10 फ्री एंडरॉयड रेसिंग गेम जो हैं बेहद ही दमदार

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/Racing-Games.jpg

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग मोबाइल को ​बिल्कुल कार की स्टेरिंग की तरह पकड़े हुए हैं और उसी अंदाज में उसका उपयोग कर रहे हैं। इतना नहीं कुछ देर में वे बेहद खुश् या बेहद नराज नजर आएंगे। परंतु क्या करें रेसिंग गेम का अहसास ही कुछ ऐसा है। जो भी खेलने बैठता है बस इसी में डूब जाता है। खास बात यह कही जा सकती है​ आज मोबाइल बेहद ही ताकतवर हो गए हैं और स्क्रीन रेजल्यूशन काफी बेहतर। ऐसे में मोबाइल रेसिंग गेम का आप बेहतर अहसास कर सकते हैं। आगे हमनें ऐसे ही दस दमदार रेसिंग गेम की जानकारी दी है जिन्हें एक बार आप खेलने बैठेंगे उठेंगे नहीं।

1. जॉम्बी हाइवे 2

रेसिंग का यह गेम बेहद ही लो​कप्रिय है। इस गेम को खेलने के बाद शायद आप दूसरे गेम की ओर नजर ही न डालें। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है जॉम्बी जिन्हें जिंदा लाश भी बोल सकते हैं वे आपको तंग करने के लिए यहां होंगे। इन्हें मारते हुए आपको अपना टास्क पूरा करना होता है। इस गेम में आपको 6 से ज्यादा रिडिजाइन कार और 18 से ज्यादा हथियार मिलेंगे। गेम का डिजाइन बेहद शानदार है और खेलने का अंदाज भी मजेदार है।

20,000 रुपये के बजट में 6 शानदार फोन जिनमें है 16-एमपी का सेल्फी कैमरा


2. असफाल्ट 8


अगर किसी को थोड़ा बहुत भी रेसिंग गेम पसंद है तो असफाल्ट 8 का नाम जरूर लेगा। आपकी बेस्ट रेसिंग गेम की लिस्ट इसके बगैर पूरी हो ही नहीं सकती। इस गेम में भूत प्रेत तो नहीं मिलेंगे लेकिन ट्रैक इतना शानदार होता है कि आप गेम खेलने में बिल्कुल वास्तविक मैकलर्न कार ड्राइविंग का अहसास करेंगे। इतना ही नहीं गेम में आपको मुश्किलें भी आएंगी और आप जीत के साथ क्ववाइन भी पाएंगे। इससे आप अपने कार को एसेंबल कर सकते हैं। रेसिंग का यह गेम खेलने में बेहद ही मजेदार है और खेलने का तरीका उतना ही आसान।

8 दमदार फोन जिनमें है 128जीबी की इंटरनल मैमोरी

3. जीटी रेसिंग 2

यदि आप ऐसा रे​सिंग गेम पसंद करते हैं जिसमें बिल्कुल रोजमर्रा के कार ड्राइविंग का अहसास हो तो जीटी रेसिंग 2 आपके लिए बेहद ही अच्छा आॅप्शन है। इस गेम में आपको 71 से ज्यादा कार मॉडल और 13 से ज्यादा ट्रैक मिलेंगे। हालांकि देखने में यह आसान लगेगा लेकिन इन ट्रैक पर चलना उतना आसान होगा नहीं।

7,000 रुपये के बजट में 10 शानदार 4जी फोन

4. रियल रेसिंग 3

इस रेसिंग गेम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यह गेमिंग ऐप में कई अवार्ड जीत चुका है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इसमें आपको वास्तविक रेसिंग ट्रैक के साथ उसी तरह के कार और फीचर्स भी दिए जाएंगे। गेम में आपको लम्बोर्जनी, फरारी और मर्सडीज बेंज जैसे कार के बारे में 140 से भी ज्यादा डिटेल्स मिलेंगें। गेम में अलग—अलग लोकेशन के अनुसार ट्रैक का चुनाव कर सकते हैं जो आपको बिल्कुल रेसिंग टुर्नामेंट का अहसास कराएंगे।

