Dimensity 9400e चिपसेट के साथ होने वाली है Vivo S30 Pro Mini की एंट्री, खूबियां हुई लीक

Join Us icon

Vivo चीन में अपनी बहुप्रतीक्षित Vivo S30 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें दो स्मार्टफोन Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini नाम से शामिल होंगे। इन्हें लेकर पहले भी लीक जानकरियां सामने आ चुकी हैं। वहीं एक बार फिर टिप्स्टर Digital Chat Station ने इन दोनों मोबाइल्स के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। आइए, आगे आगामी फोंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo S30 Pro Mini के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

डिस्प्ले और बैटरी

Vivo के एक अधिकारी ने हाल ही में पुष्टि की है कि Vivo S30 में 6.67 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगा। जबकि Vivo S30 Pro Mini में एक कॉम्पैक्ट 6.31 इंच का फ्लैट OLED स्क्रीन दिया जाएगा। दोनों ही डिवाइसेज में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक बिना चार्ज के इस्तेमाल का अनुभव मिल सकता है।

Dimensity 9400e चिपसेट

Digital Chat Station के अनुसार, Vivo S30 Pro Mini को MediaTek के अपकमिंग Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट Dimensity 9300+ का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे मई 2024 में पेश किया गया था।

कैमरा और अन्य

फोन में मेटल मिडिल फ्रेम x-एक्सिस लीनियर मोटर दी जा सकती है। कैमरा के मामले में Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है। पिछले लीक्स के मुताबिक, इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा यूनिट हो सकता है।

Vivo S30 के स्पेसिफिकेशंस

लीक की मानें तो Vivo S30 में भी 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इस मोबाइल में भी मेटल मिडिल फ्रेम होगा। हालांकि, इसके प्रोसेसर के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पहले की रिपोर्ट में इसे Snapdragon 7 Gen 4 (SM7550) चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी।

Vivo S30 सीरीज कलर्स और इंडिया लॉन्च डिटेल्स

लीक में Vivo S30 सीरीज के कलर ऑप्शंस का भी खुलासा हो गया है। बताया गया है कि श्रंखला में चार खूबसूरत रंगों की पेशकाश होगी। जिसमें ब्लू, गोल्ड, पिंक और ब्लैक शामिल हैं। यह भी कहा जा है कि चीन में Vivo S30 Pro Mini नाम से आने वाला फोन भारत में Vivo X200 FE के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here