
91मोबाइल्स ने आज ही Vivo के आगामी स्मार्टफोन Vivo V17 की पहली लुक सामने लाते हुए फोन का पोस्टर शेयर किया था। इस पोस्टर से फोन की लुक व डिजाईन की जानकारी मिली थी। वहीं अब अपनी रिपोर्ट का विस्तार करते हुए हमनें Vivo V17 की लाईव हैंड्स ऑन वीडियो भी पेश कर दी है। यह वीडियो कुल 9 सेकेंड की है जिसमें Vivo V17 स्मार्टफोन को हाथ में दिखाया गया है। इस वीडियो में फोन के फ्रंट और बैक पैनल को तो दिखाया गया ही है तथा साथ ही फोन के यूजर इंटरफेस को भी इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में Vivo V17 की पहली लुक काफी शानदार नज़र आ रही है।
Vivo V17 का डिजाइन
Vivo V17 मॉडल को कुछ दिन पहले रूस में लॉन्च किया गया था और इस फोन को पंच होल डिसप्ले के साथ पेश किया गया था। वहीं भारत में यह फोन काफी अलग है। कंपनी इसे 6.44 इंच की पंच होल डिसप्ले के साथ पेश करने वाली है और इसका नाम आईव्यू होगा। बेहतर डिसप्ले क्वालिटी के लिए इसमें E3 OLED पैनल का उपयोग किया गया है। वहीं हमें जो पोस्टर मिला है उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि फोन के पिछले पैनल में एल शेप वाला क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन में आपको रियर पैनल फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा बल्कि कंपनी इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैन देने वाली है।
Vivo V17 के स्पेसिफिकेशंस
जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि इस फोन में पंच होल में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखन को मिलेगा। वहीं बैक पैनल की बात करें तो इमें 48—मेगापिक्स्ल का मेन कैमरा दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ होगा। इसका दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है तो एफ/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। तीसरा और चौथा सेंसर 2 एमपी का है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ है।
Vivo V17 के कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर पेश करने वाली है और यह फोन भारतीय बाजार में 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ लॉन्च होगा। फोन में आपको तीन स्लॉट देखने को मिलेंगे। अर्थात आप दो सिम कार्ड के साथ एक मैमोरी कार्ड का उपयोग कर पाएंगे। 4जी आधारित इस फोन में यूएसबी टाईप—सी दिया गया है और यह 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग मुहैया कराया है।
लॉन्च व कीमत
हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस फोन की कीमत 22 हजार रुपये के आस—पास हो सकती है और 9 दिसंबर को इसे इंडिया में लॉन्च किया जाना है।



















