Samsung Galaxy M51 | Tech News in Hindi (टेक न्यूज़) https://www.91mobiles.com/hindi Wed, 29 Mar 2023 04:24:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 Samsung Galaxy M51 खरीदने यही है सही मौका, मिल रही है 3,500 रुपये की छूट https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-new-offer-price-in-india/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-new-offer-price-in-india/#respond Sun, 13 Jun 2021 07:16:31 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=60778 Samsung Galaxy M51 के 6GB और 8GB दोनों RAM मॉडल पर कंपनी 3,500 रुपये की छूट दे रही है।

The post Samsung Galaxy M51 खरीदने यही है सही मौका, मिल रही है 3,500 रुपये की छूट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने पिछले साल दीवाली के समय लॉन्च किया था। यह फोन अपने शानदार कैमरा कैपिबिलिटी की वजह से काफी सुर्खियों में रहा है और अब भी 20-25 हजार रुपये के बजट में बेस्ट कैमरा फोन में से एक माना जा सकता है। हालांकि फोन अब थोड़ा पुराना हो गया है लेकिन अब भी कई यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि यह फोन लेने लायक है या नहीं। तो ऐसे में बता दूं कि यदि 25,000 रुपये के बजट में मिल रह है तो नहीं लें लेकिन अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है तो जरूर खरीद सकते हैं और यह वही मौका है। Samsung द्वारा Galaxy M51 पर 3,500 रुपये की छूट दी जा रही है। कंपनी द्वारा यह छूट ऑफलाइन स्टोर्स में दी जा रही है। ऐसे में आप अपने नजदीकी स्टोर से भी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह छूट Samsung Galaxy M51 के 6GB और 8GB दोनों RAM मॉडल पर दी जा रही है।

क्या है Samsung Galaxy M51 का नया प्राइस

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6GB रैम मॉडल का ऑफलाइन प्राइस 22,499 रुपये था। परंतु छूट के बाद अब इसे 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह यह बात स्पष्ट कर दूं कि यह छूट सीमित समय के लिए है और छूट की राशी ऑफलाइन रिटेलर्स पर निर्भर करेगा कि वे यूजर्स को कितना देते हैं। इसे भी पढ़ेंः OnePlus Nord 2 को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, Realme के इस फोन का होगा रिब्रांड वर्जन!

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच बड़ी सी स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने Full HD+ sAMOLED डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन में आपको पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-ओ का नाम दिया है। इसे भी पढ़ेंः Apple vs Android, यहां देखें iOS 15 और Android 12 के टॉप फीचर्स और बताएं कौन है बेस्ट ?

लेटेस्ट वीडियो देखेंः Jio 5G phone, 5G network launch date, JioBook laptop, and more to expect at RIL AGM 2021

यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट पर काम करता है और इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन की इंटरनल मैमोरी 128GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एम51 में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और कंपनी ने Sony IMX682 सेंसर का उपयोग किया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर है। पावर बैकअप के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

The post Samsung Galaxy M51 खरीदने यही है सही मौका, मिल रही है 3,500 रुपये की छूट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-new-offer-price-in-india/feed/ 0
Samsung Galaxy M42 5G vs Galaxy M51 : बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-5g-vs-galaxy-m51-price-specifications-and-features-which-is-the-best-smartphone/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-5g-vs-galaxy-m51-price-specifications-and-features-which-is-the-best-smartphone/#respond Wed, 28 Apr 2021 10:04:15 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=58009 सैमसंग ने इससे पहले पिछले साल ग्लैक्सी एम सीरीज का दमदार स्मार्टफोन Galaxy M51 को मार्केट में लॉन्च किया था। यहां हम आपको सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करके बता रहे हैं।

The post Samsung Galaxy M42 5G vs Galaxy M51 : बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने भारत में Galaxy M सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy M42 को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। सैमसंग का यह फोन फिलहाल सिर्फ इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन Galaxy A42 के मिलता जुलता है। सैमसंग ने Galaxy M42 स्मार्टफोन को Snapdragon 750G चिपसेट के साथ पेश किया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और दमदार 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। सैमसंग ने इससे पहले पिछले साल ग्लैक्सी एम सीरीज का दमदार स्मार्टफोन Galaxy M51 को मार्केट में लॉन्च किया था। यहां हम आपको सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना करके बता रहे हैं।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : डिजाइन

लेटेस्ट Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन को Infinity-U नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन की डिस्प्ले में तीन ओर स्लिम बैजल और बॉटम में चिन देखने को मिलता है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कुल मिलाकर सैमसंग के लेटेस्ट फोन का लुक काफी डिसेंट कहा जा सकता है। वहीं बात करें Galaxy M51 स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें Infinity O डिस्प्ले दिया गया है। वहीं बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सैमसंग का यह फोन डिजाइन के मामले साधारण है। यह भी पढ़ें : Asus ZenFone 8 सीरीज में नहीं होगा फ्लिप कैमरा, कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले किया टीज

samsung-galaxy-m42-5g-price-india

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : डिस्प्ले

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दी गई है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M42 5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 750G चिपसेट दिया है। इस चिपसेट के साथ इस स्मार्टफोन को 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया है। वहीं, Galaxy M51 स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 730G चिपसेट दिया है। सैमसंग का यह फोन 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।  यह भी पढ़ें :  Android 11 हुआ रिलीज, OnePlus, Xiaomi, OPPO और realme के इन स्मार्टफोंस को मिलेगी सबसे पहले अपडेट

