फ्रेंच ब्रांड THOMSON ने इंडिया में अपने फैंस को तगड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने एक साथ 20 से अधिक Smart TV मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। स्कीम के तहत स्मार्ट टीवी पर 10,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह ऑफर शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही ‘Big Saving Days’ सेल में पाया जा सकता है। मजे की बात है कि यहां 24 इंच वाला स्मार्टटीवी सिर्फ 5,899 रुपये में बिक रहा है। यह सेल आने वाली 18 जून तक चलेगी। थॉमसन टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट की डिटेल्स और फीचर्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
थॉमसन एंड्रॉयड टीवी सीरीज़ अल्ट्रा एचडी रेजोलूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ आती है। इनमें 40W साउंड आउटपुट मिलता है जिसे Dolby MS12, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround जैसी ऑडियो टेक्नोलॉजी से पावर किया गया है। ये टीवी शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस भी देते हैं। Google TV सपोर्ट के साथ आने वाले इन स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट Chromecast और AirPlay का सपोर्ट भी मिलता है। इनके रिमोट में Google Assistant के लिए वॉयस सर्च शॉर्टकट, Netflix, YouTube और Google Play के बटन भी दिए गए हैं।
THOMSON FA TV Series
थॉमसन एफए सीरीज़ के टीवी, Realtek प्रोसेसर पर चलते हैं और Android 11 के साथ आते हैं। इनका डिज़ाइन बेज़ल-लेस है और इनमें 30W के दमदार स्पीकर्स मिलते हैं। Dolby Digital ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस इन टीवी में Netflix इन-बिल्ट आता है। इसके अलावा यूज़र्स को 10,000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का सपोर्ट मिलता है, जिनमें Netflix, Prime Video, JioCinema, Disney+ Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और Google Play Store के 5 लाख से ज्यादा टीवी शोज़ शामिल हैं।
THOMSON Google TV
थॉमसन गूगल टीवी सीरीज़ 4K डिस्प्ले और बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आती है। इन टीवी में HDR10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और TruSurround जैसी एडवांस ऑडियो-वीडियो टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही, इनमें 40W के Dolby ऑडियो स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स, 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और डुअल बैंड Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) का सपोर्ट मिलता है। Google TV प्लेटफॉर्म के साथ ये टीवी कई शानदार स्मार्ट फीचर्स ऑफर करते हैं।
THOMSON QLED TV
थॉमसन क्यूएलइडी टीवी फुली फ्रेमलेस डिज़ाइन के साथ आते हैं और HDR10+ सपोर्ट करते हैं। इनमें Dolby Atmos, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround जैसी प्रीमियम साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। 40W के Dolby ऑडियो स्टेरियो बॉक्स स्पीकर्स, 2GB रैम, 16GB ROM और डुअल बैंड Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) के साथ ये टीवी Google TV पर चलते हैं और ढेर सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं।