
Samsung अपने सातवीं पीढ़ी के फोल्डेबल फोन इस साल के दूसरे हाफ में लॉन्च कर सकता है। पूर्व लीक में Galaxy Z Fold 7 में कुछ बड़े अपग्रेड्स का संकेत दिया गया था। हाल ही में यह फोन CAD-बेस्ड लीक रेंडर्स में भी देखा गया था, जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हुआ था। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Galaxy Z Fold 7 का मेन कैमरा लगभग तीन साल बाद एक बड़ा अपग्रेड पाने वाला है। इससे यह डिवाइस Galaxy S25 Ultra और इसके पिछले मॉडल्स के बराबर आ सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 में मिल सकता है 200MP प्राइमरी सेंसर
- डच न्यूज पोर्टल GalaxyClub की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP का मेन सेंसर दिया जाएगा।
- यह एक बड़ा अपग्रेड होगा क्योंकि Galaxy Z Fold 4 और इसके बाद के मॉडल्स में सिर्फ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया था।
- हालांकि, बाकी कैमरा सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसमें 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 10MP टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। लेकिन मेन कैमरा में यह बदलाव फोटोग्राफी परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बना सकता है।
- गौरतलब है कि Galaxy Z Fold Special Edition, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था में भी 200MP कैमरा सेंसर था, लेकिन यह डिवाइस केवल कोरिया और चीन तक सीमित रहा है।
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आगामी फोल्डेबल फोन में बेहतर अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेंसर होगा, हालांकि इसके सटीक स्पेक्स अभी स्पष्ट नहीं हैं।
- फिलहाल उपलब्ध Samsung Galaxy Z Fold 6 में 10MP का कवर स्क्रीन कैमरा, 4MP का इंटरनल डिस्प्ले के अंदर एंबेडेड कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 के बारे में अब तक हम जो जानते हैं:
लीक हुए रेंडर्स के अनुसार, Galaxy Z Fold 7 का डिजाइन अपने पूर्ववर्ती की तरह ही है, लेकिन यह पहले की तुलना में काफी पतला दिखाई देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस फोल्ड होने पर 9.5mm और ओपन होने पर 4.5mm मोटाई का होगा।
- संभावित स्पेसिफिकेशंस
- 8.2-इंच का बड़ा इंटरनल डिस्प्ले
- 6.5-इंच का बाहरी डिस्प्ले
- Snapdragon 8 Elite चिपसेट
- कम नज़र आने वाला डिस्प्ले क्रीज
- स्मूथ हिंग मैकेनिज़म
- बड़ा VC कूलिंग सिस्टम
- अपडेटेड स्पीकर सिस्टम
Samsung Galaxy Z Fold 7 के Z Flip 7 के साथ इस साल जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका पूर्व मॉडल Galaxy Z Fold 6, पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,64,999 थी।