
आम उपभोक्ता यही चाहता है कि किसी भी खरीदारी में उसे सबसे बेस्ट डील मिले। जहां से वह सबसे कम कीमत में खरीदारी कर सके। भारतीय मोबाइल बाजार इन चीजों को भली—भांती समझता है यही वजह है कि आए दिन उपभोक्ताओं को बेहतर डील दिए जाते हैं। ऐसा ही एक डील आज से भी शुरू हुआ है। प्रमुख आॅनलाइन शॉपिंग स्टोर अमेजन पर आज से द ग्रेट इंडिया सेल की शुरुआत हुई है। इस सेल में सभी इलेक्ट्रॉनिक्स समानों पर भारी छूट दिया जा रहा है। आॅफर देखने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं। 11 मई से चलने वाले इस सेल का अंत 14 मई को होगा और इस दौरान अन्य समानों सहित मोबाइल पर भारी छूट दी जा रही है। आगे हमनें ऐसे ही 5 बेहतरीन मोबाइल डील की जानकारी दी है।
10,000 रुपये के बजट में 7 बेहतरीन स्मार्टफोन जो हैं स्टूडेंट्स के लिए खास
आॅनर 6एक्स
अमेजन इंडिया पर जारी इस सेल में सबसे बेहतर डील में से एक आॅनर 6एक्स का कहा जा सकता है। डुअल कैमरा और 32जीबी मैमोरी वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन फिलहाल अमेजन इंडिया से इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आॅनर 6एक्स में 12एमपी+2एमपी का डुअल कैमरा दिया गया है जो बेहतरीन फोटोग्राफी का अहसास कराएगा। इसके साथ ही 2.1गीगाहट्र्ज का हाईसीलीकॉन कीरीन प्रोसेसर और 3जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन है।
कूलपैड नोट 5
अमेजन ग्रेट इंडिया सेल में कूलपैड नोट 5 पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है और यह फोन फिलहाल 9,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। कूलपैड नोट 5 में 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन गई है। यह फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट है। कूलपैड नोट 5 में 4010 एमएएच की बड़ी बैटरी है।
कूलपैड नोट 5 लाइट
कूलपैड ब्रांड के ही नोट 5 लाइट पर भी 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है और इसके बाद यह फोन 6,999 रुपये में उपलब्ध हो गया है। पहले इसकी कीमत 8,999 रुपये थी। कूलपैड नोट 5 लाइट में 5 इंच का एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6735सीपी चिपसेट पर कार्य करताा है और फोन में 1गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64जीबी है। इसके साथ ही 64जीबी का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह कही जा सकती है कि इस कम कीमत वाले फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
20,000 रुपये के बजट में 6 शानदार फोन जिनमें है 16-एमपी का सेल्फी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो
अमेजन ग्रेट इंडिया सेल के दौरान सैमसंग फोन पर भी कॉफी छूट दिए जा रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो पर आप 2,450 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यह फोन पहले 11,190 रुपये में उपलब्ध था लेकिन फिलहाल इसे 8,740 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 1.2गीगाह्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर ओर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
मोटो जी5
खास बात यह कही जा सकती है कि इस सेल के दौरान हाल में लॉन्च मोटो जी5 पर भी आप 1,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। मोटो जी5 3जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है लेकिन अमेजन ग्रेट इंडिया सेल में इसे 10,999 रुपये में लिया सकताा है। इस फोन में 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है। एंडरॉयड नुगट आधारित मोटो जी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस उपलब्ध है।

















