Vivo ला रही है दो नए मोबाइल फोन S30 और S30 Pro Mini, 29 मई को होंगे चीन में लॉन्च

Join Us icon

वीवो एक बार फिर अपनी ‘एस’ सीरीज को अपडेट करने जा रही है। कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वह 29 मई 2025 को चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स – Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini को लॉन्च करने वाली है। दोनों ही डिवाइसेज़ की लॉन्च डिटेल्स के साथ ही इनके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी इंटरनेट पर लीक हुए हैं, जो बताते हैं कि Vivo मिड-रेंज सेगमेंट में एक बार फिर मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारी में है।

Vivo S30 लॉन्च डिटेल्स

वीवो ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि वह आने वाली 29 मई को अपनी होम मार्केट चीन में नई S30 series पेश करने जा रही है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini लॉन्च होंगे। नए वीवो 5जी फोंस के साथ ही कंपनी इस दिन Vivo Pad 5 टैबलेट और नए Vivo TWS Air 3 वायरलेस ईयरबड्स को भी पेश करेगी। यह लॉन्च इवेंट कंपनी के मिड-ईयर फ्लैगशिप रिफ्रेश का हिस्सा माना जा रहा है।

Vivo S30 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

लीक्स की मानें तो Vivo S30 में 6.67 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट LTPS डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। यह कैमरा टेलीफोटो कैपेबिलिटी के साथ भी आ सकता है। फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। लीक से यह भी पता चला है कि Vivo S30 का फ्रेम प्लास्टिक का हो सकता है।

Vivo S30 Pro Mini स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Vivo S30 Pro Mini को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इसमें 6.31 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट LTPO OLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिए इसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट दिया जा सकता है, और यह भी Android 15 पर आधारित होगा।

इस कॉम्पैक्ट फोन में 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात कही गई है, जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। फोन में 6500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, और इसके डिजाइन को प्रीमियम बनाने के लिए मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here