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के Galaxy M42 स्मार्टफोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह फोन OIS, रियर कैमर जूम और डिजिटल जूम 10x सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगाया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : बैटरी और अन्य

लेटेस्ट Galaxy M42 स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जो 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 11 पर आधारित सैमसंग के कस्टम यूआई One UI 3.1 पर रन करता है। गैलेग्सी एम42 स्मार्टफोन को  Prism Dot Black और Prism Dot Gray colours सहित दो रंगों में लॉन्च किया गया है। वहीं Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन को कंपनी ने 7000mAh बैटरी के साथ पेश किया है, जो कि 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके साथ ही सैमसंग के Galaxy M51 स्मार्टफोन में रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है।

Galaxy M42 vs Galaxy M51 : कीमत

कीमत की बात करें तो Galaxy M42 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB + 128GB को 21,999 रुपये और 8GB + 128 GB मॉडल को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि पहली सेल में सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर दो हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Galaxy M51 स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में मार्केट में उतारा गया था। पहला वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज को 22,999 रुपये और 8GB + 128 GB मॉडल को 24,999 रुपये में उतारा गया था।

The post Samsung Galaxy M42 5G vs Galaxy M51 : बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के मामले में कौन है बेस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-5g-vs-galaxy-m51-price-specifications-and-features-which-is-the-best-smartphone/feed/ 0
Samsung Galaxy M51, M31 और F41 सहित 7 मॉडल के दाम हुए कम, यहां देखें पूरी लिस्ट https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-51-galaxy-m31-and-galaxy-f41-price-drop-in-india/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-51-galaxy-m31-and-galaxy-f41-price-drop-in-india/#comments Sun, 04 Apr 2021 11:32:12 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=56403 Galaxy M51, Galaxy M31 और Galaxy F41 के दाम कम कर दिए हैं। अब परमानेंट कटौती कर दी गई है।

The post Samsung Galaxy M51, M31 और F41 सहित 7 मॉडल के दाम हुए कम, यहां देखें पूरी लिस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

यदि आप Samsung Galaxy M सीरीज या F सीरीज के फोन लेना चाहते हैं तो फिर आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने Galaxy M51, Galaxy M31 और Galaxy F41 के दाम कम कर दिए हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि इससे पहले जहां कंपनी सिर्फ कुछ समय के लिए ऑफर दे रही थी, वहीं अब परमानेंट कटौती कर दी गई है। कंपनी द्वारा इन फोंस के दाम 2,000 रुपये तक कम कर दिए गए हैं। हालांकि Galaxy F41 की कीमत में सिर्फ 1,000 रुपये की कमी हुई है जबकि Galaxy M31 की कीमत में 1,500 रुपये। वहीं Galaxy M51 की कीमत 2,000 रुपये कम कर दिए गए हैं। यूजर्स के लिये सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कीमत में कटौती ऑफलाइन स्टोर पर किए गए हैं।

क्या है Samsung Galaxy M51, M31 और F41 का नया प्राइस

इन कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी एम51 के 6जीबी रैम और 128जीबी मॉडल को 22,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाला मॉडल 24,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। पहले यह फोन 24,999 रुपये और 26,999 रुपये में उपलब्ध था। इसे भी पढ़ेंः 9 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा 6,000एमएएच बैटरी वाला यह सस्ता स्मार्टफोन, कीमत होगी 10,000 रुपये से कम

इसी तरह Samsung Galaxy M31 के तीनों मॉडल की कीमत में कमी किए गए हैं। गैलेक्सी एम31 के 6 GB रैम और 64 GB मैमोरी मॉडल की कीमत में 1,500 रुपये की छूट दी गई है। पहले इस फोन की कीमत 17,499 रुपये थी लेकिन अब इसे 15,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह 6 GB रैम और 128 GB RAM मॉडल का प्राइस 2,000 रुपये कम किए गए हैं। पहले यह फोन 18,499 रुपये में उपलब्ध था परंतु अब 16,499 रुपये में लिया जा सकता है। इसी तरह 8 GB RAM और 128 GB मैमोरी वाला मॉडल पहले 20,499 रुपये में उपलब्ध था परंतु अब कीमत में 1,500 रुपये की कमी कर दी गई है जिसके बाद इसे 18,999 रुपये में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F12 और Galaxy F02s कल होंगे इंडिया में लॉन्च, बाजार में आने से पहले ही जानें इनके बारे में सबकुछ

Samsung Galaxy F41 के 6 GB रैम और 64 GB मैमोरी मॉडल की कीमत 1,000 रुपये कम किए गए हैं। पहले जहां यह फोन 16,999 रुपये में उपलब्ध था। परंतु अब आप 15,999 रुपये में ले सकते हैं। इसी तरह 6 GB RAM और 128 GB वाले मॉडल में 1,500 रुपये की कमी की गई है और यह फोन अब 16,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे भी पढ़ेंः रियलमी ने फिर चला बड़ा दांव, 5G और पावरफुल फीचर्स के साथ लाया ताकतवर फोन Realme GT Neo

Realme 8 vs Redmi Note 10 Gaming Test, Battery Test, Benchmark Test video

Samsung Galaxy M51 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ51 अपने बेहतरीन फोटोग्राफी और बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है। फोन में आपको 6.7 इंच की पंच होल वाला Super AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर काम करता है और आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम मैमोरी मिलेगी। दोनों रैम के साथ 128 जीबी की ही स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 64 MP + 12 MP + 5 MP + 5 MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 7,000 mAh की बड़ी बैटरी है।

Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 में आपको 6.4 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने Super AMOLED स्क्रीन पैनल का उपयोग किया है। यह फोन एक्सिनोस प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 6 GB और 8 GB की RAM मैमोरी वेरियंट मिलेगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए 64 + 8 +5 + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में 32 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 6,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह M31 के समान ही है। इसमें भी 6.4 इंच की Super AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह फोन एक्सिनोस प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6 GB की रैम मैमोरी दी गई है। हालांकि मैमोरी वेरियंट 64 GB और 128 GB है। कैमरे के लिए 64 + 8 + 5 मेगापिक्सल का सेटअप मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगपिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन भी 6,000 mAh की बैटरी के साथ आता है।

The post Samsung Galaxy M51, M31 और F41 सहित 7 मॉडल के दाम हुए कम, यहां देखें पूरी लिस्ट first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-51-galaxy-m31-and-galaxy-f41-price-drop-in-india/feed/ 1
सिर्फ 12,249 रुपये में मिल रहा है 22,999 रुपये वाला Samsung Galaxy M51, जानें क्या है स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ https://www.91mobiles.com/hindi/discount-offer-on-samsung-galaxy-m51-m31-m21-m31s-f41-upgrade-program/ https://www.91mobiles.com/hindi/discount-offer-on-samsung-galaxy-m51-m31-m21-m31s-f41-upgrade-program/#comments Tue, 19 Jan 2021 13:23:38 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=53253 इस फोन में 7,000एमएच बैटरी, 32एमपी सेल्फी और 64एमपी रियर कैमरा है।

The post सिर्फ 12,249 रुपये में मिल रहा है 22,999 रुपये वाला Samsung Galaxy M51, जानें क्या है स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung ने पिछले साल भारतीय बाजार में पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy M51 लॉन्च किया था। यह फोन 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आया था और 24,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। अटरेक्टिव लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल फोन को अब कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत सेल कर रही है जिसमें फोन को 10,000 रुपये से भी अधिक छूट से साथ खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51 पर कंपनी की ओर से ‘सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम’ पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत फोन की खरीद पर कंपनी की ओर से 2,750 रुपये का डायरेक्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल उपभोक्ता यदि कोई पुराना सैमसंग बदले में देते हैं तो एक्सचेंज के तौर पर 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त होगी। यानि नया सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन 10,750 रुपये सस्ता मिलेगा। गौरतलब है कि यह स्पेशल ऑफर ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है जो 24 जनवरी तक चलेगा।

Discount offer on Samsung Galaxy M51 m31 m21 m31s f41 upgrade program

बता दें कि ‘सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम’ में सैमसंग गैलेक्सी एम51 के साथ ही Samsung Galaxy M21, Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M31s और Samsung Galaxy F41 स्मार्टफोन भी शामिल किए गए हैं जिनपर अतिरिक्त छूट और एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट प्राप्त होगा। यहां Galaxy M51 की बात करें तो ऑफर के तहत 22,999 रुपये वाले 6जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 12,249 रुपये में और 24,999 रुपये वाले 8जीबी रैम वेरिएंट को 14,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy M51

सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, डिवाइस में 8 जीबी तक की रैम और हैंडसेट में 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है। Exclusive : लॉन्च से पहले ही देखें Samsung Galaxy A52 की रियल फोटो, नोएडा में शुरू हुआ निर्माण

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में रियर पर क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है।

Discount offer on Samsung Galaxy M51 m31 m21 m31s f41 upgrade program

बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप की ही तरह Samsung Galaxy M51 का सेल्फी कैमरा भी शानदार है। सैमसंग का यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो डिसप्ले के उपरी हिस्से पर लगे पंच-होल में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। यह भी पढ़ें : 7,000mAh बैटरी के साथ वेबसाइट पर आया Samsung Galaxy Tab M62, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। इसके अलावा फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सैमसंग के इस फोन में 7000mAh की बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है।

The post सिर्फ 12,249 रुपये में मिल रहा है 22,999 रुपये वाला Samsung Galaxy M51, जानें क्या है स्कीम और कैसे मिलेगा लाभ first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/discount-offer-on-samsung-galaxy-m51-m31-m21-m31s-f41-upgrade-program/feed/ 16
6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M42, साथ में मिलेगा 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-certification-with-6000mah-battery/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-certification-with-6000mah-battery/#respond Tue, 17 Nov 2020 07:22:04 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=51043 यह फोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है

The post 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M42, साथ में मिलेगा 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung के बारे में चर्चा है कि कंपनी अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के नए डिवाईस पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy M42 नाम के साथ टेक मंच पर पेश किया जाएगा। सैमसंग की ओर से अभी तक गैलेक्सी एम3.. और गैलेक्सी एम5.. टाईटल वाले फोंस बाजार में लाए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा जब गैलेक्सी एम4.. टाईटल के साथ फोन लॉन्च होगा। सैमसंग ने हालांकि गैलेक्सी एम42 के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है जहां पता चला है कि Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy M42 को 3C सर्टिफिकेशन साइट और DEKRA सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। इन दोनों ही वेबसाइट्स पर फोन को EM-BM425ABY बैटरी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन में मौजूद बैटरी की रेटेड कैपेसिटी 5,830mAh बताई गई है जिसकी चार्जिंग लिमिट वॉलटेज 4.43V है। इस सर्टिफिकेशन के सामने आने के बाद यह पुख्ता माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम42 स्मार्टफोन 6,000mAh बैटरी के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम42 से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया था कि यह स्मार्टफोन SM-M425F मॉडल नंबर के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy M42 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसी तरह फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इस लीक्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस आगामी स्मार्टफोन को मिडबजट में ही लॉन्च करेगी। बहरहाल गैलेक्सी एम42 कब तक मार्केट में एंट्री लेगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51

सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित वनयूआई पर लॉन्च हुआ है जिसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया गया है। मार्केट में फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M42 certification with 6000mah battery

फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है। वहीं, फोन में एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा प्लेस किया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। इसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

The post 6,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy M42, साथ में मिलेगा 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-certification-with-6000mah-battery/feed/ 0
7,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 रुपए का डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दें ये ऑफर https://www.91mobiles.com/hindi/galaxy-m51-7000mah-battery-discount-offer-on-amazon-india-know-price/ https://www.91mobiles.com/hindi/galaxy-m51-7000mah-battery-discount-offer-on-amazon-india-know-price/#respond Wed, 04 Nov 2020 03:58:59 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=50721 फोन में 64एमपी क्वाड कैमरा सेटअप है।

The post 7,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 रुपए का डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दें ये ऑफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

फेस्टिव सीजन को देखते हुए Samsung ने अपने कई स्मार्टफोन्स पर डील की घोषणा की है। इन्ही डील में से एक शानदार ऑफर Galaxy M सीरीज के अंदर आने वाले सबसे धांसू फोन Galaxy M51 पर दी जा रही है। दरअसल, इस फोन आकर्षक छूट और ऑफर्स के साथ अमेजन इंडिया पर खरीदा जा सकता है। Galaxy M51 की कीमत 24,999 रुपये है. सैमसंग ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि इस फ़ोन को कस्टमर्स 19,499 रुपए में ही ख़रीद सकते हैं। आइए आगे आपको इस डील के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

डिस्काउंट

Galaxy M51 की खरीदारी पर 3,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर ऑफर के तहत ये फोन 22,499 रुपये में लिस्ट है। इसके अलावा 3,000 रुपए का कार्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note20 FE जल्द करेगा एंट्री, ऑफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट
galaxy-m51-offer

स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.7 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, डिवाइस में 8 जीबी तक की रैम और हैंडसेट में 128 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ाया जा सकता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में रियर पर क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है।

बेहतरीन रियर कैमरा सेटअप की ही तरह Samsung Galaxy M51 का सेल्फी कैमरा भी शानदार है। सैमसंग का यह फोन 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 फ्रंट कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो डिसप्ले के उपरी हिस्से पर लगे पंच-होल में फिट है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है किफायती Samsung Galaxy M02, जानें हर डीटेल
top smartphone with 64 megapixel camera in india

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। इसके अलावा फोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सैमसंग के इस फोन में 7000mAh की बैटरी है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है।

The post 7,000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M51 पर मिल रहा है 3,000 रुपए का डिस्काउंट, हाथ से ना जाने दें ये ऑफर first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/galaxy-m51-7000mah-battery-discount-offer-on-amazon-india-know-price/feed/ 0
6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M31 Prime एडिशन जल्द करेगा इंडिया में एंट्री, क्या चीनी ब्रांड की होगी छुट्टी? https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-prime-launch-soon-with-6000mah-battery-64mp-camera/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-prime-launch-soon-with-6000mah-battery-64mp-camera/#respond Wed, 07 Oct 2020 05:04:30 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=49619 फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा।

The post 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M31 Prime एडिशन जल्द करेगा इंडिया में एंट्री, क्या चीनी ब्रांड की होगी छुट्टी? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कुछ समय पहले ही इंडिया में अपनी M-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 7000एमएएच बैटरी वाले Galaxy M51 को लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इंडिया में एम-सीरीज के अंदर एक और नया फोन एड करने वाली है, जिसका नाम Samsung Galaxy M Prime होगा। अमेजन इंडिया पर सामने आइ लिस्टिंग में गैलेक्सी एम प्राइम की स्पेसिफिकेशन्स और लुक की जानकारी मिली है। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई पुष्टी नहीं हुई है।

Amazon India पर यह नया स्मार्टफोन ‘coming soon’ टैग के साथ लिस्ट है और हो सकता है कि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली Amazon Great Indian Festival सेल में यह फोन पेश किया जाए। वहीं, Samsung Galaxy M प्राइम के चिपसेट, कैमरा और बैटरी की जानकारी सामने आई है। स्पेसिफिकेशन्स को देखकर लग रहा है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो कि कुछ-कुछ Samsung Galaxy M31 की तरह ही लग रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20 FE vs OnePlus 8 Pro: जानें किस फ्लैगशिप फोन में है ज्यादा दम

samsung-galaxy-m-prime

Galaxy M Prime की कीमत का खुलासा अमेजन सेल के दौरान किया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार Samsung Galaxy M Prime में Infinity-U डिसप्ले होगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि डिसप्ले के लिए AMOLED और LCD पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। वहीं, रियर पैनल पर रेक्टेंगुलर क्वाड कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। फोन का पूरा डिजाइन Samsung Galaxy M31 की तरह ही होगा।

samsung-galaxy-m-prime-image

Samsung Galaxy M Prime रियर कैमरा की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो और 5MP डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फ्रंट में 32MP फ्रंट-फेसिंग सेंसर होगा, जिसमें स्लो-मोशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग AR Doodle और आदि फीचर्स होंगे। इसे भी पढ़ें: Samsung के टॉप 5 स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से कम

whatsapp-image-2020-10-07-at-09-05-54

साथ ही Samsung Galaxy M Prime में 6,000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। वहीं, फोन में 2.3GHz Exynos 9611 चिपसेट होगा। बता दें कि Samsung 8 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ41 इंडिया लॉन्च करेगी। शाम 5.30 बजे होने वाले एक इवेंट में Samsung Galaxy F41 से पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी ने अभी तक डिवाइस की डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस सीरीज का पहला फोन Galaxy F41 होगा। ऑफिशल टीजर्स से देखें तो नया फोन देखने में कंपनी के M सीरीज के फोन्स जैसा ही दिख रहा है। आने वाले गैलेक्सी एफ41 में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

