स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर वाला पहला फोन हो सकता है Moto E7 Plus, लॉन्च जल्द

91मोबाइल्स ने पिछले महीने यानी जुलाई में Motorola के आगामी स्मार्टफोन Moto E7 Plus की लाइव इमेज को अपनी वेबसाइट पर शेयर किया था, जिसमें लॉन्च से पहले ही मोटो ई7 प्लस की लुक व डिजाइन की जानकारी मिली थी। इसके अलावा मोटो ई7 प्लस को गीकबेंच डाटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था, जिसमे इसकी कुछ खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली थी। वहीं, अब एक नया लीक इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें मोटोरोला के आगामी डिवाइस की कई खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं। आई आगे अपकमिंग मोटोरोला मोटो ई7 प्लस स्मार्टफोन के नए लीक में सामने आए स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
इस नई लीक को टिपस्टर इवान ब्लास ने शेयर किया है। Blass ने एक तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें डिवाइस के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। मोटोरोला मोटो ई7 प्लस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। प्रोसेसर को 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि मोटोरोला मोटो ई7 प्लस अधिक मेमोरी वेरिएंट में भी आएगा। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ सामने आया नया Motorola फोन, डिफरेंट होगा कैमरा सेटअप
डिवाइस की बैटरी की बात करें तो मोटोरोला मोटो ई7 प्लस एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी को स्पोर्ट करेगा, जो कंपनी के अनुसार एक दिन तक चलेगी। यह स्पष्ट नहीं है कि मोटोरोला मोटो ई7 प्लस में किसी प्रकार की फास्ट चार्जिंग होगी या नहीं। इसके अलावा मोटो ई7 प्लस नए एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
कैमरा
डिवाइस के कैमरा की बात करें तो मोटोरोला मोटो ई 7 प्लस में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48 एमपी + एक अज्ञात रिज़ॉल्यूशन कैमरा होगा। डिवाइस में नाइट विजन के लिए सपोर्ट भी होगा। गीकबेंच टेस्ट में मोटोरोला मोटो ई 7 प्लस सिंगल-कोर टेस्ट में 1,152 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,373 स्कोर हासिल करने में कामयाब रहा था। इसे भी पढ़ें: Moto G9 Plus वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 4,700mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च
डिजाइन
Moto E7 Plus की लुक और डिजाईन की बात करें तो रेंडर ईमेज से यह साफ हो गया था कि मोटोरोला का नया फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन का डिजाईन स्लीम होगा तथा चारों किनारें बेजल लेस होंगे। उम्मीद है कि मोटो ई7 प्लस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो अधिक होगा। मोबाइल के दाएं पैनल वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यह राउंड ऐज वाले ग्लॉस पर बना हुआ है। फोटो में फोन का रियर पैनल दिखने में काफी शाइनी नज़र आ रहा है।
मोटो ई7 प्लस का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में दिया गया है। यहां एक कैमरा सेंसर सबसे उपर अलग से लगा हुआ है तथा नीचे बनी रिंग में दो अन्य सेंसर फिट है। इन सेंसर्स के बीच में एलईडी फ्लैश लगाई गई है। फोन के बैक पैनल पर Moto का लोगो लगा हुआ है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड है। Moto E7 Plus के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके साईड में स्पीकर ग्रिल दिया गया है।