हाल में शाओमी ने रेडमी 6ए को भारत में पेश किया है। भारततीय बाजार में शाओमी के इस फोन की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है। इस बजट में रेडमी 6ए को बहुत अच्छा फोन माना जा रहा है। फोन देखने में स्टाइलिश है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि यह सबसे बेस्ट फोन है। क्योंकि कुछ फोन हैं तो इसे चुनौती देने का दम रखते हैं। इतना ही नहीं कुछ को तो आप इससे कहीं बेहतर कह सकते हैंं आगे हमने ऐसे ही 5 बेहतरीन फोन का जिक्र किया है जो शाओमी रेडमी 6ए से कहीं ज्यादा अच्छे हैं।
शाओमी रेडमी 6ए के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45—इंच की एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी है। यह फोन 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले फुल व्यू डिसप्ले के साथ आता है। फोन मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक हेलिया ए22 चिपसेट की ताकत प्रदान की है। फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 6ए में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5—मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी है।
शाओमी रेडमी 6ए के पांच बेहतरीन विकल्प
1. रियलमी सी1
रियलमी सी1, शाओमी रेडमी 6ए का सबसे बड़ा प्रतियोगी माना जा रहा है। इतना ही नहीं कई मायनों में यह रेडमी 6ए से कहीं ज्यादा बेहतर है। रियलमी सी1 में 6.2-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। कपंनी ने इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉ स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.8गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गाय है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। रियलमी सी1 में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेंसर है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फेस अनलॉक है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। 8जीबी रैम के साथ आने वाले 7 धाकड़ एंडरॉयड स्मार्टफोन
2. आॅनर 7एस
आॅनर का यह फोन भी कम नहीं आंका जा सकता। आॅनर 7एस को कंपनी ने 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले बेजल लेस डिसप्ले के साथ पेश किया है और फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 5.45-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर कार्य करता है। मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट आधारित इस फोन में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए आॅनर 7एस में 3020एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। विश्व के 10 सबसे फास्ट फोन, इनकी नहीं है कोई बराबरी
3. यू एस
माइक्रोमैक्स का सब-ब्रांड यू ने भी कम रेंज में एक बेहरीन फोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने यू एस को उतारा है जो शाओमी रेडमी 6ए के बराबर में खड़ा होता है। इस फोन को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.45-इंच की एचडी+ फुलव्यू डिसप्ले है। मीडियाटेक एमटी6738 चिपसेट पर आधारित यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। कंपनी की ओर यू ऐस को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। एक वेरिएंट जहां 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसे एलईडी फ्लैश से लैस किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर
सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर भी काफी अच्छा फोन है। वहीं यह डिवाइस एंडरॉयड गो इंटीग्रेशन के साथ आता है जो नए ओएस के साथ अपडेट रखेगा। फोन में 540 x 960 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.0-इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि रेजल्यूशन कम है लेकिन डिसप्ले बेहद ही शानदार है। वहीं स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 कोर एक्सनोस 7570 पर कार्य करता है और इसमें 1.4 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी कम लग रही होगी लेकिन बैटरी बैकअप बहुत शानदार है।
5. शाओमी रेडमी 5ए
शओमी रेडमी 6ए मीडियाटेक चिपसेट पर कार्य करता है। आप चाहें तो इसका क्वालकॉम चिपसेट वाला वेरियंट 5ए को देख सकते हैं और यह भी अच्छा विकल्प है। शाओमी रेडमी 5ए में 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो 1.4गीगाहट्र्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। रेडमी 5ए में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
top 5 competitors of redmi 6a realme c1 galaxy j2 core honor 7s in hindi