
टेक्नो ने दो दिन पहले ही बताया है कि वह इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो Tecno Pova Curve 5G नाम से लॉन्च होगा। वहीं आज फोन लॉन्च डेट सामने आने से पहले ही इस मोबाइल की कीमत और मेमोरी वेरिएंट्स की डिटेल्स भी सामने आ गई है। लीक के अनुसार यह 15 हजार से कम का 5G Phone होगा जो अगले महीने भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Tecno Pova Curve 5G प्राइस (लीक)
टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन की कीमत टिपस्टर पारस गुगलानी ने शेयर की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया गया है कि यह मोबाइल 15 हजार से कम के बजट में लॉन्च होगा। लीक के मुताबिक नया Pova Curve स्मार्टफोन 8GB RAM पर लाया जाएगा जिसे 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा। वहीं लीक के अनुसार इस अपकमिंग टेक्नो 5जी फोन की सेल इंडिया में 2 जून से शुरू हो सकती है।
Tecno Pova Curve 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- FHD+ Curved Edge Display
- MediaTek Dimensity 7300
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 5,500mAh Battery
- 45W Fast Charging
डिस्प्ले : फोन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह टेक्नो पोवा फोन कर्व स्क्रीन पर लाया जाएगा। डिस्प्ले बैक पैनल पर ओर मुड़ी हुई होगी जिससे बेहद ही स्टाइलिश लुक प्राप्त होगी। लीक के अनुसार यह 5जी फोन 1080 x 2436 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करेगा।
परफॉर्मेंस : Tecno Pova Curve 5G फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2GHz से लेकर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G615 जीपीयू मिलता है।
बैटरी : लीक के अनुसार पावर बैकअप के लिए टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन को 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।
HiOS 15 की ताकत
लगे हाथ बता दें कि टेक्नो ने हाल ही में अपना नया यूजर इंटरफेस HiOS 15 पेश किया है। कंफर्म नहीं है लेकिन आशा की जा रही है कि कंपनी शायद इस नए यूआई को Tecno Pova Curve 5G फोन में भी दे दे। हाईओएस 15 यूआई में एडवांस Ella AI असिस्टेंट के साथ ही क्लीन इंटरफेस, MemFusion 3.0 मल्टीटास्किंग और स्मार्ट एआई प्राइवेसी मिलेगी। HiOS 15 में कॉल असिस्टेंट, रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑटो-आंसर, स्मार्ट डॉक्युमेंट असिस्टेंस, AI Eraser 2.0, AI Sharpness Plus और इमेज एडिटर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।