स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने इस साल की शुरुआत में दो फोन मॉडल पेश किए थे। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप वी सीरीज में Vivo V15 और V15 Pro प्रो को उतारा था। इन फोंस की काफी चर्चा थी क्योंकि कंपनी ने कम रेंज में पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन पेश किया था। वहीं हाल में एक रिपोर्ट जारी कर वीवो ने बयान में V15 सीरीज की सफलता की जानकारी भी दी थी। वहीं 91मोबाइल्स को इन फोंस को लेकर कुछ खास जानकारियां मिली हैं। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वीवो वी15 और V15 Pro को जल्द ही कंपनी डिसकंटिन्यू कर सकती है।
हमें यह जानकारी ऑफलाइल रिटेल सोर्स के माध्यम से मिली है। इस बारे में हमें जिन्होंने जानकारी दी है उनका कहना था कि “वीवो वी15 और वी15 प्रो स्टॉक क्लियरेंस में है। हाल में कंपनी के एक्जिक्यूटिव आए थे जिन्होंने हमें यह जानकारी दी है कि वीवो वी15 और वी15 प्रो का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। यह फोन तभी तक सेल में है जब तक स्टॉक उपलब्ध है।” इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A80 इंडिया में हुआ लॉन्च। कीमत, सेल और ऑफर्स से जुड़ी सभी डिटेल जानें यहां
हालांकि कितना स्टॉक है या कब तक स्टॉक उपलब्ध होगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन हमें यह जरूर बताया गया कि यह कुछ दिनों तक अभी रहेगा जब तक कि Vivo S1 लॉन्च न हो जाए। वीवो वी15 को S सीरीज रिप्लेस करेगा।
जैसा कि मालूम है Vivo V15 Pro थोड़ा महंगा है और यह कंपनी इस साल के बेस्ट प्रोडक्ट है में से एक है। ऐसे में इस मॉडल को कौन सा फोन रिप्लेस करेगा इस बारे में फिलहाल तो जानकारी नहीं है लेकिन कुछ दिन पहले ही हमनें जानकारी दी थी कि भारत में कंपनी अपने नए आईकू मॉडल को लॉन्च करने का प्लान कर रही है जिसे कुछ माह पहले चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में वीवो आईक्यू मॉडल 30 हजार रुपये से 60 हजार रुपये के बीच में होंगे। ऐसे में हो सकता है कि 20 हजार रुपये के बजट में एस सीरीज और 30 हजार से उपर के बजट में आईक्यू मॉडल आ सकता है।
Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन
Vivo V15 में 6.53-इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। फोन की स्क्रीन बेज़ल लेस है और इसमें कोई नॉच भी नहीं है। यह फोन पॉप-अप कैमरे के साथ आता है। मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर आधारित वीवो वी15 6जीबी व 64जीबी की रैम मैमोरी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही 4,000एमएएच बैटरी उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: 4जीबी रैम के साथ आ रहा है Vivo iQOO Neo का नया वेरिएंट, टेना पर हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। वहीं, बैक में 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग लेंस के साथ काम करेगा।
Vivo V15 Pro के स्पेसिफिकेशन
Vivo V15 Pro में 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली 6.39-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले है।यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं पिछले पैनल में आपको 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा जबकि दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है तथा तीसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 3,700एमएएच की बैटरी के साथ आता है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है