Vivo T4 Ultra और Vivo T4 Lite जल्द हो सकते हैं लॉन्च, ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर हुए स्पॉट

Join Us icon
Highlights

  • Vivo T4 Ultra नाम की पुष्टि Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन के जरिए हो चुकी है।
  • साथ ही, कंपनी Vivo T4 Lite मॉडल पर भी काम कर रही है।
  • माना जा रहा है कि Vivo T4 Ultra में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट देखने को मिल सकता है।

Vivo T3 Ultra ने पिछले साल T-सीरीज में एक प्रीमियम फोन के तौर पर डेब्यू किया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि ब्रांड चुपचाप इसके सक्सेसर पर काम कर रहा है, जिसे संभवतः Vivo T4 Ultra कहा जाएगा। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिल गया है। इसके साथ ही एक और नया फोन Vivo T4 Lite भी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। आइए, आगे मोबाइल्स की लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Vivo T4 Ultra और T4 Lite ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

  • ब्लूटूथ SIG प्लेटफॉर्म पर (via) एक नया Vivo फोन मॉडल नंबर V2504 के साथ देखा गया है।
  • इस लिस्टिंग में फोन का मार्केटिंग नाम Vivo T4 Ultra के तौर पर कंफर्म किया गया है।
  • एक और Vivo फोन, मॉडल नंबर V2509 के साथ Bluetooth SIG प्लेटफार्म पर देखा गया है और यह Vivo T4 Lite होने की पुष्टि हुई है। यह फोन Vivo T3 Lite का सक्सेसर होगा।
  • कहा जा रहा है कि Vivo T4 Lite, भारत में पिछले जुलाई में लॉन्च हुए iQOO Z9 Lite 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि, फिलहाल यह सिर्फ एक अनुमान है।

मार्केटिंग नेम के अलावा, फिलहाल Bluetooth SIG लिस्टिंग में इन फोंस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, Vivo V2504 को मार्च महीने में Geekbench प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया था। तब माना जा रहा था कि यह Vivo V50 Pro हो सकता है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह असल में Vivo T4 Ultra है।

Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,178 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,089 अंक हासिल किए हैं। मदरबोर्ड सेक्शन में ‘k6989v1_64’ का जिक्र है, जो कि MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट हो सकता है। सोर्स सेक्शन में Mali-G720 Immortalis MC12 GPU की जानकारी दी गई है। यह हैंडसेट 8GB RAM के साथ आ सकता है और Android 15 OS पर काम कर सकता है।

जैसे Vivo T3 Ultra भारत में लॉन्च हुआ था, उसी तरह इसके सक्सेसर Vivo T4 Ultra के भी भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। Vivo T3 Ultra को देश में ₹31,999 की कीमत पर पेश किया गया था, लेकिन इसे अब तक कई बार सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराया जा चुका है और फिलहाल यह ₹27,999 में खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here