The post 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M31 Prime एडिशन जल्द करेगा इंडिया में एंट्री, क्या चीनी ब्रांड की होगी छुट्टी? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m-prime-launch-soon-with-6000mah-battery-64mp-camera/feed/ 0
Samsung Galaxy M51 रिव्यू: 7000 mAh बैटरी, sAmoled Plus डिसप्ले और 64 MP कैमरे के बाद वजन पड़ता है भारी https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-review-in-hindi/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-review-in-hindi/#comments Wed, 30 Sep 2020 09:19:25 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=49367 Samsung Galaxy M51 बड़ी बैटरी के साथ अपने दमदार फीचर्स की वजह से भी काफी पॉप्यूलर है। सुपर एमोलेड डिसप्ले और 64 एमपी कैमरा भी शानदार हैं।

The post Samsung Galaxy M51 रिव्यू: 7000 mAh बैटरी, sAmoled Plus डिसप्ले और 64 MP कैमरे के बाद वजन पड़ता है भारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

पिछले साल Samsung ने Galaxy M सीरीज से 6,000 एमएएच की शुरुआत की थी। वहीं इस साल Galaxy M51 के साथ कंपनी ने 7,000 एमएएच बैटरी को पेश किया है। यह भारत में उपलब्ध अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है। बैटरी के साथ दूसरे फीचर्स जैसे कि प्रोसेसर और कैमरे को लेकर भी काफी चर्चा थी और हम भी इसका रिव्यू करना चाह रहे थे। संयोग से Samsung Galaxy M51 रिव्यू के लिए हमारे पास उपलब्ध हुआ और हमने बिना देर किए इसका परीक्षण शुरू कर दिया। लगभग 10 दिनों तक हमने इस डिवाइस काे परखा और जो भी परिणाम मिले उसे यहां लिख रहा हूं।

भारी डिजाइन
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सबसे पहले बात करते हैं डिजाइन और डिसप्ले की। डिजाइन में इस बार कुछ नयापन है। कंपनी ने ट्रेडिशन Samsung Galaxy M सीरीज से हटकर इसे Galaxy S20 का लुक देने की कोशिश की है। कैमरे का प्लेसमेंट उसी अंदाज़ में है और कलर कॉम्बिनेशन भी काफी मिलता-जुलता है। हालांकि क्वालिटी अच्छी है लेकिन एस20 के बराबर नहीं कह सकते। कंपनी ने पॉलिकार्बोनेट की बॉडी दी है जो ग्लाश फिनिश में है। बॉडी की अच्छी बात यह कही जा सकती है कि ग्लास फिनिश होने के बावजूद जल्दी उंगलियों के निशान नहीं दिखाई देते और यह फोन जल्दी हाथ से फिसलता भी नहीं है। परंतु थोड़ी कमियां हैं जैसे भारी तो ज्यादा नहीं कह सकते यह 213 ग्राम का है लेकिन बड़ी बैटरी की वजह से थोड़ा मोटा हो गया है। वहीं कंपनी ने सेल्स पैक के साथ कोई भी कवर नहीं दिया है ऐसे में यदि आप खरीद रहे हैं तो तुरंत कवर लें अन्यथा बहुत जल्दी स्क्रैच पड़ जाते हैं। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 2 : यहां देखें 1,49,999 रुपये वाले इस अनूठे स्मार्टफोन की पहली झलक

फोन की बॉडी पीछे से कर्व्ड है और अच्छा ग्रिप भी देती है। साइड पैनल में दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है। पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गाय है। हालांकि इस रेेंज में ज्यादातर फोन में अब इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आते हैं ऐसे में आप थोड़ी कमी कह सकते हैं लेकिन मुझे इनडिसप्ले से ज्यादा अच्छा साइड माउंट फिंगरप्रिंट लगता है जो फास्ट भी होता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

निचले पैनल में 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ USB Type-C पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल मिलेगा। वहीं बाएं पैनल में सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। फोन में ट्रिपल स्लॉट है जहां आप दो सिम के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन संतोषजनक है लेकिन और बेहतर किया जा सकता था। खास कर क्वालिटी के मामले में। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G रिव्यू: स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट संगम

ब्राइट डिसप्ले
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
Samsung Galaxy M51 को कंपनी ने 6.7-इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और कंपनी ने पंच होल डिसप्ले का उपयोग किया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी+ (1080 x 2400 pixels) पिक्सल है। इसके साथ ही आसपेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 393 PPI है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें कंपनी ने Super AMOLED Plus पैनल का उपयोग किया है और डिसप्ले देखने के बाद आपको इसका अहसास भी होगा। वहीं कमी में कह सकते हैं कि स्क्रीन प्रोटेक्शन थोड़ा पुराना है और Corning Gorilla Glass 3 की कोटिंग है। कम से कम वर्जन 5 की तो आशा की जा रही थी। इसे भी पढ़ें: SanDisk Ultra डुअल ड्राइव Luxe फ्लैश ड्राइव रिव्यू: प्रीमियम मेटालिक फिनिश के साथ क्या करेगी इंप्रेस

