इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन: लो बजट सेगमेंट में आएंगे नए मोबाइल, कीमत 15 हजार रुपये से कम!

Join Us icon

मार्च खत्म होने की ​कगार पर है और इसके अंतिम सप्ताह में भी कई टेक ब्रांड अपने नए मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। अच्छी बात यह है कि इस हफ्ते लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन लो बजट सेगमेंट वाले होंगे जिनकी कीमत 15 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है। 23 मार्च से 30 मार्च के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की जानकारी व लीक डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

अपकमिंग मोबाइल फोन

Acer Smartphone

लॉन्च डेट – 25 मार्च

खबर है कि लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर अब भारत में अपने स्मार्टफोन भी लेकर आ रही है। बीते दिनों इस कंपनी ने शॉपिंग साइट अमेजन पर ‘The Next Horizon’ टैगलाइन के जरिये इन अपकमिंग मोबाइल को टीज किया था। ब्रांड की ओर से बताया गया था कि Acer Smartphone 25 मार्च को अनविल होंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह मंगलवार को इन स्मार्टफोंस पर से पर्दा उठा दिया जाएगा। ये 15 हजार की रेंज वाले लो बजट फोन होंगे जिन्हें Mediatek प्रोसेसर पर लाया जा सकता है।

Realme C71

लॉन्च डेट – 25 मार्च

कंपनी ने तो अभी तक छिपाया हुआ है लेकिन बीते दिनों 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली थी कि रियलमी भारत में ‘सी’ सीरीज का विस्तार करने वाली है। ब्रांड की ओर से 25 मार्च को Realme C71 और Realme C75 इंडिया में लॉन्च किए जा सकते हैं। फोन की स्पेसिफिकेशन्स तो सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक लो बजट डिवाइस होगा जिसे 8 हजार से 10 हजार रुपये की रेंज में लाया जा सकता है। इस फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और 4जीबी रैम देखने को मिल सकती है।

realme-c75-c71-india-launch-date-exclusive

Realme C75

लॉन्च डेट – 25 मार्च

रियलमी सी71 के साथ ही कंपनी सी75 को भी 25 मार्च के दिन भारत में पेश कर सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है। यह फोन 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लाया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस रियलमी मोबाइल फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला कैमरा सेंसर मिल सकता है। लीक डिटेल में सामने आया है कि यह स्मार्टफोन मिडनाइट लिली, पर्पल ब्लॉसम और लिली वाइट कलर्स में बिकेगा।

infinix-note-50x-chipset-design-colours-revealed-india-launch

Infinix Note 50x 5G

लॉन्च डेट – 27 मार्च

इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा जिसकी कीमत 12 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। कंपनी ने बता दिया है कि यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP64 रेटिंग के साथ आएगा। इस 5जी मोबाइल में 5,500mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेंसर मिलने की भी पुष्टि हो गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 6जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here