5. बीच ​बगी रेसिंग
को बेहद पसंद आएगा। आड़े टेड़े रास्तों से गुजरते हुए यह आपको काफी रोमांचित करेगा। इतना ही नहीं। इसके ग्राफिक्स और खेलने का तरीका भी इतना शानदार है कि आप बिल्कुल झूम उठेंगे। इसमें आपको नए लुक वाली कार मिलेंगी जिन्हें आप कस्टमाइज कर सकते हैं इतना ही नहीं गेम में आपको पावर भी मिलेंगे।

6. असफाल्ट एक्सट्रीम

रेसिंग गेम में यदि आप भरपूर एक्शन चाहते हैं तो असफाल्ट एक्सट्रीम आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें गेमिंग का कोई नियम नहीं है। आप किसी भी हाल में जीत पा सकते है। भले ही इसके लिए दस ग​ड़ियों को तोड़ना ही क्यों न पड़े। इस गेम का ग्राफिक्स इतना शानदार है कि आप ऐसा अहसास करेंगे कि उस लोकेशन पर ही ड्राइव कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसमें भी आपको मित्सुबीशी, फोर्ड और फरारी सहित कई ब्रांड की गाड़ियां मिलंगी जिसे देखकर ही आपको रेसिंग का मन करने लगेगा।

7. नीड फॉर स्पीड नो लिमिट्स

रेसिंग के सबसे पुराने गेम में से एक है नीड फॉर स्पीड। शुरुआत में जावा आधारित फोन में भी लोग इसे काफी पसंद करते थे। वहीं आज भी नीड फॉर स्पीड की लोकप्रियता बरकरार है। इस गेम में आपको एक से एक कार मिलेंगे जिससे आप रेस लगा सकते हैं। ​रेस जीतने पर आपको ​इनाम दिया जाएगा जिससे आप अपने कार को अपग्रेड कर सकते हैं जैसा कि अक्सर गेम में देखा जाता है। परंतु नीड फॉर स्पीड नो लिमिट्स में आपको पावर भी मिलेगा जिसका उपयोग आप रेसिंग में कर सकते हैं। गेम इतना शानदार है कि एक बार आप खेलने बैठ गए तो फिर शायद घंटों इसके साथ बिता दें।

8. ट्रायल फ्रंटियर

कार से हटकर यदि आप बाइक रेसिंग के शौकीन हैं तो ट्रायल फ्रंटियर आपकी पहली पसंद बन सकता है। इस गेम में आपको 250 से ज्यादा चैलेंज मिलेंगे जो इसका सबसे बड़ा आकर्षण हैं। वहीं बाइक के साथ आपको सिर्फ सड़क पर नहीं दौड़ना बल्कि उंचे उंचे पहाड़ो और बर्फ में भी चलाना है। इसमें आप कई करतब भी कर सकते हैं। रेसिंग के लिए आप बाइक से लेकर राइडर तक का चुनाव कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह गेम आपको पूरी तरह से रोमांचित करने में सक्षम है।

9. एंग्री बर्ड्स गो1

स्मार्टफोन के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक एंग्री बर्ड्स का भी एक संस्करण रेसिंग के लिए है। इसमें आपको कार और बाइक दिखाई नहीं देगा बल्कि कार्ट नजर आएंगे जिनसे रेस लगाई जा रही होगी। एंग्री बर्ड के इस गेम में हरे पिग न हों तो शायद यह अधूरा होगा। इस गेम में भी वे हैं और रेस उन्हीं से करना है। मजेदार ग्राफिक्स वाला यह गेम आपको काफी पसंद आएगा।

10. स्मैश बेंडिट रेसिंग

य​ह रेसिंग गेम भी काफी मजेदार है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इमसें आप पूरे गेम में बने रहते हैं और रास्ते में आने वाले किसी भी रुकावट को आप तहस नहस कर सकते हैं। यह गेम अमेरिका के सड़कों पर होती है और वहां के रेसिंग के दीवानों के दर्शाती है। इसमें गेम खेलने के दौरान आपके पास कई तरह के कार आॅप्शन होंगे और गेम में आपको 100 से भी ज्यादा चैलेंज दिए जाएंगे।