
पिछले साल नवंबर में हमने 91मोबाइल्स ने इस बात की खबर दी थी कि वीवो अपनी नई और अपकमिंग सीरीज V21 पर काम कर रही है। वहीं, VIVO ने हाल ही में इस बाक की पुष्टी की थी कि कंपनी भारत में अपनी ‘वी’ सीरीज़ को पेश करते हुए Vivo V21 5G स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। इसके अलावा कंपनी ने वीवो वी21 5जी के लाॅन्च से पहले ही इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया था, जहां 8GB रैम के साथ ही 44MP सेल्फी और 64MP रियर कैमरे का खुलासा हुआ था। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ आ गई थी। आइए आगे जानते हैं फोन के बारे में सबकुछ।
Vivo V21 5G लॉन्च डेट
अपकमिंग Vivo V21 5G की लॉन्च डेट 29 अप्रैल है। वहीं, ई-कॉमर्स साइट प्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए अलग से माइक्रोसाइट बना दी गई है। इस साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लाइ इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इस फोन का इवेंट लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ सोशल मीडिया चैनल पर देख सकेंगे। इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y20s [G] स्मार्टफोन
Vivo V21 5G की स्पेसिफिकेशन और लुक
वीवो इंडिया ने फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव करते हुए बताया है कि यह फोन वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर बनाया जाएगा तथा फोन की मोटाई 7.29एमएम होगी। वीवो ने फोन डिजाईन को अल्ट्रा स्लीम मैट ग्लास डिजाईन का नाम दिया है। मार्केट में यह फोन 3 कलर वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Sunset Dazzle, Arctic White और Dusk Blue कलर शामिल रहेंगे। कंपनी के बताया है कि Vivo V21 5G फोन 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा।
Vivo V21 5G के फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी फ्लैश भी मौजूद रहेगी। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। यह सेंसर भी ओआईएस फीचर से लैस रहेगा। वीवो का यह फोन 8 जीबी रैम सपोर्ट करेगा जिसके साथ 3 जीबी का एडिशनल रैम मैमोरी स्पेस भी मौजूद रहेगा। वीवो वी21 डुअल मोड 5G (SA/NSA) सपोर्ट करेगा।
Vivo V21 5G की फुल स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा लीक की गई स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.44 इंच की ई3 एमोलेड डिसप्ले पर लाॅन्च किया जा सकता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वहीं एंडराॅयड 11 ओएस के साथ इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डायमनसिटी 800यू चिपसेट दिए जाने की बात लीक में कही गई है।
टिपस्टर के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर 64एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। लीक की मानें तो यह फोन 29 अप्रैल को इंडिया में लाॅन्च हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन
Vivo V21 5G का प्राइस
वीवो V21 5G भारत में लॉन्च हुई V20 सीरीज का अपग्रेडेड होगी। V20 स्मार्टफोन 22,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश की गई थी। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन एक 5 जी डिवाइस होगा इसलिए इसकी कीमत इंडिया में 23,000 रुपये से 25,000 रुपये के अंदर हो सकती है।
Vivo V21 सीरीज में होंगे तीन फोन
हाल ही में सामने आई कुछ अफवाहों की मानें तो नई वीवो वी 21 सीरीज में एक बेहतर कैमरा सेटअप होगा। मलेशिया में Vivo V21 और V21 SE के लॉन्च की जानकारी मिल चुकी है। लेकिन, संभावना है कि इस लाइन-अप में कंपनी Vivo V21 Pro को भी पेश कर सकती है। इसलिए उम्मीद है कि पिछले साल की V20 सीरीज़ की तरह ही नए V21 लाइन-अप में तीन फोन होंगे।





















