इंडिया की ये वाली सस्ती Electric Car हुई महंगी, जानें नया प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/02/Tiago-EV-Price-hike.jpg
Highlights

टाटा मोटर्स की ओर से पिछले साल पेश की गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को खरीदना अब महंगा हो गया है। दरअसल, कंपनी ने की ओर से India’s most affordable electric car की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। Tata Tiago EV के सभी वेरिएंट के प्राइस में Rs 20,000 की बढ़ोतरी की गई है। इस प्राइस हाइक के बाद ई-कार की शुरुआती कीमत अब Rs 8.69 lakh (ex-showroom) हो गई है। वहीं, साल 2022 सितंबर में लॉन्च के समय कार का introductory price of Rs 8.49 lakh (ex-showroom) था। हालांकि, प्राइस बढ़ने के बाद भी कार इंडिया की Most affordable electric car ही है।

आपको याद दिला दें कि Tata Motors ने पहले घोषणा की थी कि वह जनवरी 2023 से Tiago EV हैचबैक की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। वहीं, अब यह बढ़ोतरी कर दी गई है। आइए आगे आपको कार के सभी वेरिएंट की कीमत के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Mahindra Electric Cars से उठा पर्दा, दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार भी हुई पेश

Tata Tiago EV India prices

ऑटोकार इंडिया के सूत्रों के अनुसार ईवी के कई मॉडल पर पांच से छह महीने का वेटिंग चल रहा है। वहीं, ई-कार का ट्रॉपिकल मिस्ट और टील ब्लू शेड्स सबसे अधिक मांग में हैं। इसे भी पढ़ें: लॉन्च होने वाली है इंडिया की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ 80 पैसे में चलेगी 1km

Tata Tiago EV specifications

Tata Tiago EV हैचबैक में दो बैटरी पैक हैं। इसमें से एक 19.2kWh पैक और एक 24kWh बैटरी का ऑप्शन मिलता है। छोटे बैटरी पैक को 61hp और 110Nm इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जबकि बड़े बैटरी पैक में 74hp और 114Nm इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो क्रमशः 250km और 315km की MIDC-सर्टिफाइड रेंज देती हैं। इसके अलावा EV फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।