11,500mAh बैटरी,16GB रैम, Dimensity 9300 चिप वाला Vivo Pad3 Pro चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Vivo Pad3 Pro launched in China know full details
Highlights

  • Vivo Pad3 Pro टैबलेट होम मार्केट चीन में पेश हुआ है।
  • इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.95 इंच का डिस्प्ले है।
  • इसकी शुरूआती कीमत RMB 2,999 लगभग 34,610 रुपये है।

वीवो ने कल बड़े इवेंट में अपने दो नए फोल्ड फोंस को होम मार्केट चीन में एंट्री दी है। इन दोनों के साथ ब्रांड ने Vivo Pad3 Pro टैबलेट भी लॉन्च किया है। स्मार्टफोंस की तरह यह भी जोरदार पावर और बढ़िया डिजाइन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.95 इंच का डिस्प्ले, 13MP रियर कैमरा, 512GBजीबी तक इंटरनल स्टोरेज जैसे कई धांसू स्पेसिफिकेशंस मिल रहे हैं। आइए, आगे टैब की कीमत और फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Pad3 Pro की कीमत

  • ब्रांड के नए टैबलेट Vivo Pad3 Pro को चीन में चार मेमोरी वैरियंट में लॉन्च किया गया है।
  • डिवाइस के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के कीमत RMB 2,999 लगभग 34,610 रुपये है।
  • टैब का 8GB रैम +256GB मॉडल RMB 3,299 यानी करीब 38,100 रुपये का है।
  • Vivo Pad3 Pro का 12GB रैम +256GB ऑप्शन RMB 3,599 यानी भारतीय कीमत अनुसार लगभग 42,200 रुपये का पड़ेगा।
  • टॉप वैरियंट 16GB रैम +512GB स्टोरेज का रेट चीन में RMB 3,999 करीब 46,150 रुपये है।
  • इस वीवो टैबलेट को ब्रांड ने स्प्रिंग ब्लू, ग्रे और पर्पल जैसे तीन कलर में लॉन्च किया है।
  • वीवो पैड3 के लिए पेंसिल2 और स्मार्ट टच कीबोर्ड 2 को RMB 499 यानी लगभग 5,800 रुपये और RMB 599 लगभग 7100 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा यह 3 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Pad3 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo Pad3 Pro टैब में यूजर्स को 12.95 इंच का बड़ा 3.1K एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 3096×2064 का पिक्सल रिजॉल्यूशन,144Hz तक रिफ्रेश रेट, HDR10 और 900 निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: वीवो पैड3 प्रो में ब्रांड ने ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का उपयोग किया है। यह 4नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड है इसके साथ इम्मोर्टलिस-G720 GPU लगाया गया है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए टैब में चार ऑप्शन आते हैं जिसमें टॉप मॉडल 16GB LPDDR5X रैम +512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
  • कैमरा: Vivo Pad3 Pro में रियर पैनल पर 13MP का कैमरा लेंस मिल रहा है जबकि फ्रंट साइड पर 8MP का लेंस लगा है।
  • बैटरी: Vivo Pad3 Pro में लंबे बैकअप के लिए पावरफुल 11500mAh की बैटरी है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 66W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
  • अन्य: टैब में 8-स्पीकर, वाई-फाई 7 802.11 (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • ओएस: अच्छे यूजर एक्सपीरियंस के लिए Vivo Pad3 Pro एंड्राइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here