
Samsung पिछले कुछ सालों से मोबाइल फ़ोन्स के लिए शानदार कैमरा सेंसर बना रहे हैं। सैमसंग ने सबसे पहले 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर पेश किया था। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफ़ोन के लिए 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर को पेश किया है। लेटेस्ट ख़बरों की माने तो सैमसंग अब शानदार 576MP सेंसर वाले कैमरा लेंस पर काम कर रहा जिसे 600MP मार्केटिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
जैसा कि हमने बताया सैमसंग ने सबसे पहले 108 मेगापिक्सल कैमरा को लॉन्च किया था। यह कैमरा सेंसर आज कई सारे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि सैमसंग अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में इस 108 मेगापिक्सल कैमरा को यूज करता है। इसके साथ ही हाल में कंपनी ने कुछ दिनों पहले दुनिया का पहला 200MP कैमरा सेंसर लॉन्च किया है। सैमसंग का यह कैमरा Samsung ISOCELL HP1 के नाम से पेश किया गया है। इसके साथ ही सैमसंग ने डुअल पिक्सल प्रो टेक्नोलॉजी के साथ 50MP सेंसर पेश किया है, जो कि ऑल डायरेक्शनल फ़ोकस के साथ पेश किया है।
Samsung का 600MP कैमरा 2025 में होगा लॉन्च
सैमसंग 600 मेगापिक्सल कैमरे पर फिलहाल काम कर रहा है। माना जा रहा है कि यह 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के 576 मेगापिक्सल कैमरा के बारे में SEMI यूरोप समिट में जानकारी मिली है। Samsung Electronics के ऑटोमोटिव सेंसर के सीनियर वीपी ने इस समिट में कंपनी की पिक्सल स्केल डाउन ट्रेंड को शो किया। इससे पता चलता है कि सैमसंग की प्लानिंग है कि 2025 में कंपनी 576 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लॉन्च करेगी।
सैमसंग के 576MP सेंसर की बात करें सैमसंग इस कैमरा सेंसर को स्मार्टफोन के लिए तैयार नहीं कर रहा है। कंपनी इस कैमरा सेंसर को ओटोमोबाइल्स के साथ ड्रोन, मेडिकल इक्यूपमेंट और IoT डिवाइसेस पर इस्तेमाल करेगा। हालांकि, संभावना है कि भविष्य में सैमसंग स्मार्टफोन पर 576MP कैमरा सेंसर का उपयोग किया जा सकता है। सैमसंग के 576 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से क्लिक की गई फ़ोटो अल्ट्रा हाई रेजलूशन की वाली होंगी। यह भी पढ़ें : Infinix कर रहा धमाके की तैयारी, कम कीमत में लॉन्च करेगा 108MP और 5x जूम वाला स्मार्टफोन
सैमसंग अपनी पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी को इंप्रूवमेंट कर रहा है, जो कि 576MP सेंसर में पेश किया जा सकता है जो कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जा सकती है। सैमसंग के इस कैमरा सेंसर के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 0.8µm पिक्सल और 1/0.57″ का बड़ा सेंसर दिया जा सकता है। अगर यह कैमरा सेंसर स्मार्टफोन में दिया जाता है कि तो बड़ा कैमरा बंप दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo X70, Vivo X70 Pro, Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां



















