Vivo T1 vs Vivo T2 : कैमरे से लेकर स्पेसिफिकेशन्स कौन-सा फोन है बेस्ट ऑप्शन

वीवो ने अपना लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo T2 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Vivo T1 का सक्सेसर है। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आते हैं। वीवो ने T1 स्मार्टफोन को जहां 15,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। वहीं लेटेस्ट Vivo T2 को 18,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यहां हम आपको बताएंगे कि वीवो का यह फोन पिछले वेरिएंट्स से कितना अपग्रेड किया गया है
Vivo T1 vs Vivo T2 : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिसप्ले
- T2 : 6.38 इंच FHD+ AMOLED डिसप्ले
- T1 : 6.58 इंच FHD+ IPS डिसप्ले
वीवो के लेटेस्ट Vivo T2 स्मार्टफोन के डिसप्ले की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिसप्ले दिया गया है। वहीं पिछले साल लॉन्च किए T1 स्मार्टफोन में 6.58 इंच का FHD+ IPS LCD डिसप्ले मिलता है। हालांकि इन दोनों फोन के डिसप्ले का रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिसप्ले के मामले में वीवो ने T2 के बड़ा अपग्रेड दिया है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
- Snapdragon 695 प्रोसेसर
- 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज
Vivo T1 और T2 दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों फोन में 128GB की स्टोरेज मिलती है। बात करें रैम ऑप्शन की तो T1 स्मार्टफोन को कंपनी ने 4GB, 6GB और 8GB के ऑप्शन में पेश किया था। वहीं T2 को कंपनी ने सिर्फ दो – 6GB और 8GB के ऑप्शन में पेश किया गया है।
कैमरा
- T1 : 50MP ट्रिपल रियर कैमरा
- T2 : 64MP डुअल रियर कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो पिछले साल पेश किए T1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का था, जिसके साथ 2MP के दो कैमरा सेंसर दिए गए थे। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
T2 में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। लेटेस्ट फोन में प्राइमरी कैमरा अपग्रेड करते हुए 64MP का कर दिया है। फोन में अब 2MP का एक सेकेंडरी कैमरा मिलता है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अब भी 16MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग
- T1 : 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्ज
- T2 : 4500mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज
Vivo T1 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया था। इसके साथ ही वीवो का यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उतारा गया था। वहीं बात करें लेटेस्ट T2 स्मार्टफोन की तो इसमें 4500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
5G बैंड
Vivo T1 5G बैंड
5G NSA : n77/78
5G SA : n77/78
Vivo T2 5G बैंड
5G NSA : n77/n78
5G SA : n1/3/8/28A/77/78
Vivo T1 और T2 दोनों ही स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। लेकिन T1 में जहां यूजर्स को सिर्फ दो 5G बैंड का सपोर्ट मिलता है। वहीं T2 में छह बैंड का सपोर्ट मिलता है। 5G बैंड के मामले में भी वीवो ने लेटेस्ट फोन को काफी अपग्रेड किया है।
अन्य फीचर्स
वीवो के पिछले साल लॉन्च हुए T1 स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5 लेयर टर्बो कूलिंग फीचर भी दिया गया था। यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
लेस्टेस्ट T2 स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही फोन लेटेस्ट Android 13 पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, और USB Type-C पोर्ट मिलता है।
निष्कर्ष
Vivo T1 और Vivo T2 स्मार्टफोन में भले ही एक जैसा Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया हो लेकिन T2 स्मार्टफोन को काफी अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग, ज्यादा 5G बैंड सपोर्ट और बेहतर कैमरा अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया गया है। ऐसे में Vivo T2 स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन नजर आता है।