इन 47 स्मार्टफोन मॉडल्स पर साल 2022 के बाद नहीं चलेगा WhatsApp, देखें कौन-से डिवाईस हैं शामिल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/06/Whatsapp-chat-transfer.jpg
Highlights

WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा प्रचलित मैसेंजिंग ऐप है। भारत में भी व्हाट्सऐप के लाखों यूजर हैं जो चैटिंग, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर कहा जाए कि जिस व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है उसके पास यह ऐप भी जरूर मिलेगी, तो शायद गलत नहीं होगा। लेकिन बहुत से whatsapp users के लिए नया साल मुसीबत लेकर आने वाला है। 40 से अधिक स्मार्टफोन मॉडल्स पर व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद होने जा रहा है और इनमें Apple, Samsung, Lenovo, Sony और LG जैसे ब्रांड्स के फोन शामिल है।

Meta द्वारा अधिकृत WhatsApp यह साल खत्म होते ही यानी 1 जनवरी 2023 से ही कई स्मार्टफोंस में चलना बंद हो जाएगी। कंपनी की ओर से व्हाट्सऐप सपोर्ट खो देने वाले मोबाइल फोंस की लिस्ट शेयर की गई है। अलग-अलग ब्रांड्स के कुल 47 ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 31 दिसंबर 2022 के बाद व्हाट्सऐप एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इस लिस्ट में कई मोबाइल ऐसे हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी हैं जो इंडिया में काफी प्रसिद्धि पा चुके हैं।

इन मोबाइल फोंस पर अब नहीं चलेगा व्हाट्सऐप :

Image Credit : Business Insider

उपर दी गई लिस्ट में वो सभी मोबाइल फोंस हैं जिनपर नए साल से व्हाट्सऐप नहीं चलाया जा सकेगा। जैसा कि आप देख सकते हैं इनमें एलजी और सैमसंग स्मार्टफोंस का नाम ज्यादा है। यह ग्लोबल लिस्ट है इसलिए कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन अगर इस सूची में अगर कोई ऐसा डिवाईस मौजूद है जो आप या आपको घर में कोई यूज़ कर रहा है तो उनमें व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म होने वाला है।