट्रांसलेट जैसे एआई फीचर भी मिलते हैं जो काफी बेहतर हैं।

बैटरी

फ्लिप फोन की बैटरी को लेकर यूजर्स को काफी शिकायत रहती है। परंतु इस बार कंपनी ने समस्या को थोड़ी कम करने की कोशिश जरूर की है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 6 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की वायर चार्जिंग और 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। हालांकि अब 200 वॉट से भी ज्यादा के चार्जिंग वाले फोन आ गए हैं लेकिन अब भी सैमसंग 25 वॉट ही दे रहा है यह थोड़ी कमी तो जरूर कही जाएगी। रही बात चार्जिंग स्पीड की तो बता दूं कि हमारे टेस्ट में यह फोन 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 77 मिनट का समय लगा।

फोन मॉडलसैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 6मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा
बैटरी कैपेसिटी40004000
वायर चार्जिंंग25W45W
वायरलेस चार्जिंग15W15W
20-100% चार्जिंग टाइम (मिनट)7745
चार्जिंग शुरु करने का समय11:33 / 12:5012:24 / 13:12

वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो पीसी मार्क पर यह फोन 9 घंटा 2 मिनट तक चला जो कि ठीक-ठाक कहा जाएगा। परंतु हमारे डेली यूज में साधारण उपयोग के दौरान यह फोन एक दिन आराम से निकाल रहा था। सबसे अच्छी बात यह थी कि छोटे-मोटे मैसेज और नोटिफिकेशन के लिए पूरी स्क्रीन ऑन नहीं करना होता है। ऐसे में बैटरी की काफी बचत हो जाती है।

निष्कर्ष

फोन के बारे में सबकुछ जानने के बाद बारी आती है इसके अंतिम निर्णय की तो बता दूं कि इस बार Samsung Galaxy Z Flip 6 की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये है। इस बार फोन का प्राइस थोड़ा ऊंचा रखा गया है।पहली बार फ्लिप की शुरुआती कीमत एक लाख से ज्यादा की है। ऐसे में कह सकते हैं कि फोन थोड़ा महंगा है। परंतु यह भी कहना होगा कि भारतीय बाजार में उपलब्ध सभी फ्लिप फोन से यह पावरफुल है।

जैसा कि देखा गया है कि फ्लिप फोन मुख्य रूप से लोग स्टाइल के लिए लेते हैं और उस मामले में यह डिवाइस कहीं बेहतर ठहरता है। साथ ही बात कैमरे की हो या फिर डिजाइन की यह अपने प्रतियोगियों से कहीं आगे नजर आता है। ऐसे में यही कहूंगा कि यदि आप स्टाइलिश फ्लिप फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो Samsung Galaxy Z Flip 6 को देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here