ट्विटर से डील रद्द होने के बाद एलन मस्का को एक और जोर का झटका लगा है। एलन मस्का की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) का स्टारशिप रॉकेट लॉन्च व्हीकल में ग्राउंड टेस्ट के दौरान भयंकर धमाके की खबर है। बताया जा रहा है कि यह धमाका रॉकेट लॉन्चर के फ़र्स्ट स्टेज सुपर हेवी बूस्टर में हुआ है। यह धमाका साउथ टेक्सास में स्थित कंपनी के स्टारबेस फेसिलिटी टेस्ट के दौरान हुआ। धमाका रॉकेट लॉन्चर Booster 7 – Super Heavy के प्रोटोटाइप में हुआ है।
एलन मस्क को झटका
SpaceX के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा कि यह अच्छा नहीं हुआ और ये अनजाने में हुआ। हमारी टीम नुकसान का आकलन कर रही है। एलन मस्का ने बताया कि यह धमाका उस वक़्त हुआ जब इंजन स्पिन टेस्ट शुरू हुआ और यह योजना के मुताबिक़ बिलकुल नहीं था।
Yeah, actually not good. Team is assessing damage.
— Elon Musk (@elonmusk) July 11, 2022
क्या है स्टारशिप
SpaceX इन दिनों एक स्टारशिप को तैयार कर रहा है जो लोगों और सामान को चंद्रमा, मंगल और अंतरिक्ष में मौजूद दूसरे ग्रहों या उपग्रहों पर लेकर जाएगा। इस लॉन्च व्हीकल में दो एलिमेंट्स मौजूद है। इनमें पहले हिस्से को फ़र्स्ट स्टेज बूस्टर है जिसे सुपर हेवी (Super Heavy) और दूसरा हिस्सा अपर स्टेज स्पेसक्राफ्ट है जो Starship के नाम से जाना जाता है। यह भी पढ़ें : NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने खींची ब्रह्मांड की सबसे डिटेल वाली इमेज, कई रहस्यों से उठेगा पर्दा
नए इंजन पर कर रहा काम
इनकी ख़ास बात है कि दोनों Starship और Super Heavy को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें फिर पूरी तरह और जल्द दोबारा यूज किया जा सकता है। इस रॉकेट लॉन्च व्हीकल को SpaceX के नए Raptor इंजन से पावर मिलती है। SpaceX इन दिनों अपने पहले स्टारशिप आर्बिटल टेस्ट फ़्लाइट के लिए Booster 7 को तैयार कर रही है। SpaceX.com के मुताबिक़, यह अगले कुछ महीने में तैयार हो जाएगा। यह भी पढ़ें : Supermoon 2022 : आज रात दिखाई देगा सबसे बड़ा सुपरमून, यहां जानें सबकुछ
SpaceX अब तक हाई-एल्टीट्यूड टेस्ट फ्लाइट के लिए कई अपर स्टेज Starship प्रोटोटाइप को तैयार कर चुका है। यहां तक कि मई 2021 में उनमें से एक के साथ लैंडिंग भी कर चुका है। लेकिन स्पेसएक्स के अपकमिंग मिशन में स्टारशिप व्हीकल Ship 24 को ऑर्बिट में भेजेगा जो कि Super Heavy का पहला लॉन्च होगा।