
Tecno भारत में अपने नए Pova सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार टीजर जारी कर रहा है। वहीं, अब कंपनी ने अपने आगामी डिवाइस का नाम कंफर्म कर दिया है। लेटेस्ट पोस्टर में फोन के साइड प्रोफाइल और डिजाइन की झलक भी देखने को मिली है। इस फोन को Tecno Pova Curve 5G नाम से पेश किया जाएगा और यह आधिकारिक रूप से पहली बार सामने आया है। आइए, आगे डिजाइन और अन्य डिटेल्स जानते हैं।
Tecno Pova Curve 5G डिजाइन टीज
- नए टीजर पोस्टर में Tecno Pova Curve 5G का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है, जिसमें फोन का कर्व्ड डिस्प्ले प्रमुख रूप से नजर आता है।
- यह डिस्प्ले किनारों तक मुड़ी हुई है, जिससे डिवाइस को एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक मिलता है।
- फोन का फ्रेम पतला और फिनिश्ड दिखता है, जो इसकी एस्थेटिक्स को और बेहतर बनाता है।
- एक खास डिजाइन एलिमेंट जो ध्यान खींचता है, वह है ऑरेंज कलर में दिया गया साइड बटन, जो संभवतः पावर बटन होगा।
- यह बटन फोन को एक बोल्ड और यूनिक लुक देता है। इसके अलावा, पीछे की ओर थोड़ा उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है।
पूर्व रिपोर्ट्स के अनुसार Tecno Pova Curve 5G में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप मिलने की बात सामने आई है। जिसके साथ त्रिकोण आकार की LED यूनिट भी होगी। कुल मिलाकर यह फोन Pova सीरीज में एक नया डिजाइन स्टाइल होगा। जो इसे और ज्यादा प्रीमियम बना देगा।
मिल सकता है HiOS 15
गौरतलब है कि टेक्नो ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए नया HiOS 15 पेश किया है और इस नए व एडवांस सॉफ्टवेयर के साथ Tecno Pova Curve 5G फोन लॉन्च किया जा सकता है। इस लेटेस्ट हाईओएस 15 यूआई में क्लीन इंटरफेस, पावरफुल मल्टीटास्किंग, स्मार्ट प्राइवेसी फीचर्स और भारतीय यूज़र्स के लिए लोकलाइज्ड AI असिस्टेंट जैसे कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके कुछ खास फीचर आप आगे पढ़ सकते हैं।
क्लीन और हल्का सॉफ्टवेयर अनुभव
HiOS 15 में पहले की तुलना में 40% कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दिए गए हैं, जिससे फोन का इंटरफेस ज्यादा हल्का, तेज और स्मूद हो गया है। साथ ही नए स्लिक एनिमेशन, डायनामिक वॉलपेपर और मिनिमल आइकन्स से इसका लुक भी काफी मॉडर्न हो गया है।
MemFusion 3.0 के साथ पावरफुल मल्टीटास्किंग
इस फीचर की मदद से आप एक साथ 25 से ज्यादा ऐप्स बिना किसी लैग के चला सकते हैं। बेहतर रैम मैनेजमेंट और स्टोरेज डिफ्रैगमेंटेशन की वजह से लंबे समय तक फोन की परफॉर्मेंस बनी रहती है।
Ella AI असिस्टेंट — भारत के लिए लोकल इंटेलिजेंस
Ella अब हिंदी में उपलब्ध है और जल्द ही बंगाली, तमिल, गुजराती और मराठी जैसी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी देगा। इसमें AI कॉल असिस्टेंट, रियल-टाइम ट्रांसलेशन, ऑटो-आंसर और स्मार्ट डॉक्युमेंट असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
AI Eraser 2.0 और इमेज एडिटर
अब आप सिर्फ वॉयस कमांड देकर तस्वीरों से अनचाहे हिस्से हटा सकते हैं या फोटो को आसानी से बड़ा कर सकते हैं। AI Sharpness Plus के जरिए ब्लर हुई तस्वीरें भी बिना इंटरनेट के तुरंत शार्प की जा सकती हैं।
AI-आधारित स्मार्ट प्राइवेसी
HiOS 15 में स्मार्ट प्राइवेसी ब्लरिंग फीचर दिया गया है, जो स्क्रीनशॉट या तस्वीरों में मौजूद संवेदनशील जानकारी को शेयर करने से पहले ऑटोमेटिकली ब्लर कर देता है। इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है।
Tecno Pova Curve 5G वेरिएंट्स
हालांकि कंपनी ने अब तक Tecno Pova Curve 5G के स्पेसिफिकेशंस की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आ सकता है:
- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज
इसी महीने हो सकता है पेश
Tecno Pova Curve 5G न केवल एक नया नाम है, बल्कि यह Pova सीरीज के डिजाइन फिलॉसफी में बड़ा बदलाव भी कर सकता है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, प्रीमियम लुक और यूनिक एलिमेंट्स हैं। यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। इसलिए Tecno के फैंस को अब इसके स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट का इंतजार है। वहीं, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन इस महीने में ही भारत में लॉन्च हो सकता है।