वीवो का नया और पावरफुल Vivo V21 5G (V2050) वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च बेहद नजदीक

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले साल नवंबर में इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि Vivo अपने नई सीरीज V21 पर काम कर रही है जो कि लॉन्च हो चुकी वीवो वी20 के अपग्रेडेड वर्नज के तौर पर मार्केट में लाई जाएगी। हालांकि, अभी तक इस नई सीरीज की लॉन्च डेट की पक्की जानकारी हमारे पास नहीं आई है। लेकिन, Vivo V21 सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स को लेकर अब तक ऑनलाइन कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। इस नई सीरीज के अंदर Vivo V21, Vivo V21 Pro और Vivo V21SE को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा हाल में वीवो वी21 एसई की जानकारी इंडियन आईएमाईआई डाटा बेस में आई थी। वहीं, अब मॉडल नंबर V2050 के साथ Vivo V21 5G को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसका मतलब शायद यह है कि फोन का लॉन्च नजदीक पहुंच गया है। उम्मीद है कि इस सीरीज के फोन 5G के साथ एक नए स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ चिपसेट, बेहतर कैमरे और डिजाइन पर पेश किए जाएंगे।

Vivo V21 5G launch

इंडोनेशियाई टेलीकॉम साइट ने अपने डेटाबेस पर आगामी वीवो वी21 5 जी स्मार्टफोन को लिस्ट किया है। हालांकि लिस्टिंग में फोन के संबंध में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब हम जानते हैं कि फोन के लॉन्च में ज्यादा समय नहीं बचा है। फोन को मॉडल नंबर V2050 के साथ सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इसे भी पढ़ें: Vivo X70 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 888 चिपसेट और Zeiss optics के होगा लॉन्च

vivo-v21-5g-indonesia

5G सपोर्ट

5 जी ब्रांडिंग ने पुष्टि की है कि फोन 5 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा। लेकिन यह वास्तव में आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि इन दिनों ज्यादातर मिड-रेंज और किफायती फोन 5G सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी भी रहस्य बना हुआ है। लेकिन, अगर लॉन्च की तारीख पास है, तो हमें उम्मीद है कि कंपनी जल्द फोन को लेकर ऑफिशियल घोषणा कर सकती है।

Vivo V21 सीरीज में होंगे तीन फोन

हाल ही में सामने आई कुछ अफवाहों की मानें तो नई वीवो वी 21 सीरीज में एक बेहतर कैमरा सेटअप होगा। अभी इस सीरीज के अंदर आने वाले फोन्स के डिजाइन को लेकर भी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हमें उम्मीद है कि पिछले साल की V20 सीरीज़ की तरह ही नए V21 लाइन-अप में तीन फोन होंगे। इसे भी पढ़ें: Vivo X60T लॉन्चः 5G कनेक्टिविटी के साथ शानदार कैमरा फीचर से है लैस

Vivo V20 2021 on geekbench with 8gb ram android 11

Vivo V21 SE

कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि Vivo V21SE को कंपनी iQOO U3 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। यदि इस फोन को पेश किया जा रहा है तो फिर इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं यह फोन MediaTek Dimensity 800 आधारित हो सकता है जो 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हां फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here