भारत नहीं, इस पड़ोसी देश में पहले पहुंचा मस्क का सैटेलाइट इंटरनेट Starlink, बिना तार के मिलेगा हाई-स्पीड नेट!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/06/Starlink-project-will-soon-provide-satellite-internet-service-in-India-Elon-Musk-announced-this.jpg

एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने बांग्लादेश में अपनी सर्विस शुरू कर दी है। जी हां, वायरलेस हाई-स्पीड इंटरनेट देने वाली यह सेवा भारत से पहले उसके पड़ोसी देश में एक्टिव हो गई है। भारत की बात करें तो यहां Starlink को सरकार से जरूरी मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने देश में टर्मिनल्स की टेस्टिंग और डेमो सेवाएं पहले ही पूरी कर ली हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में भारत में भी Starlink की आधिकारिक लॉन्चिंग हो सकती है।

इधर, बांग्लादेश में इस सर्विस की कीमत को लेकर शुरुआती जानकारी भी सामने आ चुकी है। Starlink की यह तकनीक खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और जहां फाइबर या ब्रॉडबैंड कनेक्शन पहुंचना मुश्किल होता है।

बांग्लादेश में सैटेलाइट इंटरनेट की कीमत

ET की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए यूज़र्स को हर महीने करीब 4,200 टका यानी लगभग 35 डॉलर खर्च करने होंगे। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 2,990 रुपये बनती है। इसके अलावा, Starlink किट या उपकरण के लिए एकमुश्त 47,000 टका यानी लगभग 33,000 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में शुरुआती सेटअप कॉस्ट काफी ज्यादा है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह प्राइसिंग इंडिविजुअल यूज़र्स के लिए है या फिर बिज़नेस कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तय की गई है।

सैटेलाइट इंटरनेट के प्रमुख फायदे

भारत में Starlink की लॉन्चिंग: Airtel और Jio की साझेदारी

आपको याद दिला दें कि कुछ माह पहले ही Airtel और Jio दोनों ने SpaceX के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत Starlink सेवाओं को भारत में लाने की योजना है। हालांकि, इसके लिए SpaceX को सरकार से आधिकारिक मंजूरी लेनी होगी। यह मंजूरी काफी समय से लंबित है, क्योंकि SpaceX काफी समय से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। इस बीच, न ही Airtel और न ही Jio ने अब तक भारत में Starlink की उपलब्धता की कोई निश्चित समयसीमा घोषित की है।

अपने-अपने प्रेस रिलीज में, Airtel और Jio ने केवल यह घोषणा की है कि वे अपने रिटेल स्टोर्स के माध्यम से Starlink डिवाइस की आपूर्ति करेंगे। ये सेवाएं घरों, व्यवसायों, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य संस्थानों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

संभावना है कि दोनों ऑपरेटर Starlink सेवाओं को अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में एकीकृत करेंगे, जिससे ग्राहकों को हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के अधिक विकल्प मिलेंगे।