Vivo V19 इंडोनेशिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Vivo ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कंपनी 10 मार्च को इंडोनेशिया में अपनी ‘वी सीरीज़’ के तहत Vivo V19 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। होली के दिन यानि कल वीवो ने इस डिवाईस को इंडोनेशियन मार्केट में उतार दिया है। पंच होल डिसप्ले और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुए Vivo V19 को पिछले साल इंडिया में लॉन्च हुए Vivo V17 का रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है। यहां यह बात साफ कर दें कि इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Vivo V19 आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगा, परंतु इंडिया में आने वाला वीवो वी19 इंडोनेशियन मॉडल से काफी अलग और एडवांस होगा।
इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo V19 की डिटेल से पहले बता दें कि यह फोन इसी महीने भारत में भी अनाउंस किया जा सकता है। इंडोनेशिया में जहां वीवो वी19 सिंगल पंच होल पर लॉन्च हुआ है वहीं भारत में वीवो वी19 को डुअल पंच होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Vivo V19 का इंडियन मॉडल क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट से लैस हो सकता है। आशा है कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान वीवो वी19 भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है।
Vivo V19
इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ वीवो वी19 की बात करें तो यह डिवाईस 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ ई3 सुपर एमोलेड पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से वी19 की स्क्रीन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है। इंडोनेशिया में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Vivo V19 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V19 में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Exclusive: Vivo V19 इंडियन पोस्टर लीक, डुअल पंच होल डिसप्ले के साथ होगा लॉन्च
Vivo V19 एंडरॉयड 10 आधारित फनटच ओएस पर लॉन्च हुआ है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 675 एआईई चिपसेट पर रन करता है। Vivo V19 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में 18वॉट डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4500एमएएच की बैटरी दी गई है। इंडोनेशिया में इस फोन को 4,299,000 IDR में लॉन्च किया गया है तथा यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 22,000 रुपये के करीब है। बहरहाल Vivo V19 के इंडिया लॉन्च की जानकारी के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।