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
फोन की स्क्रीन काफी ब्राइट है। कंपनी ने इसे 78960:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ पेश किया है। वहीं एचडीआर 10 सपोर्ट भी है। डिसप्ले का अहसास और भी बेहतरीन हो जाता है इसके ऐज टू ऐज स्क्रीन की वजह से। आपको बेजल्स काफी कम मिलेंगे और पंच होल का साइज भी ज्यादा बड़ा नहीं है। आप इसमें मूवी और गेम को अच्छे से इन्जॉय कर सकते हैं।

फोन का टच रिस्पॉन्स भी बेहतर है और व्यूविंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा। किसी भी एंगल से आप स्पष्ट व्यू ले पाएंगे। वहीं तेज रोशनी में भी आपको किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं होगी। एक कमी कि जिक्र करना चाहूंगा कि यदि इन सबके साथ 90hz रिफ्रेश रेट मिल जाता तो फिर सोने पे सुहागा हो जाता।

ताक़तवर प्रोसेसर
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सैमसंग ने पिछले साल Galaxy M40 को इंडिया में पेश किया था जिसमें Qualcomm का प्रोसेसर था। इसके अलावा एम सीरीज के लगभग सभी फोन एक्सनोस चिपसेट पे उपलब्ध थे। वहीं गैलेक्सी एम51 को कंपनी ने फिर से Snapdragon की ताकत दी है और इस वजह से फोन को लेकर काफी चर्चा भी थी। यह फोन Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2.2Ghz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। 8 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला यह प्रोसेसर न सिर्फ अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है बल्कि काफी बैटरी एफिशियेंट भी माना जाता है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi

कंपनी ने इसे दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया है। 6GB RAM के साथ 128जीबी की मैमोरी और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी। इसके साथ ही 512जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट है। ताकत के मामले में यह कम नहीं है और यह बात आप बेंचमार्क स्कोर से भी देख सकते हैं। एनटूटू बेंचमार्क पर यह 2,78,142 तक का स्कोर पाने में सफल रहा। वहीं ग्राफिक्स के लिए मशहूर जीएफएक्स बेंच पर मैनहटन स्कोर 2,087 और टेरेक्स 3,098 तक का रहा। इसी तरह गीकबेंच में सिंगलकोर पर 521 और मल्टीकोर पर 1721 तक का स्कोर करने में सफल रहा। इस प्राइस रेंज के फोन के लिए यह अच्छा स्कोर है।

प्रयोग के दौरान इस पर गेमिंग भी की गई और मल्टी एप्लिकेशन भी ओपेन किए गए। सबसे खास बात थी कि हमने कहीं भी हीटिंग की समस्या नहीं देखी और हैंग या लैग भी नहीं देखने को मिला। इसमें गेम को हाई ग्राफिक्स पर आप एन्जॉय कर सकते हैं। हां थोड़ा हैवी फील की वजह से लंबे समय तक गेम खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

सॉफ्टवेयर
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
यह फोन एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है और इसके साथ ही आपको वनयूआई 2.1 की लेयरिंग देखने को मिलेगी। फोन के साथ गूगल के अलावा कुछ सैमसंग ऐप्स भी प्रीलोडेड हैं। हालांकि हमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग और क्विक शेयर जैसे आॅप्शन ज्यादा अच्छे लगे। फोन में स्मार्ट व्यू का ऑप्शन दिया गया है जहां आप बिना इंटरनेट डाटा के भी टीवी पर फोन को कास्ट कर सकते हैं। हालांकि इसमें लिए टीवी में मेराकास्ट का सपोर्ट होना जरूरी है। आजकल स्मार्ट टीवी में यह फीचर काफी पॉप्यूलर है। इन सबके अलावा फोन में डार्क थीम जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं जो इसकी उपयोगिता बढ़ाते हैं। इन सबके अलावा फोन में आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स भी मिलेंगे जो इस फोन की उपयोगिता को और बढ़ाते हैं।

शानदार कैमरा
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
फोटोग्राफी की बात की जाए तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बिल्कुल गैलेक्सी एम31एस के समान ही है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने सोनी का आईएमएक्स682 सेंसर का उपयोग किया है। पिछले कुछ फोन में सैमसंग सेंसर का उपयोग किया गया था। फोन का दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह F/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह अल्ट्रावाइड सेंसर है जो 123 डिग्री तक एंगल सपोर्ट करता है। इसके साथ ही तीसरा और चौथा सेंसर एफ F/2.4 अपर्चर के साथ आते हैं और कंपनी ने 5 मेगापिक्सल कैमरे का उपयोग किया है। इनमें से एक सेंसर पोर्टेट मोड का काम करता है जबकि दूसरा मैक्रो सेंसर है।

कैमरे के साथ Bixby वीज़न और एआर जोन जैसे ऑप्शन हैं जहां आप एआर फेस के अलावा एआर डूडल बना सकते हैं। ये फीचर्स पहले सैमसंग के फ्लैगशिप फोन में थे लेकिन अब कंपनी ने इनके साथ भी मुहैया कराया है। इनके अलावा स्लो मोशन और सुपर स्लो मोशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं कैमरे के साथ हाइपर लैप्स और नाइट हाईपर लैप्स जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे।

