
मोबाइल तो हर कोई बनाता है लेकिन एप्पल जब भी कुछ करता है वह ट्रेंड बन जाता है। ऐसा ही एक ट्रेंड कंपनी ने पिछले साल भी शुरू किया था। एप्पल आईफोन 10 के साथ कंपनी ने नॉच स्क्रीन को पेश किया था। जहां साधारण बेज़ल लेस डिसप्ले के बजाय फोन में नॉच डिसप्ले का उपयोग किया गया है। नॉच स्क्रीन दोनों ओर से उपर उठी हुई होती हैं जिस कारण आपको स्क्रीन पर अतिरिक्त जगह मिल जाती है। अब यह ट्रेंड एंडरॉयड स्मार्टफोन में शुरू हो गया है। हाल में कई कंपनियों ने अपने नॉच डिसप्ले वाले फोन का प्रदर्शन कर दिया है वहीं कुछ के लीक्स आ चुके हैं। आगे हमनें ऐसे ही 7 फोन की जानकारी दी है जिनमें आपको नॉच डिसप्ले देखने को मिलेगा।
1. वीवो वी9: भारत में एंडरॉयड फोन में नॉच स्क्रीन की शुरुआत वीवो से होने वाली है। कंपनी 23 मार्च को अपना पहला फोन वी9 लॉन्च कर रही है जिसमें एप्पल आईफोन जैसा नॉच स्क्रीन है। इस फोन के स्पेसिफिकेशन उजागर हो चुके हैं। फोन में 6.3-इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन दी गई है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं वीवो वी9 में आपको 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। 7,000 रुपये के बजट में 10 सबसे अच्छे फोन जिनमें है 13-मेगापिक्सल का कैमरा
2. ओपो एफ7: वीवो के बाद ओपो भी इसी माह अपना पहला नॉच स्क्रीन वाला फोन लाने वाला है। कंपनी ओपो एफ7 को पेश करने वाली है। इस फोन में आपको 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.2-इंच का फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगा। वहीं फोटोग्राफी के मामले में भी यह खास है। कंपनी ने हाल में ही खुलासा किया है कि इसमें 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।
3. असूस ज़ेनफोन 5: ओपो और वीवो से पहले असूस ने अपना पहला नॉच स्क्रीन वाला फोन दिखा दिया है। हालांकि इस फोन को सेल के लिए आने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं। असूस ज़ेनफोन 5 में 6.2-इंच का फुल एचडी+ 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाला डिसप्ले दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह फोन 4जीबी और 6जीबी मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध होगा और 64जीबी की मैमोरी होगी। 15,000 रुपये में 15 अच्छे डुअल रियर कैमरे वाले एंडरॉयड स्मार्टफोन
4. असूस ज़ेनफोन 5 ज़ेड: असूस ने ज़ेनफोन 5 सीरीज में दूसरा फोन भी दिखाया है जिसमें नॉच स्क्रीन होगी और यह फोन शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ होगा। कंपनी ने ज़ेनफोन ज़ेड के बारे में बताया है। हालांकि डिसप्ले और कैमरा के मामले में यह ज़ेनफोन 5 के समान ही है लेकिन इसका प्रोसेसर अलग है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर कार्य करता है। फिलहाल यह विश्व का सबसे दमदार चिपसेट है। फोन में आपको 2.7गीगाहट्र्ज कोरयो आर्किटेक्चर वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही 8जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। 15,000 रुपये के प्राइस में 12 सबसे अच्छे एंडरॉयड फोन
5. वनप्लस 6: वनप्लस 6 को इस साल जून में आना है लेकिन इसके लिए शोर अभी से ही शुरू हैं। खबर है कि इस बार कंपनी नॉच स्क्रीन वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कंपनी ने कहा है कि यह सबसे ताकतवर चिपसेट पर उपलब्ध होगा। अर्थात फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही 8जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी होने की उम्मीद है।
6. शाओमी मी मिक्स 2एस: शाओमी ने मी मिक्स के साथ बेज़ल लेस डिसप्ले की शुरुआत की थी और इस साल कंपनी मी मिक्स 2एस को लॉन्च करने वाली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मी मिक्स 2एस में नॉच स्क्रीन दी जा सकती है। कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 27 मार्च को यह फोन लॉन्च होगा। हालांकि अभी यह चीन में आ रहा है भारत में आने में थोड़ा समय लग सकता है। लीक्स के अनुसार शाओमी मी मिक्स 2एस को 6.01-इंच की डिसप्ले से लैस किया जा सकता है। वहीं यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर आधारित होगा। फोन में 8जीबी की रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए शाओमी मी मिक्स 2एस के बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा बताया गया है वहीं इस फोन के फ्रंट पैनल पर 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
एलजी जी7: हाल में खबर आई थी कि एलजी भी नॉच स्क्रीन वाला फोन लाने की तैयारी कर रहा है। खबर के अनुसार एलजी जी7 कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें यह डिसप्ले तकनीक देखने को मिलेगी। जी7 स्मार्टफोन में क्वालकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है जो आईपी68 रेटिड होगा।















