Samsung Galaxy Z Flip 7, Fold 7 के मेमोरी ऑप्शन, चिपसेट और डिस्प्ले डिटेल लॉन्च से पहले हुए लीक

Join Us icon
Highlights

  • Samsung Galaxy Z Fold 7 Snapdragon 8 Elite SoC से लैस हो सकता है।
  • इस फोन में 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Fold 7 में 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज आप्शन मिल सकता है।

Samsung ने हाल ही में अपनी Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की है और अब कंपनी का फोकस बजट और मिड-रेंज मॉडल के साथ ही अपनी अगली पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोंस Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 पर शिफ्ट हो गया है। ताजा लीक में इन मोबाइल्स के चिपसेट, डिस्प्ले और मेमोरी ऑप्शंस से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 मेमोरी ऑप्शंस

  • टिपस्टर PandaFlashPro के मुताबिक, Galaxy Z Fold 7 को 12GB RAM और 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • Galaxy Z Flip 7 में भी 12GB RAM मिलेगी लेकिन यह 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा।
  • पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 में भी यही मेमोरी ऑप्शंस थे, जिससे साफ होता है कि Samsung अपने प्रीमियम फोल्डेबल लाइनअप में कोई बड़ा बदलाव नहीं कर रहा है।
  • लीक्स के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 को Snapdragon 8 Elite SoC के साथ पेश किया जाएगा, जो दुनियाभर के सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगा। यह वही प्रोसेसर है जो हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज में भी देखने को मिला है। तुलना करें तो, पिछले साल Galaxy Z Fold 6 को Snapdragon 8 Gen 3 के साथ लॉन्च किया गया था।
  • यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टिपस्टर ने उल्लेख किया है कि स्नैपड्रैगन चिपसेट फिलहाल केवल गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 पर मौजूद होगा और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 के चिपसेट का कोई उल्लेख नहीं है।
  • एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 एक्सिनोस 2500 के साथ आएगा। यह वही चिपसेट है जिसे शुरू में कुछ क्षेत्रों में गैलेक्सी एस25/एस25+ में दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन संभवतः कम आउटपुट की समस्या के कारण इसे वापस ले लिया गया था।

Samsung Galaxy Z Fold 6

  • मेमोरी विकल्पों के अलावा टिपस्टर ने यह भी बताया कि गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के डिस्प्ले में 2,600nits की पीक ब्राइटनेस होगी, जो गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के समान है।
  • फोन में गैलेक्सी S25 के प्रोस्केलर फीचर को सपोर्ट करने की भी बात कही गई है, जो नाम के अनुसार डिवाइस पर मौजूद कंटेंट के रिजॉल्यूशन को बढ़ाएगा।

गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और फ्लिप 7 के बारे में अभी यही सब जानकारी मिली है, लेकिन हाल ही में इसके कैमरे के बारे में जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फ्रंट में 10MP का लेंस हो सकता है। यह पिछले साल के गैलेक्सी Z फ्लिप 6 जैसा ही सेटअप है।

लीक कीमतों की बात करें तो, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 की कीमत भारत सहित विभिन्न बाजारों में उनके पूर्व मॉडल के समान ही बताई जा रही है। संदर्भ के लिए, गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को भारत में 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था जबकि Z फ्लिप 6 की कीमत 1,09,999 रुपये थी। गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE की भी खबरें हैं, जो थोड़ा सस्ता हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here