
Vivo भारत में ग्राहकों के लिए एक या फिर दो नहीं बल्कि ढेर सारे नए स्मार्टफोन्स को उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें फ्लैगशिप Vivo X60 series को 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, कंपनी जल्द ही Vivo X50 सीरीज और Vivo V21 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी पेश कर सकती है। इसी बीच 91मोबाइल्स को खबर मिली है कि कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo V20 की कीमत में कटौती कर दी है। हमें फोन की कीमत में कटौती की जानकारी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स द्वारा मिली है। आइए आगे जानते हैं कि इस फोन की नई कीमत क्या है और एक नजर डालते हैं फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर…
नई कीमत
Vivo V20 इंडिया में दो वेरिएंट्स में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में यहां कटौती की गई है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की नई कीमत अब 22,990 रुपए हो गई है जो कि पहले 24,990 रुपए थी। वहीं बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज की नई कीमत 25,990 रुपए हो गई है जो कि पहले 27,990 रुपए थी। इसका मतलब कंपनी ने फोन की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। हालांकि, कंपनी की साइट पर फोन पुरानी कीमत में ही सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो का सस्ता 5G फोन Vivo Y72
Vivo V20
वीवो वी20 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले के साथ आता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8नैनोमीटर फ्रेबिकेशन पर काम करने वाला क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है।
Vivo V20 में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, रियर पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। वीवो वी20 का थर्ड रियर कैमरा एक 2-मेगापिक्सल वाला मोनोक्रोम लेंस है जो एफ/2.4 अपर्चर के साथ काम करता है। इसे भी पढ़ें: 5G की पावर के साथ जल्द इंडिया आ रहा Vivo V21 SE, लॉन्च नजदीक
Vivo V20 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। Vivo V20 को एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो फनटचओएस 11 के साथ काम करता है।