The Night Manager को खास बनाते हैं ये 5 कारण, नहीं देखी तो अभी देख डालें

Join Us icon

क्या आपने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज चर्चित वेब सीरीज The Night Manager देखी है। अगर नहीं देखी तो देख डालिए क्योंकि इस सीरीज की स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि एक्शनल और स्टोरी भी कमाल की है। इन दिनों इस सीरीज की चर्चा काफी है और कई सिनेमा प्रेमी इसे देखने की सलाह भी दे रहे हैं। ये ओटीटी पर मौजूद हिंदी वेब सीरीज है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, यह ब्रिटिश सीरीज का भारतीय रूपांतरण है, जिसमें मारवल स्टूडियोज की सुपरहीरो फिल्मों में लोकी का किरदार निभाते रहे टॉम हिडल्टेन मुख्य भूमिका में थे। आइए आगे आपको ऐसे 5 कारण बताते हैं, जिसकी वजह द नाइट मैनेजर ( The Night Manager Review) को एक बार तो देखना बनता है।

दिलचस्प किरदार

वेब सीरीज में हर कैरेक्टर अपनी जगह सही फिट नजर आता है। वेब सीरीज में शांतनु सेनगुप्ता उर्फ शान सेनगुप्ता नेवी का एक्स लेफ्टिनेंट है, जिसका किरदार आदित्य रॉय कपूर ने प्ले किया है। इस सीरीज में वह एक होटल के नाइट मैनेजर बने हैं और इसी पर सीरीज का नाम भी रखा गया है। इसके अलावा अनिल कपूर ने शैलेंद्र रूंगटा का किरदार निभाया है जो कि वाइट कॉलर आर्मस डिलर है। वहीं, शैलेंद्र रूंगटा यानी शैली की गर्लफ्रेंड के किरदार में शोभिता धुलिपाला ने निभाया है। इसके अलावा सीरीज में तिलोत्तमा शोम भी हैं जो कि एक भारतीय रॉ एजेंट लिपिका सियाकिया राव का किरदार निभा रही हैं। इनके अलावा सीरीज में कई ऐसे कलाकार हैं, जिनकी एक्टिंग आपको पसंद आएगी।

कमाल की एक्टिंग

एक्‍ट‍िंग के मामले में इस सीरीज के सभी किरदार शानदार रहे। शान के रूप में आदित्य रॉय कपूर आपको जरूर पसंद आएंगे जो एक पल में शांत और दूसरेलही पल में अपना व्‍यवहार अचानक बदल लेते हैं। इसके अलावा अनिल कपूर हमेशा कि तरह ही अपने किरदार में जादू चलाते हैं। वहीं, बृज पाल उर्फ बीजे का किरदार है, जिसे शाश्वत चटर्जी ने निभाया है। उनका काम भी आपको आकर्ष‍ित करेगा। शोभिता ने कावेरी की भूमिका निभाई है।

इंटरनेशनल फील

वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ का लुक एंड फील इसका इंटरनेशनल है। दरअसल, फिल्म को विदेश में शूट किया गया है। वहीं, सीरीज को देखते ही आपको लगेगा कि आप किसी इंग्लिश वेब सीरीज का हिंद वर्जन देख रहे हैं। हालांकि, कहानी ओरिजनल नहीं है। लेकिन, डायरेक्शन असली और शानदर है।

शानदार है कहानी

सीरीज की कहानी रोहिंग्या मुसलमानों के विस्थापन के मुद्दे को लेकर हो रहे बंगलादेश में प्रदर्शन से शुरू होती है। इसके बाद दिखाया जाता है कि कैसे बिजनेसमैन की 14 साल ही बेगम सफीना इंडिया जाने के लिए आदित्य की मदद लेना चाहती है। लेकिन, शान उसे बचा नहीं पाता और उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद असली कहानी शुरू होती है, जिसमें आदित्य और अनिल कपूरी का मुलाकात होती है।बीच में कहीं कहानी की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है। लेकिन, इसे सुस्त नहीं कहा जा सकता है। फिल्म में एक्शन से लेकर रोमांस तक सब देखने को मिलता है।

पहले सीजन में दिखा दूसरे सीजन का प्रीकैप

दरअसल, ‘द नाइट मैनेजर’ हिंदी के पहले सीजन में बहुत कुछ ऐसे सवाल रह जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शकों को अब इसके दूसरे सीजन का इंतजार है। वहीं, सीरीज का यह पहला सीजन रोमांच से भरपूर रहा है। साथ ही दर्शकों को अपनी प्रति बांधे रखने के लिए इस सीरीज के दूसरे सीजन का प्री-कैप दिखाया गया है।

नोट: आपको बता दें कि यह सीरीज दो पार्ट्स में रिलीज की जा रही है। फिलहाल इसके चार एपिसोड्स रिलीज किए गए हैं। वहीं, दूसरे सीजन में रिलीज होने वाले एपिसोड्स जून में आएंगे। दर्शकों को अब इसके सेकेंड सीजन का इंतजार है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here