
आप स्मार्टफोन की खरीदारी का मन बनाते हैं तो सबसे पहले 4जी का ही ख्याल आता है। यदि फोन में 4जी सपोर्ट न हो तो शायद आप उसे ले ही ना। और यह बात बहुत हद तक सही भी है क्योंकि आज 3जी और 2जी से भी कम दर पर 4जी डाटा उपलब्ध है तो फिर 4जी ही क्यों न लें। भले ही आप पहली बार स्मार्टफोन की खरीदारी कर रहे हों तो भी 4जी फोन लेना ही बेहतर है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आज बेहद ही कम कीमत में 4जी फोन उपलब्ध है। आगे हमनें भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 4जी फोन का जिक्र किया है।
रिलायंस जियो ने अपने लॉन्च के साथ ही कम कीमत में 4जी फोन लाने की घोषणा की थी और कंपनी ने लाइफ फ्लेम 3 को लॉन्च किया था। फोन में 4—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसके साथ ही 1.5गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512एमबी रैम मैमोरी के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 32जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। रिलायंस फ्लेम 4 में फोटोग्राफी के लिए 2—मेगापिक्सल का रियर और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। हालांकि याद रहे कि एक सिम पर ही आप 4जी का उपयोग कर पाएंगे।
10 एंडरॉयड फ्री ऐप्स जिन्हें फोन में जरूर रखें
कम कीमत के 4जी फोन में आप स्वाइप कनेक्ट नियो 4जी को भी देख सकते हैं। यह फोन आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 3,199 रुपये है। फोन में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही 512एमबी की रैम मैमोरी और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 1.3-मेगापिक्सल का है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में भी सिम 1 में 4जी का उपयोग आप कर सकते हैं।
20,000 रुपये के बजट में 9 दमदार फोन जिनमें है 4जीबी रैम
कुछ दिन पहले ही माइक्रोमैक्स ने भारत 2 स्मार्टफोन को पेश किया है। यह फोन भी कम रेंज का 4जी फोन है जिसमें जियो सिम सपोर्ट है। अर्थात 4जी के साथ आप 4जी वोएलटीई कॉलिंग का भी लाभ ले सकते हैं। इस फोन की कीमत 3,499 रुपये है और इसमें 4-इंच की डब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित है यह फोन क्वॉडकोर प्रोससर पर कार्य करता है और इसमें 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 0.3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फरवरी में लावा ने भारत में कीपैड के साथ पहला 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। लावा 4जी कनेक्ट एम1 नाम से पेश किए गए इस फोन की कीमत 3,333 रुपये है। इसमें 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है। फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसमें 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 512एमबी रैम के साथ 4जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन मैमोरी 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। लावा 4जी कनेक्ट एम1 में पावर बैकअप के लिए कंपनी की ओर से 1,750एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी
भारतीय मोबाइल ब्रांड इंटेक्स के पास भी कई कम रेंज में 4जी फोन हैं। हाल में कंपनी ने इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी को लॉन्च किया है। इस फोन में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोससेर मिलेगा। इसके साथ ही 512एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इंटेक्स एक्वा 4.0 4जी में फोटोग्राफी के लिए 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।























