
Vivo ने बहुत पहले ही यह साफ कर दिया था कि कंपनी भारत में अपनी ‘वी सीरीज़’ को बढ़ाने जा रही है और इस सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Vivo V19 इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। कोरोना वायरस के चलते कंपनी फोन को बाजार में उतारने में असमर्थ थी, लेकिन अब सरकार द्वारा स्मार्टफोंस की सेल और प्रोडक्शन में कुछ रियायत दिए जाने के बाद वीवो ने अपने फोन लॉन्च की घोषणा कर दी है। वीवो ने अनाउंस कर दिया है कि कंपनी आने वाली 12 मई को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V19 लॉन्च करने जा रही है।
Vivo V19 को कंपनी ऑनलाईन मंच पर लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये लॉन्च करेगी। इस लॉन्च ईवेंट का लाईव प्रसारण किया जाएगा, जिसे हर व्यक्ति अपने फोन में देख सकेगा। वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Vivo V19 के लॉन्च को लाईव दिखाया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट 12 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। गौरतलब है कि 12 मई को भारत में Honor 9X Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च होगा और इसी दिन ग्लोबल मार्केट में POCO F2 Pro भी कदम रखेगा।
Vivo V19
अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन्स की तो वीवो वी19 में 6.44-इंच FHD+ एमोलेड डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन रेज्योल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में 2.3GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC दिया गया है। वहीं, फोन 8GB रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB व 256GB के साथ आया है।
Vivo V19 के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का का सेकेंडरी वाइड एंगल लेंस, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा फोन की सबसे खास बात फोन का फ्रंट पर डुअल-पंच होल कैमरा है। वीवो वी19 में अपर्चर f/2.08 के साथ 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और f/2.28 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का लेंस है।
हैंडसेट में ट्रिपल कार्ड स्लॉट होगा, जिसमें दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। वहीं, पावर बैकअप के लिए Vivo V19 में 4,500mAh की बैटरी 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10-बेस्ड फनटच OS 10 पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, 4G और टाइप-सी पोर्ट है। माना जा रहा है कि इंडिया में Vivo V19 की शुरूआती कीमत 25,000 रुपये के करीब हो सकती है।