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो पिक्चर देखकर आपको मजा आ जाएगा। हर कंडिशन में यह बेहतर तस्वीर लेने का दम रखता है। फोन से लो लाइट फोटोग्राफी भी काफी अच्छी है और यदि नाइट मोड का उपयोग करते हैं तो फिर काफी क्लियर कर देता है। रही बात वाइड एंगल की तो आप खुद भी जज कर सकते हैं इसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। यहां तक कहा जा सकता है कि अपने कॉम्पेटीशन से आगे ही है।


फोटोग्राफी के लिए बाईडिफॉल्ट यह 48 मेगापिक्सल पर तस्वीर लेता है जबकि 64 मेगापिक्सल के लिए आपको आसपेक्ट रेशियो से जाकर बदलना होता है। फोन में एक खास फीचर है सिंगल टेक। इस मोड में एक साथ यह पूरा कोलाज बना देता है जिसमें तस्वीर से लेकर बुमेरैंग वीडियो तक शामिल है।

samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
रीयर के बाद जब फ्रंट में आते हैं तो इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन का फ्रंट कैमरा F/2.0 अपर्चर के साथ आता है और इसमें भी वाइड एंगल सपोर्ट है। वहीं सॉफ्टवेयर बेस्ड बोके इफेक्ट भी मिल जाता है। वहीं हमें अच्छी बात यह लगी कि फ्रंट कैमरे के साथ भी आपको स्लो मोशन और सिंगलटेक जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

वीडियो के लिए दोनों कैमरे के साथ 4K का ऑप्शन उपलब्ध है। यानी रीयर कैमरे के साथ फ्रंट से भी आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो के साथ यह साउंड भी अच्छे से कैप्चर करता है।

लंबी बैटरी बैकअप
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
Samsung Galaxy M51 के लॉन्च के दौरान सबसे ज्यादा शोर इसके बैटरी को लेकर हुई थी। यह इंडिया का पहला फोन है जिसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने 25 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फास्ट चार्जिंग के बावजूद यह फुल चार्ज होने में लगभग 110 मिनट से ज्यादा का समय लेता है। परंतु एक बार चार्ज कर हैवी यूसेज के बावजूद भी आप दो दिन के लिए निश्चिंत भी हो जाते हैं। बैटरी बैकअप बहुत शानदार है। पीसी मार्क टेस्ट पर यह 20 घंटे से ज्यादा चला जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।

कनेक्टिविटी
samsung-galaxy-m51-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एम51 में डुअल 4जी सपोर्ट है। इसके अलावा वाईफाई, एनएफसी और हॉटस्पॉट भी दिया गया है। हालांकि हमें सैमसंग पे का सपोर्ट नहीं मिला। कंपनी ने फोन के साथ USB Type-C to Type-C केबल दिया है। वहीं म्यूजिक के लिए डॉल्बी इंटीग्रेशन इसकी उपयोगिता को और बढ़ता है।

निष्कर्ष
Samsung Galaxy M51 को भारतीय बाजार में 24,999 रुपये में पेश किया गया है और इसके दूसरे मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। प्राइस के लिहाज से फोन के फीचर्स अच्छे हैं। 7,000 एमएएच बड़ी बैटरी के साथ, सुपर एमोलेड प्लस डिसप्ले और 64 एमपी का कैमरा इसकी ताकत को और बढ़ते हैं। आपको परेशानी सिर्फ डिजाइन और क्वालिटी से हो सकती है। फोन की बॉडी पर स्क्रैच काफी जल्दी लग जाते हैं और बड़ी बैटरी की वजह से थोड़ा भारी तो है। हालांकि इन कमियों को इसका परफॉर्मेंस पूरा कर देता है। इस बजट में यदि कोई दूसरा ऑप्शन चाहते हैं तो फिर वनप्लस नॉर्ड और रियलमी एक्स3 जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।

The post Samsung Galaxy M51 रिव्यू: 7000 mAh बैटरी, sAmoled Plus डिसप्ले और 64 MP कैमरे के बाद वजन पड़ता है भारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-review-in-hindi/feed/ 1
Samsung Galaxy M42 और M12s जल्द करेंगे एंट्री, कंपनी ने की तैयारी https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-and-galaxy-m12s-in-works-launch-soon/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-and-galaxy-m12s-in-works-launch-soon/#respond Tue, 29 Sep 2020 03:42:52 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=49339 Samsung Galaxy M42 को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि फोन में 64-मेगापिक्सल कैमरा होगा।

The post Samsung Galaxy M42 और M12s जल्द करेंगे एंट्री, कंपनी ने की तैयारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

सैमसंग ने कुछ समय पहले अपनी गैलेक्सी एम सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नए फोन Galaxy M51 को पेश किया था। वहीं, अब लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग जल्द ही M-सीरीज के अंदर और भी नए फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी SamMobile वेबसाइट की रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग जल्द ही मार्केट में Galaxy M42 और Galaxy M12s नाम के हैंडसेट्स को पेश करने की प्लानिंग कर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आने वाले मीहनों में Galaxy M सीरीज पोर्टफोलियो में मॉडल नंबर SM-M425F और SM-M127F वाले फोन्स को एड करने वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंडस्ट्री सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार मॉडल नंबर SM-M425F (Galaxy M42) में 64- प्राइमरी कैमरा सेटअप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज होगी। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 में होगा 64 मेगापिक्सल कैमरा और 6000एमएएच बैटरी, 8 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

