44MP Selfie कैमरा और 44W Fast Charging के साथ लॉन्च हुआ Vivo S12, 12GB RAM से है लैस

Join Us icon

Vivo कंपनी अपनी होम मार्केट चीन में Vivo S12 Series को पेश कर चुकी है जिसमें Vivo S12 और Vivo S12 Pro लॉन्च हुए हैं। Vivo S12 Pro जहां 50MP Dual Selfie Camera, 108MP Rear Camera, Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट 44W Fast Charging तकनीक से लैस है वहीं बेहद ही शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस सीरीज़ के बेस मॉडल Vivo S12 की जानकारी आगे दी गई है।

Vivo S12 की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एस12 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। Vivo S12 में 16.7एम कलर, 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ 91.04% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है तथा इस फोन का डायमेंशन 157.20×72.42×7.39एमएम और वज़न 179ग्राम है।

Vivo S12 launched with 12GB RAM 44MP dual Selfie camera

Vivo S12 एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस ओशियन के साथ काम करता है। 2.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक का डिमेनसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वीवो फोन को माली जी77 जीपीयू से लैस किया गया है। LPDDR4X RAM और UFS3.1 Storage तकनीक सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 50MP Dual Selfie और 108MP Rear Camera के साथ Vivo S12 Pro लॉन्च, इसमें है इसमें है 44W फास्ट चार्जिंग की ताकत

फोटोग्राफी के लिए वीवो एस12 के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.28 अपर्चर वाला 8मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी सेंसर दिया गया है।

Vivo S12 launched with 12GB RAM 44MP dual Selfie camera

Vivo S12 डुअल सिम 5जी और 4जी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां मोबाइल में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया वहीं साथ ही यह वीवो फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। पावर बैकअप के लिए वीवो एस12 में 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Vivo S12 की कीमत

वीवो एस12 स्मार्टफोन चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इन दोनों वेरिंएट की कीमत क्रमश: 2799 युआन और 2999 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 32,900 रुपये और 35,300 रुपये के करीब है। चीन में यह फोन Warm gold, Yao Hei, Yulan कलर में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here