स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान आपकी कोशिश हमेशा बेस्ट फोन लेने की होती है। ऐसा फोन जो सुपरफास्ट इंटरनेट चलाने में सक्षम हो। बस छूते ही ऐप ओपेन कर सके और उसमें हैंग होने की समस्या न हो। इन चीजों के लिए जरूरी है कि आपके फोन में ज्यादा से ज्यादा रैम हो और उसकी इंटरनल मैमोरी भी भरपूर हो। यदि आप सोच रहे हैं कि इस तरह के फोन के लिए आपको काफी कीमत चुकानी पड़ेगी, तो ऐसा नहीं है। आज बड़ी रैम और मैमोरी वाले फोन कम बजट में उपलब्ध हैं। आगे हमनें ऐसे ही 5 बेहतरीन फोन का जिक्र किया है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है।
1. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
फिलहाल 15,000 रुपये के बजट में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को सबसे बेस्ट माना जा रहा है। इसमें दो मॉडल हैं जिसमें 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये है। मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किए गए इस फोन में आपको 5.99—इंच की 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल+ 5-मेगापिक्सल का रियर डुअल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा 20-मेगापिक्सल का है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में दोहरा सिम सपोर्ट है और आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. आॅनर 9 लाइट
आॅनर 9 लाइट बेहद ही स्टाइलिश फोन है और काफी पावरफुल भी। ग्लास डिजाइन में पेश किए गए इस डिवाइस में साइड पैनल एल्यूमिनियम का है। यह फोन हुआवई के हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी वेरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें आपको 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। आॅनर 9आई में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। यह फोन इमोशन यूआई 8.0 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 नुगट आधारित है। इसमें होम पैनल पर ही आपको एप्स देखने को मिलेंगे। इस फोन में 3,000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है।
3. शाओमी मी ए1
शाओमी का मी1 भी खास माना जा सकता है और हाल में इस फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कमी की है इसके बाद तो बेस्ट डिवाइस में से एक कह सकते हैं। शाओमी मी ए1 को गूगल एंडरॉयडवन पार्टनरशिप के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। इसके साथ ही शाओमी मी ए1 में आपको 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की है मैमोरी मिलेगी। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए 12+12-मेगापिक्सल वाईड एंगल व टेलीफोटो वाले दो सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। पावर बैकअप के लिए आपको 3,080 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 20,000 रुपये के प्राइस में 10 सबसे अच्छे मोबाइल फोन
4. माइक्रोमक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो
माइक्रोमैक्स ने हाल में ही एक शानदार फोन पेश किया है। कंपनी ने इनफिनिक्स प्रो को उतारा है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 1440*720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुलविज़न डिसप्ले दी गई है।यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच है।फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। 10,000 रुपये के बजट में 3जीबी रैम के साथ 10 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
5. शाओमी रेडमी नोट 5
पिछले साल लॉन्च शाओमी का रेडमी नोट 4 मॉडल कॉफी लोकप्रिय रहा था। वहीं इस बार कंपनी ने रेडमी नोट 5 को पेश किया है और यह मॉडल भी कम दमदार नहीं हैं। यह फोन दो मॉडल में उपलब्ध है। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी। इनका प्राइस क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये है। फोन में 5.99-इंच की फुल 18:9 रेशियो वाला एचडी+ स्क्रीन दी गई है को गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64बिट्सवाला 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
6. आॅनर 7एक्स
आॅनर ने भी हाल में बेहतरीन फोन पेश किया है जो आपके लिए खास कहा जा सकता है। बेज़ल लेस डिसप्ले के साथ आपको दमदार स्पेसिफिकेशन भी मिलेंगे। आॅनर 7एक्स में 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला 2.5डी कर्व्ड ग्लास 5.93-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन हुआवई के किरीन 659 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में अपको 2.36गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। आॅनर 7एकस को 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ ही 64जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर 7एक्स में 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। डुअल कैमरे के साथ आपको पोर्टेट मोड और लाइव फोटो जैसे आॅप्शन मिलेंगगे।
7. मोटो जी5एस प्लस
आप अच्छे एंडरॉयड फोन की बात करें तो मोटो का जिक्र जरूर आता है। 15,000 रुपये के बजट में मोटो को पास भी अच्छा फोन है आपकी जरूरत को पूरी करने में सक्षम है।आप मोटो जी5एस प्लस को देख सकते हैं। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटो जी5एस प्लस में एक मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की मैमोरी वेरियंट में उपलब्ध है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वोएलटीई दिया गया है। इसमें आपको एनएफसी भी मिलेगा। फोन में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। 7,000 रुपये के बजट में 5 नॉन चीनी एंडरॉयड स्मार्टफोन
8. लेनोवो के8 नोट
लेनोवो ने कम कीमत में बेहद ही अच्छे स्पेफिकेशन वाला फोन पेश किया था। कंपनी ने के8 नोट को उतारा था जिसे बहुत अच्छा कहा जा सकता है। लेनोवो के8 नोट में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक एक्स23 एमटी6797डी चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का डेकाकोर अर्थात दस कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। इसका एक मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी में उपलब्ध है। फोन में 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। लेनोवो के8 नोट में एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है। बड़ी स्क्रीन के साथ 5 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन जो हैं बहुत सस्ते
6. शाओमी रेडमी नोट 4
इसे फिलहाल 15,000 रुपये के बजट में सबसे बेस्ट फोन कहा जा सकता है। शाओमी रेडमी फोन में 5.5—इंच की 2.5डी कर्व्ड ग्लास फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह फोन तीन मॉडल में उपलब्ध है जहां सबसे उंचे मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है जो मीयूआई 8 पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 4 में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है और 4,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है।
9. बिलियन कैप्चर प्लस
फ्लिपकार्ट बिलियन नाम से अपना फोन पेश किया है। कंपनी ने बिलियन कैप्चर प्लस को उतारा है। स्पेसिफिकेशन के मामले में आप इसे कम नहीं आंक सकते। बिलियन कैप्चर प्लस में आपको 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर कार्य करता है और कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया है। कैप्चर प्लस में एक मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन के बैक पैनल पर डुअल टोन फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा।
10. टेनआॅर जी
फ्लिपकार्ट की तरह ही अमेज़न ने भी अपने ब्रांड के तहत 10.ओआर फोन को पेश किए हैं। कंपनी ने टेनआॅर जी को उतारा है तो 15,000 रुपये के बजट में अच्छा फोन है। इस फोन में 13-मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट आधारित 10.ओआर में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टेनॉर जी 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और डाटा वह कनेक्टिविटी के लिए 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है।
11. जियोनी ए1
इस फोन को कंपनी ने 20,000 रुपये के बजट में पेश किया था लेकिन आज 15,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है जो बहुत अच्छा कहा जा सकता है। जियोनी ए1 में 5.5-इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड स्क्रीन दी गई है। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह आपको प्रीमियम अहसास कराने में सक्षम है। इसमें 1.8गीगाहटर्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। जियोनी ए1 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें आपको अमीगो ओएस 4.0 देखने को मिलेगा। पाावर बैकअप के लिए फोन में 4,010 एमएएच की बैटरी दी गई है।
12. कूलपैड कूल1 डुअल
सस्ते बजट में आप कूलपैड के इस फोन को भी देख सकते हैं। कूल 1 डुअल में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके साथ ही 1.8गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसका एक मॉडल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी में उपलब्ध है।फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका एक कैमरा आरजीबी है जबकि दूसरा लेंस मोनोक्रोम से फोटो लेता है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।