7 best features specifications of Samsung Galaxy M51

हालांकि, रिपोर्ट में दूसरे हैंडसेट (मॉडल नंबर SM-M127F) गैलेक्सी एम12एस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि Galaxy M42 और Galaxy M12s को कब लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में फोन्स को लेकर कुछ और लीक्स सामने आएंगे, जिससे गैलेक्सी एम-सीरीज से जुड़े इन फोन के फीचर्स से पर्दा उठेगा।

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम51 की तो इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में 6B/8GB रैम व 64GB/128GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 2 : यहां देखें 1,49,999 रुपये वाले इस अनूठे स्मार्टफोन की पहली झलक

फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस है। वहीं, फोन में एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा प्लेस किया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है। इसमें 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सोर्स

The post Samsung Galaxy M42 और M12s जल्द करेंगे एंट्री, कंपनी ने की तैयारी first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m42-and-galaxy-m12s-in-works-launch-soon/feed/ 0
जानें Samsung Galaxy M51 और OnePlus Nord में कौन दमदार? https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-vs-oneplus-nord-compared-on-price-and-specifications/ https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-vs-oneplus-nord-compared-on-price-and-specifications/#comments Wed, 16 Sep 2020 10:34:49 +0000 https://www.91mobiles.com/hindi/?p=48846 दोनों ही फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है।

The post जानें Samsung Galaxy M51 और OnePlus Nord में कौन दमदार? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>

Samsung Galaxy M51 को भारत में पिछले गुरुवार को लॉन्च किया गया था। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung का यह स्मार्टफोन 7,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है जो कि इसकी सबसी बड़ी यूएसपी है। बैटरी के अलावा भी फोन में कई ख़ासियत मौजूद हैं, जिसके दम पर गैलेक्सी एम51 अपने प्राइस सेगमेंट में बेहद ही मज़बूत दावेदार बन जाता है। हालांकि, Samsung Galaxy M51 जुलाई महीने में लॉन्च किए गए OnePlus Nord से मज़बूत चुनौती मिलने वाली है। हमने आपकी सुविधा के लिए OnePlus Nord और Samsung Galaxy M51 की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Samsung Galaxy M51 की तुलना OnePlus Nord से की है। आइए पता करते हैं कि कौनसा फोन ज्यादा बेहतर है।

शानदार डिजाइन

सैमसंग गैलेक्सी एम51 को ‘ओ’ डिसप्ले डिजाइन पर आता है जो कि 3डी ग्लॉस्टिक बैक सपोर्ट करता है। डिवाइस का फ्रंट पैनल तीनों ओर बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट नज़र आता है। स्क्रीन के उपरी ओर बीच में पंच-होल मौजूद है। वहीं, बैक पैनल उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो चौकोर शेप में स्थित है। दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडट पावर बटन दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी ए51 से अलग वनप्लस नॉर्ड में फ्रंट पर डुअल होल-पंच डिसप्ले है। डिवाइस के बैक साइड में गोरिल्ला गिलास का प्रोटेक्शन मिलता है। इसके अलावा फोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। वहीं, रियर की बात करें तो फोन में वर्टिकल शेप क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि बाईं ओर प्लेस है। कैमरा सेटअप सतह से थोड़ा उठा हुआ है, जिसके बराबर में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट और बीच में रियर पर वनप्लस का लोगो है।

आकर्षक डिसप्ले

Samsung Galaxy M51 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की बड़ी सुपर एमोलेड प्लस पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं, OnePlus Nord में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसके अलावा दोनों फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। अगर दोनों फोन की डिसप्ले की तुलना करें तो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ वनप्लस नॉर्ड की डिसप्ले बेहतर है। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord की 5 ऐसी कमियां जो करती है निराश

दमदार कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एम51 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्डव्यू क्षमता से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर लगाया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस Sony IMX616 सेंसर है।

वहीं, वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। डिवाइस के रियर में बाईं ओर क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्र-वाइड ऐंगल लेंस, अपर्चर f/2.24 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक अपर्चर f/2.24 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ SonyIMX616 32 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा अपर्चर f/2.45 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाला Samsung Galaxy F41 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द करेगा एंट्री

हार्डवेयर

Samsung Galaxy M51 प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फेब्रिकेशन तकनीक पर क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। इसके अलावा OnePlus Nord 5G में प्रोसेसिंग के लिए 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 765जी मौजूद है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।

samsung galaxy m51 officially launched in india know all specs features price sale oneplus nord pre order starts in india with rs 5000 benefits gifts

बैटरी

Samsung Galaxy M51 में 7,000एमएएच की दमदार बैटरी है जो कि 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसके अलावा Galaxy M51 रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord में 30W वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4115एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है जिसके जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Android 11 हुआ रिलीज, OnePlus, Xiaomi, OPPO और realme के इन स्मार्टफोंस को मिलेगी सबसे पहले अपडेट

कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M51 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन की सेल 18 सितंबर से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर होगी। वहीं, लॉन्चिंग के बाद वनप्लस नॉर्ड के 8GB+128GB और 12GB+256GB वाले वेरियंट की ब‍िक्री शुरू हो गई, लेकिन 6GB+64GB वाले वेरिएंट की बिक्री 21 सिंतबर से की जाएगी। भारत में वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। OnePlus Nord का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

The post जानें Samsung Galaxy M51 और OnePlus Nord में कौन दमदार? first appeared on Tech News in Hindi (टेक न्यूज़).

]]>
https://www.91mobiles.com/hindi/samsung-galaxy-m51-vs-oneplus-nord-compared-on-price-and-specifications/feed/ 1