स्मार्टफोन ऐक्सेसरीज़ जो देंगी आपकी सेल्फी को नया लुक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2017/02/00.jpg

दिन प्रतिदिन एडवांस होती तकनीक ने हमारी लाईफस्टाईल को भी नया आकार दिया है। सेल्फी का बढ़ता क्रेज़ भी इसी का एक उदाहरण है जो आज हमारी आदत में शुमार हो गया है। हालांकि भारतीय बाजार में कुछ स्मार्टफोन हैं जो परफेक्ट सेल्फी के बेहद ही खास कहे जा सकते हैं। इनमें सबसे पहला नाम ओपो एफ1एस का आता है। यह फोन बेहतर सेल्फी से संबंधित आपकी सभी जरूरतों को पूरी करने में सक्षम है। हर फोन में परफेक्ट सेल्फी के लिए इस तरह के फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं लेकिन बिना इसके भी आप बेहतर सेल्फी ले ही नहीं सकते। हालांकि उसके लिए आपको कुछ एक्सेसरीज की जरूरत पड़ेगी।

बदलते तकनीक ने सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करने के लिए कुछ ऐक्सेसरीज़ का ईजाद किया है जिनकी सहायता से आप किसी भी फोन तथा कंडिशन मे बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं। एक ‘परफेक्ट सेल्फी’ के लिए बनी ऐसी ऐक्सेसरीज़ से आज हम आपको रू-ब-रू कराएंगे।

नोकिया के दो दमदार फोन का वीडियो रेंडर लीक, आप भी देखें कैसे होंगे ये फोन

सेल्फी स्टीक और ट्राईपॉड

एक अच्छी सेल्फी का ख़ास पहलू है दूरी। कई बार क्लॉज-अप में आपका चेहरा देखने में सुंदर नहीं लगता है और चेहरे की बनावट अजीब सी लगती है। ऐसे में फोन को चेहरे से दूर रखने पर आप ज्यादा आर्कषक लगते है। ऐसी ही अवस्था के लिए बेस्ट होती है ‘सेल्फी स्टीक’ या ‘ट्राईपॉड’। दोस्तों का ग्रुप साथ है और आप लगातार क्लिक पर ​क्लिक किए जा रहे हैं, ऐसे में ये ऐक्सेसरी आपके काम आऐगी। पीछे की बैकग्राउंड भी फोटो में लाना चाहते हो या दोस्तों का ग्रुप भी। सेल्फ स्टीक बटन क्लिक करने में होने वाली मशक्कत से आपको आराम देगी। सिर्फ इतना ही नहीं इन ऐक्सेसरीज़ के जरिये आप फोटो कैप्चर के लिए टाईमर भी लगा सकते हैं। और इसे आप ब्लूटूथ के ​जरिये आसानी से अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

लेंस किट

अगर आप लगातार एक जैसी सेल्फी लेते-लेते बोर होने लगे है तथा अपनी सेल्फी को नया स्टाईल और नया लुक देना चाहते हैं तो ‘एक्सटर्नल लेंस किट’ को जरूर ट्राई करें। ये लेंस आपके स्मार्टफोन के कैमरा पर अटैच किए जाते है तथा आपकी सेल्फी को नया लुक देते हैं। बाज़ार में तरह तरह के सेल्फी लेंस मौजूद है। ‘फिश आई’ और ‘मैक्रो लेंस’ यूथ के बीच पॉप्युर लेंस में से एक हैं। इस लेंस किट में आप विभिन्न शेप तथा कलर वाले लेंस का भी प्रयोग कर सकते हैं जो आपकी सेल्फी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

एप्पल अब भारत में करेगा अपने आईफोन का निर्माण

एक्सटर्नल फ्लैश

किसी भी फोटो तथा सेल्फी के लिए लाईट बहुत अहमियत रखती है। सूरज ढल जाने के बाद सेल्फी क्लिक करते वक्त ईमेज़ क्वालिटी खराब होने की समस्या से ज़्यादातर सेल्फी लवर्स को जूझना पड़ता है। ओपो एफ1एस, सैमसंग गैलेक्सी जे7(2016) तथा आईफोन 7 डुओ जैसे कुछ स्मार्टफोन तो फ्रंट फ्लैश तथा स्क्रीन फ्लैश जैसे फ़ीचर्स से लैस होते हैं लेकिन अन्यों में ऐसी सुविधा नहीं होती। सेल्फी लवर्स को कम रोशनी में भी अच्छी फेस लाईट उपलब्ध कराने के लिए ही ‘एक्सटर्नल फ्लैश’ का ईजाद किया गया है। किसी भी फोन के 3.5एमएम जैक में जरिये इन्हें अटैच किया जाता है, जो सेल्फी क्लिक करते वक्त यूजर्स को आवश्यक रोशनी प्रदान करती है। ये एक्टर्नल फ्लैश डुअल-टोन एलईडी तथा व्हाईट लाईट के साथ आती है जो सेल्फी में चेहरे को नेचुरल और ब्राईट लुक देती है।

शटर रिमोट

अगर आप उन शर्मीले लोगों में से है जो पब्लिक में सेल्फी स्टीक या ट्राईपॉड का इस्तमल करने में हिचकिचाते हैं या फिर इस ऐक्सेसरीज़ को साथ लेकर चलना झंझटभरा समझते हैं तो शटर रिमोट आपकी परेशानी दूर कर सकता है। अपने फोन को किसी चीज़ के सहारे रख दीजिए और अपने ग्रुप के साथ आ जाईए उसके कैमरे के सामने। अब आगे का काम करेगा ‘शटर रिमोट’। इस डिवाईस के जरिये आप बिना फोन को हाथ लगाए ​मानचाहे आईओएस तथा शटर स्पीड पर फोटो कैप्चर कर सकते हैं। आज बहुत से शटर रिमोट की चेन के साथ आते हैं, जिन्हे आप अपने बैग या ​जीन्स में भी टांग सकते हैं।

जियो के जवाब में बीएसएनएल ने लॉन्च किया सबसे सस्ता डाटा प्लान, 36 रुपये में 1जीबी डाटा

वॉटरप्रूफ पाउच

सेल्फी की दिवानगी इस कदर सिर चढ़कर बोलती है कि सेल्फी लवर्स के अपनी सेल्फी को नया लुक देने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बिस्तर में लेटे हो यह पहाड़ की उंची चोटी पर खड़े हो। कुछ तो अपनी स्वीमिंग या अंडरवॉटर एक्टीविटीज़ को भी फोटो में कैप्चर करना चाहते हैं लेकिन उनका फोन वॉटरप्रूफ नहीं होता। आपकी यह इच्छा अधूरी न रह जाए इसी के लिए बनाया गया है ‘वॉटरप्रूफ पाउच’। यह पाउच आपकी हसरतों को पूरा करेगा। वॉटरप्रूफ पाउच में अपना स्मार्टफोन डालकर आप पानी के अंधर भी अपनी पसंदीदा पोज़ में सेल्फी ले सकते हैं। एक्वा मैन तथा मर्मेड जैसे पॉप्यूर स्टाईल अब आप भी आज़मा सकते हैं।

ये सभी ऐक्सेसरीज़ कम कीमत पर आपको अद्भुत अनुभव देगी तथा इसके प्रयोग से आप बना पाएंगे अपनी सेल्फी को परफेक्ट सेल्फी