Honor Choise Watch रिव्यू: शानदार डिस्प्ले और लुक वाली स्मार्टवॉच

Join Us icon

Honor ने पिछले माह इंडिया में Wearable कैटेगरी के अंदर Honor Choice smartwatch को पेश किया था। इस वॉच को कंपनी ने 6,499 रुपये में उतारा था। पहली नजर में ही वॉच ने दिल जीत लिया, क्योंकि इसका लुक व डिजाइन काफी अट्रैक्टिव है। वहीं, यह एक ऐसी मिड-रेंज एंडरॉयड स्मार्टवॉच है, जिसमें कई इंप्रेसिव फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- फिटनेस, हेल्थ, ब्लूटूथ कॉलिंग, Spo2, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रेकिंग आदि।अगर आप इस वॉच को खरीदने की सोच रहे हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आगे हमारे रिव्यू को पढ़ सकते हैं।

हमने लगभग दो हफ्ते Honor Choice smartwatch को यूज किया। इसलिए इस्तेमाल के दौरान हमारा जो अनुभव रहा उसे रिव्यू के रूप में आगे पेश कर रहे हैं। शुरू करने से पहले आपको बता दें कि हमारे पास यह वॉच ब्लैक कलर ऑप्शन में आई थी। वहीं, ब्लैक कलर के अलावा वॉच व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

डिजाइन

सबसे पहले जिस बात ने हमें इस वॉच की तरफ अट्रैक्ट किया वह था इसका डिजाइन। स्मार्टवॉच मजबूत दिखती है और इसमें एक बड़ा रेक्टेंगुलर डायल है, जो इसकी प्रीमियम गुणवत्ता को दिखाता है। रेक्टेंगुलर डायल का आकार उन लोगों को काफी पसंद आएगा, जो आमतौर पर बड़े डायल वाली वॉच पहनना पसंद करते हैं। हालांकि इसका बड़ा डायल होने के बाद भी इसका वजन काफी हल्का है, जिससे यह पूरे दिन पहनने पर भी आपकी कलाई पर कोई नुकसान या स्किन पर निशान नहीं पहुंचाती है।

अगर बात करें इस वॉच की स्ट्रैप की तो यह एप्पल वॉच के समान दिखाई देती है। इसमें दिए गए स्ट्रैप काफी अच्छी क्वालिटी की हैं। हालांकि स्किन पर कोई नुकसान न हो इसके लिए आपको हमेशा गीले हाथों को साफ करके ही वॉच पहननी चाहिए। इसके अलावा, यह वॉटर रेजिस्टेंट है, जो इसे पानी की छींटों और कसरत के दौरान आने वाले पसीने से सुरक्षा प्रदान करती है।

डिस्प्ले

स्क्रीन की बात करें तो इसमें 1.95 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ऑनर चॉइस वॉच की डिस्प्ले क्वालिटी ने भी मुझे काफी प्रभावित किया। यह काफी प्रीमियम डिस्प्ले का फील कराती है। वहीं सीधे सूर्य की रोशनी में भी डिस्प्ले में देखना काफी आसान होता है।

हालांकि, इसमें ब्राइटनेस को मैनुअली एडस्ट करना होता है। इसका मतलब है कि मुझे कभी-कभी धीमी रोशनी में या आधी रात को घड़ी का उपयोग करते समय थोड़ी परेशानी होती है। लेकिन अगर इस बात को छोड़ दें तो कुल मिलाकर इस वॉच की डिस्प्ले शानदार है।

परफॉर्मेंस

आइए अब बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस की जो किसी भी वॉच खरीदने वाले के लिए जरूर होती है। इस Honor smartwatch को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Honor Health नाम की ऐप को डाउनलोड करना होगा। मैंने इस वॉच को अपने गूगल पिक्सल 8 के साथ यूज किया, जिसमें ऐप डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं हुई। ऐप को डाउनलोड करना और उसे पूरे सेट करने में मुझे 15 मिनट तक का समय लगा।

अक्सर मैं स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का यूज काफी कम करता हूं, लेकिन इस वॉच की ब्लूटूथ कॉलिंग से मैं प्रभावित हूं। कनेक्शन और ऑडियो काफी क्लियर आते हैं। इसकी ब्लूटूथ कॉलिंग को चेक करने के लिए मैंने एक दिन फोन पर आने वाले सभी कॉल वॉच से पीक किए, जिस दौरान मुझे बात करने में कोई समस्या नहीं आई। सबसे अच्छी बात है कि वॉच केवल ब्लूटूथ कॉलिंग के माध्यम से कनेक्ट होता है, जब मैं इसे सिलेक्ट करता हूं।

ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा इस वॉच की खास बात है कि आप अपने फोन में मौजूद तस्वीरों को भी इस वॉच के फेस के तौर पर यूज कर सकते हैं। अगर आपको ऐप में दिए गए वॉच फेस पसंद नहीं आती है तो अपने फोन की गैलेरी में मौजूद कोई भी पसंद की तस्वीर को आप अपना वॉच फेस बना सकते हैं जो कि काफी आसान है। वहीं, फोन में जो क्वालिटी आपको फोटो की मिलती है, वही आपको वॉच के फेस पर फोटो की मिलेगी।

कुल मिलाकर, ऑनर स्मार्टवॉच अपनी कीमत और परफॉर्मेंस से प्रभावित करती है। हालांकि इसमें छोटी-मोटी समस्याएं भी हैं, जैसे कभी-कभार सिंकिंग में इशू आना आदि। इसके अलावा, Heart rate monitoring, Blood oxygen monitoring, Blood pressure monitor, Sleep monitoring, Activity tracker आदि अच्छे से काम करते हैं।

लंबी बैटरी लाइफ

ऑनर चॉइस वॉच लंबी बैटरी लाइफ के मामले में आपको निराश नहीं करेगी। यह केवल 2 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाती है। चार्ज होने के बाद हमने लगातार इस वॉच को लगभग 3-4 दिनों तक यूज किया यानी आपको दिन में घड़ी की बैटरी खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी।

निष्कर्ष

यदि आप एक प्रीमियम एंडरॉयड स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, तो ऑनर चॉइस वॉच निश्चित रूप से आपके लिए है। इसका शानदार डिजाइन, ठोस बिल्ड क्वालिटी, जबरदस्त डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस है। हालांकि इसका प्राइस आपको थोड़ा ज्यादा लग सकता है, क्योंकि अक्सर वॉच के लिए ग्राहक 4-5 हजार रुपये तक ही खर्च करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here