MWC 2023 के मंच से टेक्नो ने आज अपना पहला मुड़ने वाला मोबाइल फोन (Foldable phone) TECNO PHANTOM V Fold पेश किया है। बेहद ही स्टाईलिश और एडवांस डिजाईन पर बना यह स्मार्टफोन कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में भी अनाउंस कर दिया गया है। फैंटम वी फोल्ड इंडिया में लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सारी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
इस लेख में:
TECNO PHANTOM V Fold Price in India
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही मॉडल 12जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। बेस वेरिएंट मे जहां 256जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं बड़ा वेरिएंट 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 12GB + 256GB वेरिएंट 89,999 रुपये तथा 12GB + 512GB वेरिएंट 99,999 रुपये में बाजार में उतारा गया है।
Introducing #PHANTOMVFold. Go #BeyondTheExtraordinary and unfold endless possibilities. #TECNO #MWC23 #TECNOxMWC23 pic.twitter.com/MaQUoNe0LR
— tecnomobile (@tecnomobile) February 28, 2023
TECNO PHANTOM V Fold की डिस्प्ले
यह टेक्नो फोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन मुख्य स्क्रीन 7.65 इंच की है। यह 2296 x 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2के+ डिस्प्ले है जो एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है। इस तरह जब फोन फोल्ड किया जाता है जो इसके बाहरी ओर 6.42 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिखती है। यह 1080 x 2550 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एमोलेड स्क्रीन है। TECNO PHANTOM V Fold 5G फोन की दोनों ही डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
TECNO PHANTOM V Fold 5G specifications
टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी फोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ आक्टाकोर पर लॉन्च किया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी710जीपीयू मौजूद है। यह टेक्नो फोन LPDDR5X RAM और UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है। एंडरॉयड 13 के साथ यह फोन हाईओएस फोल्ड वर्ज़न पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस टेक्नो फोन में अल्ट्रा क्लियर 5 लेंस फोटोग्राफी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बाहरी और अंदरूनी दोनों डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा सेंसर लगा है। फोन को फोल्ड करने के बाद जो स्क्रीन बाहर रहती है उसपर 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं फोन को खोलने को बाद 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।