
मोबाईल वर्ल्ड काग्रेंस में सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ में बेहतरीन फोन पेश किए थे। इन्हीं में से एक्सपीरिया एक्सजेड एस स्मार्टफोन अब कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया जा रहा है। एक्सपीरिया एक्सजेड का ही दूसरा वर्जन एक्सपीरिया एक्सजेड एस सोनी द्वारा आगामी 4 अप्रैल को ईवेंट के जरिये भारत में पेश किया जाएगा।
कंपनी द्वारा यह फोन कितनी कीमत पर तथा किस माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इस बात की जानकारी लॉन्च के दौरान ही प्राप्त होगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सोनी द्वारा एक्सपीरिया एक्सजेड एस ब्लैक, आइस ब्लू तथा वार्म सिल्वर कलर में आॅनलाइन तथा आॅफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर पेश किया जा सकता है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड एस के स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो कंपनी ने इसे 5.2-इंच की फुलएचडी ट्राईल्युमिनियस डिसप्ले पर पेश किया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर काम करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 510 एड्रिनो जीपीयू दिया गया है।
कल लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8, जानें कैसे देखें लॉन्च ईवेंट लाईव
इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम के साथ 32जीबी तथा 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-एक्सिस ओआईएस साथ 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
लॉन्च से पहले जानें सैमसंग गैलेक्सी एस8 के 8 शानदार फीचर्स
बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है। सोनी की ओर से यह फोन 4 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जा रहा है तथा लॉन्च ईवेंट के दौरान की फोन की कीमत का खुलासा किया जाएगा।



















