Samsung Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन कम कीमत में अगस्त में हो सकता है लॉन्च, बदल जाएगा स्मार्टफोन बाजार

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/Samsung-Galaxy-Z-Flip-3.jpg

Samsung के अपकमिंग फ्लिप फोन Samsung Galaxy Z Flip3 को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह स्मार्टफोन इस साल कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold3 के साथ जुलाई या अगस्त में लॉन्च हो सकता है। अब एक नई लीक रिपोर्ट में Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन के अगस्त महीने में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है। इस लीक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के अफोर्डेबल कीमत में पेश किए जाने का भी दावा किया है। यह जानकारी पॉपुलर टिप्सटर Tron ने शेयर की है। उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Z Flip3 अगस्त महीने की 3 तारीख को पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको उनके द्वारा इस स्मार्टफोन के लेकर शेयर की कई सभी जानकारी बता रहे हैं।

Tron की ट्वीट के मुताबिक सैमसंग Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन को इस साल अगस्त में पेश किया जा सकता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पिछले साल क्वालकॉम के Snapdragon 865+ चिपसेट के साथ पेश किए गए Galaxy Z Flip 5G स्मार्टफोन के मुकाबले कम कीमत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग ने पिछले साल Galaxy Z Flip 5G ka 1,499 डॉलर की कीमत में पेश किया था। टिपस्टर का दावा है अपकमिंग Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन को 999 या 1,099 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung ला रहा कमाल की कैमरा टेक्नोलॉजी, Galaxy S22 Ultra से फोटोग्राफी में मिलेगा DSLR जैसा मजा

हाल में ही सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन के रैंडर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हुई थीं। इस स्मार्टफोन के डिजाइन रैंडर Galaxy Z Flip3 के कथित लीक प्रोमो वीडियो के जरिए सामने आए थे। इस स्मार्टफोन को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ग्रे, पर्पल, ग्रीन, ब्लैक, बेश, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Exclusive : ASUS ZenFone 8 Flip और ZenFone 8 के स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स लॉन्च से पहले हुए लीक

Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन के एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें तो यह पहले से बड़ा होगा। जो रियर कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले का साइज 1.83 इंच है। सैमसंग के इस फोन में दिया रियर कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया है। Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन की मेन डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ आ सकती है जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

अपकमिंग Galaxy Z Flip3 स्मार्टफोन में कंपनी नया Armor Frame और Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दे सकती है। फिलहाल सैमसंग के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। हालांकि यह जरूर कहा जा रहा है कि इस फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर नहीं दिया जाएगा। रूमर्स हैं कि यह फोन 128 GB और 256 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।