कॉमेडी से भरपूर हैं OTT पर मौजूद साउथ की ये फिल्में, देखने के बाद नहीं रोक पाएंगे हंसी

Join Us icon
south indian hindi dubbed comedy movies list

साउथ इंडियन फिल्मों (South Indian Movies) के प्रति लोगों की रूचि दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है। खासकर हिंदी दर्शकों को हिंदी में डब्ड (Hindi Dubbed South Movies) साउथ की फिल्में काफी लुभा रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण साउथ फिल्मों की अलग स्टोरीलाइन और इसमें दिखाए गए एक्शन सीन को माना जा सकता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि साउथ की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो कॉमेडी से भरपूर हैं। अगर आप बॉलिवुड और हॉलिवुड की फिल्मों को देखकर खूब हंसे हैं तो जनाब आपको एक बार दक्षिण भारत (South Hindi Comedy Film) में बनी कुछ कॉमेडी फिल्में को जरूर देखना चाहिए। ये फिल्में हिंदी में भी डब हो चुकी हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आगे हमने कुछ ऐसी ही बेस्ट 5 कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट साझा की है।

South Hindi Dubbed Comedy Film

  • Dangerous Khiladi
  • Brand babu
  • Amar Akbar Anthony
  • Minnal Murali
  • Chal Mohan Ranga (A Aa 2)

Dangerous Khiladi

allu-arjun-dangerous-khiladi

नाम से तो यह एक एक्शन फिल्म लग रही है। लेकिन, आपको इस फिल्म में कॉमिडी की कमी बिल्कुल महसूस नहीं होगी। दरअसल, यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म जो कि 2012 में आई थी। अगर आप कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अल्लू अर्जुन की Dangerous Khiladi जरूर पसंद आएगी। यह फिल्म भी आपको हिंदी में मिल जाएगी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में MX Player और YouTube चैनल Goldmines पर देख सकते हैं। फिल्म में अल्लू अर्जन के अलावा Sonu Sood और Ileana D’Cruz अहम भुमिका में हैं। इसे भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को जरूर दिखाएं ये 10 Kids film और Online Movies, मनोरंजन के साथ मिलेगी अच्छी सीख

Brand babu

brand-babu-movie-comedy

Brand Babu एक Telugu फिल्म है, जिसमें Sumanth Shailendra, Eesha Rebba और Poojitha जैसे मुख्य अभिनेता व अभिनेत्री हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी मूवी है, जिसे हिंदी में सोनी लिव पर फ्री में देखा जा सकता है। कहानी डायमंड बाबू (सुमंत शैलेंद्र) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अमीर और ब्रांड के प्रति जागरूक व्यक्ति है, जिसके पास घर पर केवल शानदार ब्रांडेड आइटम हैं और उसका उपयोग करते हैं।

Amar Akbar Anthony

best South Movies hindi on netflix amazon prime zee5 OTT

फिल्म का नाम सुनते ही आपको लगा होगा कि यह तो 1977 में आई अमिताब बच्चन की फिल्म है। लेकिन, हम आपको बता दें कि Amar Akbar Anthony नाम की फिल्म साउथ अभिनेता रवि तेजा की भी फिल्म है जिसमें अकेले रवि ही तीन किरदार निभा रहे हैं। वहीं, मजेदार बात यह कि फिल्म का नाम भले ही बॉलीवुड की फिल्म वाला है। लेकिन, कहानी बिल्कुल अलग है। फिल्म को SonyLIV पर हिंदी में देखा जा सकता है। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें रवि तेजा एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं और वह कभी अमर तो कभी अकबर और कभी मार्क एंथोनी बन जाते हैं। इसे भी पढ़ें: Panchayat की सीधी-सादी रिंकी रियल लाइफ में हैं बेहद स्टाइलिश, ये तस्वीरें देती हैं गवाही

Minnal Murali

minnal-murali

यह फिल्म इंडिया के देशी ‘THOR’ के बारे में है जो बिना हथौड़े के है। दरअसल, साउथ की इस फिल्म में जिस तरह से देशी सुपर हीरो को दिखाया गया है वह काफी तारीफ के लायक है। टोविनो थॉमस की मलयालम सुपरहीरो की फिल्म मिन्नल मुरली नेटफ्लिक्स पर है। फिल्म में बिजली के बोल्ट का झटका लगने बाद मिन्नल मुरली सुबह सुपरपावर के साथ जागता है। इसके बाद मिन्नल की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं।

Chal Mohan Ranga (A Aa 2)

chal-mohan-ranga-a-aa-2-movie

चल मोहन रंगा (A Aa 2) 2018 की तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नितिन, मेघा आकाश, मधुनंदन और राव रमेश ने अभिनय किया है। कहानी मोहन रंगा और मेघा के इर्द-गिर्द घूमती है जो प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो जाता है। इस फिल्म को सोनी लिव पर हिंदी में देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here