1 लाख से ज्यादा प्री-बुकिंग हासिल कर Samsung Foldable Phones ने बना डाला खास रिकॉर्ड, देखें कीमत

Join Us icon

Samsung फैंस के लिए बीता महीना बेहद ही शानदार रहा है। कंपनी ने अपने Foldable Smartphone Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 को पेश करते हुए एक ओर जहां अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया है वहीं गैलेक्सी मोबाइल पसंद करने वाले लोगों को नया तोहफा भी दिया है। प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च हुए ये फोल्डेबल सैमसंग फोन इंडिया में जबरदस्त पसंद किए जा रहे हैं। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन स्मार्टफोंस की प्री-बुकिंग ही 1 लाख (100k+ pre-bookings) का आंकड़ा पार कर गई है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 पिछले महीने अगस्त के दूसरे सप्ताह में ऑफिशियल होने के साथ ही इंडिया में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए थे। इन दोनों फोल्डेबल डिवाईस के सभी वेरिएंट्स कंपनी द्वारा वेबसाइट पर बुकिंग के लिए लिस्ट कर दिए गए थे तथा गत 1 सितंबर को Foldable Smartphone pre-bookings बंद हो गई थी। लेकिन इन 3 हफ्तों के बीच ही इन दोनों फोंस ने मिलाकर 1 लाख प्री-बुकिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि इससे पहले कभी भी किसी सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड फोंस की इतनी भारी मात्रा में प्री-बुकिंग नहीं हुई है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 and Galaxy Z Fold 4 pre booking starts india launch price offer foldable phone

Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड4 स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में एंट्री ली है। ये तीनों मॉडल 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करते हैं। इन वेरिएंट में क्रमशः 256 जीबी स्टोरेज, 512 जीबी स्टोरेज और 1 टीबी स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 and Z Flip4 1 lakh Pre-bookings in india Foldable Smartphone Record

Samsung Galaxy Z Fold 4 12GB RAM + 256GB Storage = 1,54,999
Samsung Galaxy Z Fold 4 12GB RAM + 512GB Storage = 1,64,999
Samsung Galaxy Z Fold 4 12GB RAM + 1TB Storage = 1,84,999

Samsung Galaxy Z Fold 4 की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy Z Flip 4 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप4 इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इस फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि एक अलग से Samsung Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition भी भारतीय बाजार में उतारा गया है जो ग्लास कलर में आता है।

Samsung Galaxy Z Flip4 and Galaxy Z Fold4 launched india price specifications sale offer

Samsung Galaxy Z Flip 4 8GB RAM + 128GB Storage = 89,999
Samsung Galaxy Z Flip 4 12GB RAM + 256GB Storage = 94,999
Samsung Galaxy Z Flip 4 Bespoke Edition = 97,999

Samsung Galaxy Z Flip 4 की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए यहां क्लिक करें

Samsung Galaxy Z Fold 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here