टेक्नो ने एक नया बजट-फ्रेंडली टैबलेट Tecno Megapad 10 लॉन्च किया है। जिसे बड़ी स्क्रीन के अनुभव के लिए सभी जरूरी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। यह 10.1 इंच का HD+ डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। आइए, आगे फुल डिटेल जानते हैं।
Tecno Megapad 10 के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Tecno Megapad 10 में 10.1 इंच का एलसीडी पैनल है जिसका रिजॉल्यूशन 800×1280 का है। टेक्नो ने इसमें 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी है। इसलिए यह ग्राहकों को बढ़िया स्क्रीन अनुभव देगा।
प्रोसेसिंग
प्रोसेसिंग के लिए Tecno Megapad 10 टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर है, जो एंट्री-लेवल चिप है। इसे 4GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। यही नहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए मेमोरी बढ़ाने की सुविधा भी है।
बैटरी और चार्जिंग
मेगापैड 10 एक बड़ी बैटरी वाला डिवाइस है। इसमें आपको 7,000mAh की बैटरी दी गई है। जो लंबे समय तक उपयोग की जा सकती है। टेक्नो का दावा है कि इसका 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट डिवाइस को लगभग 2.5 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है।
कैमरा
कैमरा की बात करें तो टेक्नो मेगापैड 10 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश यूनिट है। टैबलेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सस्टम
Tecno Megapad 10 टैबलेट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अन्य
नए टेक्नो टैबलेट में 4G LTE, सिम कार्ड स्लॉट + टी-फ्लैश कार्ड स्लॉट, USB टाइप-C, डुअल स्पीकर, वाईफाई 2.4/5GHz, ब्लूटूथ 5.1 और स्प्लिट स्क्रीन और शेपफ्लेक्स स्निप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tecno Megapad 10 कीमत और कलर्स
आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार Tecno Megapad 10 दो रंग विकल्पों में आता है। जिसमें शैम्पेन गोल्ड और स्पेस ग्रे शामिल हैं। टैबलेट का माप 240.7 x 159.5 x 7.35 मिमी है और इसका वजन 447 ग्राम है। वहीं, कीमत और उपलब्धता की जानकारी जल्द शेयर की जा सकती है।