BSNL के डेली 2GB डाटा वाले रिचार्ज, कम खर्च में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स

bsnl prepaid plans price increase

सरकार के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास ऐसे कई प्लान (Prepaid Recharge Plan) हैं जो कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। वहीं, BSNL प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिएआए दिन अपने नए प्लान लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी BSNL Sim Users हैं तो हम आपको आज बीएसएनएल के कुछ ऐसे प्रीपेड प्लान (BSNL Data Plans and Net Packs) की जानकारी देने वाले हैं जो डेली 2GB डाटा के साथ आते हैं। आइए आगे आपको BSNL के सस्ते और डेली 2GB डाटा वाले टॉप 5 प्लान के बारे में जानकारी देते हैं।

BSNL Daily 2GB Data Recharge

bsnl-daily-2gb-data-plan-list

  • BSNL STV Rs 97
  • BSNL Voice Rs 187
  • BSNL STV Rs 347
  • BSNL STV Rs 395
  • BSNL STV Rs 499

1. BSNL का 97 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2जीबी मोबाइल डाटा दिया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्लान की वैधता 18 दिन की है। इस तरह ग्राहकों को कुल 36GB डाटा मिलता है। वहीं, डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेस स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। इसे भी पढ़ें: BSNL नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां

2. BSNL का 187 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के 187 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल, डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा और डेली 100 एसएमएस की सुविधा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिन के लिए PRBT एक्सेस भी प्राप्त होता है। डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेस स्पीड घटकर 40Kbps हो जाती है।

bsnl

3. BSNL का 347 रुपये वाला प्लान

अगर बात करें 347 रुपये के बीएसएनएल प्लान की तो इसमें भी अनलिमिटिड वॉय कॉलिंग, 100 डेली एसएमएस और डेली 2 जीबी हाई-स्पीड डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में Challenges Arena Mobile Gaming सर्विस 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेस स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है। इसके अलावा, अनलिमिटिड कॉलिंग बेनेफिट की सुविधा दिल्ली मुंबई समेत नेशनल रोमिंग मिलेगी।

4. BSNL का 395 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 395 रुपये है। इस प्लान में 71 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में इंटरनेट उपयोग के लिए डेली 2GB डाटा मिल रहा है। वहीं डेली डाटा लिमिट ओवर होने के बाद स्पीड को घटाकर 40 kbps कर दिया जाएगा। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 3000 मिनट BSNL to BSNL वॉयस कॉल्स (लोकल/नेशनल ) के साथ 1800 मिनट BSNL to Other Voice Calls (लोकल/नेशनल) मिल रहे हैं। वहीं फ्री मिनट के खत्म होने के बाद 20 पैसा मिनट चार्ज देना पड़ेगा। इसे भी पढ़ें: BSNL 2022 के बेस्ट रिचार्ज, इनके सामने Jio के प्लान भी हैं पानी कम

BSNL 30 days validity best recharge plans free calling internet data
Pic Credit: ET

5. BSNL का 499 रुपये वाला प्लान

BSNL के 499 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा प्लान में रोज 2 GB डाटा मिलता है। यानी कि 90 दिनों में कुल 180 GB डाटा का उपयोग करने के लिए मिलेगा। वहीं, अगर आप 2 GB डेली डाटा लिमिट को खत्म कर देते हैं तो फिर आपको 40 kbps की दर से स्पीड मिलेगी। वहीं, इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग सर्विस भी दी जा रही है। इन सबके साथ यूजर्स को हर रोज 100 SMS, PRBT सर्विस और जिंक म्यूजिक सर्विस फ्री मिल रही है।

Note: बीएसएनएल के प्लान पूरे देश में अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स आपको सलाह देता है कि रिचार्ज कराने से पहले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में कंपनी की साइट या बीएसएनएल कस्टमर केयर से जानकारी हासिल कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here