- Varisu Hindi 8 मार्च को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
- इस Tamil movie में Thalapathy Vijay और Rashmika Mandanna हैं।
- वारिसु की कहानी एक धनी परिवार की संपत्ति और विरासत के विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है।
वरिसु बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद हिंदी भाषा में ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। इस तमिल ब्लॉकबस्टर ने ग्लोबली 1,800+ करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसके साथ ही यह तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। हालांकि, फिल्म के तमिल, तेलुगू एंड मलयालम वर्जन को आज से ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। लेकिन, हिंदी भाषी दर्शकों को इसके ओटीटी रिलीज के लिए अगले माह का इंतजार करना होगा।
Varisu Hindi OTT रिलिज डेट
अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वारिसु हिंदी में 8 मार्च को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। इस खबर से हिंदी भाषी दर्शक काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय के फैन हैं और फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए तो फिल्म वारिसु ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: The Night Manager को खास बनाते हैं ये 5 कारण, नहीं देखी तो अभी देख डालें
Varisu cast
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ने वाली फिल्म में कई कलाकार मौजूद हैं। वारिसु में थलापति विजय के साथ रश्मिका मंदाना, प्रकाश राज, योगी बाबू, सरथ कुमार, शाम जैसे कलाकार हैं। वहीं, फिल्म का निर्देशन पेडिपल्ली ने किया है। इसे भी पढ़ें: प्रसार भारती के लिए बन रहा OTT प्लेटफॉर्म, क्या देखने को मिलेंगे Shriman Shrimati और Circus जैसे शो!
Varisu teaser and trailer
वारिसु एक तमिल पारिवारिक ड्रामा है, जिसकी कहानी एक धनी परिवार की संपत्ति और विरासत के विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। यह विजय राजेंद्रन नाम के एक व्यक्ति के बारे में है, जो एक लापरवाह और खुशमिजाज व्यक्ति है। हालांकि, एक दिन सब कुछ बदल जाता है, जब राजेंद्रन के पिता एक लाइलाज बीमारी के कारण मर जाते हैं। फिल्म में एक्शन, फैमिली ड्रामा, गाने, बैकग्राउंड म्यूजिक और कलाकारों के कुछ शानदार अभिनय हैं। अपने ठोस कहानी के साथ, यह दर्शकों के लिए एक मजबूत संदेश छोड़ जाती है।