
अपने ताकतवर कैमरे के लिए चर्चा में बनी रही स्मार्टफोन कंपनी सोनी ने स्पीड सेंसिंग फ़ीचर से लैस मोशन आई कैमरे वाला स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम आज भारत में लॉन्च कर दिया है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम 4के एचडीआर डिसप्ले से लैस विश्व का पहला स्मार्टफोन है, जो भारत में 59,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
चार नये मोटो मोड्स के साथ मोटो ज़ेड2 प्ले लॉन्च, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सोनी द्वारा पेश किए गए इन फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका स्पीड सेंसिंग फ़ीचर से लैस मोशन आई कैमरा है। इस फोन का कैमरा विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन कैमरा है जो एक सेकेंड में 960 फ्रेम कैप्चर करने की क्षमता रखता है। यह कैमरा रियल टाईम वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ इसी फ्रेमरेट पर स्लो मोशन वीडियो बनाने में भी सक्षम है।
एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में डुअल फ्लैश के साथ मोशन आई सेंसर से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सेल्फी के लिए फोन में फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन विश्व की पहली 4के एचडीआर डिसप्ले के साथ 5.5-इंच की स्क्रीन पर पेश किया है जो गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टिड है।
इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 पर पेश किया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रिनो 540जीपीयू भी मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
8जीबी रैम, 23-एमपी डुअल कैमरे और बॉर्डरलैस डिजाईन पर नुबिया ने उतारा धाकड़ फोन
आईपी68 सर्टिफाइड होने के साथ ही यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फ़ीचर्स से लैस है। कंपनी के दावेनुसार फोन का एलटीई सपोर्ट 1गीगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड देने में सक्षम है। वहीं पावर बैकअप के इसमें क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 3,230एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 2जून से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर बुकिंग के लिए लिस्ट किया जाएगा जो 11 तारीख से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।




















