Samsung Galaxy Z Fold 4 के लिए S Pen स्टायलस का मास प्रोडक्शन हुआ शुरू, अगस्त में हो सकता है लॉन्च

अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 4 फोन का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S22 सीरीज वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Join Us icon
samsung-galaxy-z-fold-3-review in hindi

Samsung को लेकर खबर है कि वह Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। सैमसंग का अपकमिंग Galaxy Z Flip 4 को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung के इस फोन को लेकर लेटेस्ट खबर है कि नए फोल्डेबल फोन के S Pen स्टायलस का मास प्रोडक्शन एशिया और यूरोप में शुरू हो गया है। इसके साथ ही अटकलें है कि Galaxy Z Fold 4 पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जिसमें स्टायलस स्टोर करने के लिए स्लॉट दिया जाएगा। इससे पहले Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में सैमसंग के S Pen Pro और S Pen Fold Edition स्टायलस को सपोर्ट दिया गया था।

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने बताया है कि सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 के लिए एस पेन का मास प्रोडक्शन शुरु कर दिया है। फिलहाल यह प्रोडक्शन यूरोप और एशिया में किया जा रहा है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए S Pen का कौन सा मॉडल कॉम्पेटेबल होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 4 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं। सैमसंग का यह फोन 3X ऑप्टिकल जूम वाले 10MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर से लैस होगा। इसके साथ ही सैमसंग Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में 2X ऑप्टिकल जूम वाला 12MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया था। अपकमिंग फोल्डेबल फोन में रियर कैमरा सेटअप में Galaxy S22 सीरीज वाला 50MP सेंसर और 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M53 5G के इंडिया लॉन्च से पहले लीक हुए स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स, जानें क्या होगी कीमत

Galaxy Z Fold स्मार्टफोन में नया और इंप्रूव हिंज दिए जाएंगे। लीक रिपोर्ट्स की माने तो यह फोन सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में सिंगल हिंज डिजाइन दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के अन्य मूविंग पार्ट्स इंप्रूव ड्यूरेबिलिटी के साथ आते हैं। इसके साथ ही नए हिंज के चलते सैमसंग का यह फोन पिछले साल के मुक़ाबले हल्का और पतला हो सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO A55s 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ चीन में हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here