25,999 रुपये वाला यह फोन मिल रहा है 20 हजार से भी कम में! साथ में 30W Charger Free, जानें Holi Offer

Join Us icon

ऑनर कंपनी ने अपने नए और पावरफुल स्मार्टफोन HONOR X9b पर जबरदस्त डील पेश की है। होली के मौके पर कंपनी बड़ा ही शानदार ऑफर लेकर आई है जिसके तहत 25,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ यह मोबाइल फोन सिर्फ 19,999 रुपये में पाया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस बड़े बेनिफिट के साथ ही कंपनी फोन खरीदने पर Fast Charger और Protect Plan भी फ्री दे रही है।

HONOR X9b Holi Offer

ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 25,999 रुपये है। होली फेस्टिवल के मौके पर कंपनी इस मोबाइल परचेज पर कुल 6,000 रुपये का फायदा दे रही है। कंपनी की ओर से 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट तथा 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा यह मोबाइल 6-Month No Cost EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

बैंक ऑफर

HONOR X9b को खरीदने के दौरान अगर यूजर SBI Bank Credit Card यूजर करते हैं तो 3 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC तथा ICICI बैंक के Credit व ATM Card दोनों पर भी कंपनी ग्राहकों को 3,000 रुपये की छूट दे रही है।

एक्स्ट्रा बेनिफिट

ऑनर एक्स9बी खरीदने के दौरान यदि आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज में देते हैं तो उसकी कुल वैल्यू के उपर अतिरिक्त 3,000 रुपये भी प्राप्त होंगे। फोन परचेज करने पर कंपनी की ओर से 699 रुपये की कीमत वाला 30W Charger भी मुफ्त दिया जा रहा है। इसके अलावा मोबाइल यूजर Free Honor Protect Plan भी पाएंगे। सभी तरह के ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदने पर उपरोक्त फायदे पा सकते हैं।

HONOR X9b ईमेज

HONOR X9b स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 8GB Honor RAM Turbo
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 108MP Rear Camera
  • 35W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले: ऑनर एक्स9बी में 1.5के रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग व 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर: HONOR X9b एंडरॉयड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर चलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट ​दिय गया है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 710 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए HONOR X9b 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए ऑनर एक्स9बी स्मार्टफोन में 5,800एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स: HONOR X9b में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 जीपीएस, सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here