Xiaomi को पछाड़ Samsung बनी नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी, जानें कौन रहा नंबर 2 और 3

Join Us icon

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल बाजार में से एक हैं। यहां हिट और फ्लॉप होने वाले फोन उनके मेकर्स की स्ट्रेटजी के लिए काफी अहम साबित होते हैं। भारतीय मोबाइल बाजार की ऐसी ही नई रिपोर्ट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट ने शेयर की है जिसमें साल 2023 की दूसरी तिमाही (Q2 2023) के दौरान किस ब्रांड की स्थिति रही, उसका जिक्र किया गया है। इस दौरान Samsung और Apple से लेकर Xiaomi, Realme, OPPO तथा Vivo ने कितना फायदा या नुकसान उठाया है, यह सब आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung बना इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड

साल 2023 की दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचकर कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में नंबर वन बन गई है। यह ताज सैमसंग ने लगातार तीसरी बार अपने नाम किया है। Q2 2023 में कंपनी ने 18 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। बड़ी बात यह भी है कि Samsung यहां Apple को भी पीछे छोड़ गई है तथा साथ ही 30,000 रुपये वाले प्रीमियम सेग्मेंट में भी टॉप पर आ गई है।

ब्रांड दूसरी तिमाही 2023 दूसरी तिमाही 2022
SAMSUNG 18% 18%
VIVO 17% 17%
XIAOMI 15% 19%
REALME 12% 16%
OPPO 11% 11%
OTHERS 26% 18%

Xiaomi को हुआ नुकसान

कई साल तक इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बने रहने वाले शाओमी ब्रांड को अब भारतीय बाजार में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस साल की दूसरी तिमाही में शाओमी ने 15 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किए हैं और इसी के साथ कंपनी तीसरे नंबर पर खिसक आई है। वहीं पिछले साल इन्हीं दिनों में Xiaomi का कब्जा 19 प्रतिशत शेयर पर था और वह सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचने वाले मोबाइल ब्रांड्स की लिस्ट में नंबर वन पर थी।

Realme, OPPO और Vivo की स्थिति

काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार Q2 2023 में सैमसंग के बाद वीवो ब्रांड ने दूसरा नंबर अपने नाम किया है। अप्रैल, मई और जून के दौरान इस ब्रांड का मार्केट शेयर 17 प्रतिशत रहा है जो शाओमी से भी अधिक है। वहीं 12% मार्केट शेयर के साथ रियलमी चौथे नंबर पर तथा 11% मार्केट शेयर के साथ ओपो मोबाइल्स पांचवें पायदान पर आया है।

5G smartphone की बढ़ी डिमांड

वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान इंडिया में 5जी स्मार्टफोंस की सेल 100 मिलियन का आंकड़ा पार कर गई है। सालाना औसत दर के हिसाब से भारत में 5G smartphone shipments में 59% की वृद्धि दर्ज की गई है। इंडिया के मोबाइल यूजर तेजी से 5जी पर अपग्रेड कर रहे हैं और सस्ते 5जी फोंस के मार्केट में आने से लेकर देश में हो रहे 5G network के विस्तार ने इस तरक्की में भरपूर योगदान दिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here