फ्रंट फ्लैश और 4जी वोएलटीई के साथ वीडियोकॉन ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन

Join Us icon

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी वीडियोकॉन ने भारत में अपनी स्मार्टफोन रेंज को बढ़ाते हुए डिलाईट 11प्लस लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से यह फोन कम कीमत पर पेश किया गया है जो वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही सेल्फी के लिए भी खास है।

वीडियोकॉन डिलाईट 11प्लस में कंपनी की ओर से 5-इंच की डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित प्रो 360 ओएस पर पेश किया गया है तथा 1गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करता है।

27 अप्रैल को लॉन्च होगा वीवो वी5एस, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

कंपनी की ओर से इसमें 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए ​इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। स्पेस ग्रे ह्यू कलर में यह फोन 5,800रुपये की कीमत पर जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।

No posts to display