
Vivo V23 Pro स्मार्टफोन भारत में जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 91mobiles को यह एक्सक्लूसिव जानकारी इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से मिली है। वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। Vivo V23 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है।सूत्रों के मुताबिक, Vivo V23 स्मार्टफोन को फिलहाल लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी Pro वेरिएंट को पहले लॉन्च करेगा। Vivo V23 सीरीज पिछले साल Vivo V21 लाइनअप का सक्सेसर होगा। फिलहाल Vivo V23 Pro या Vivo V23 स्मार्टफोन के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Vivo V23e और V23 Pro मॉडल कुछ दिनों पहले IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। इससे पहले लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि Vivo V23 स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, ऐसा लग रहा है कि वीवो अब V23 Pro स्मार्टफ़ोन को जनवरी में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है।
Vivo V21 स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V21 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 800U चिपसेट और Mali-G57 MC3 GPU दिया है। Vivo V21 स्मार्टफोन को 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल में पेश किया गया है। यह फोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करता है। वीवो के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 0 से 63 प्रतिशत चार्ज मात्र 30 मिनट में हो जाता है। यह भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की BMW iX इलेक्ट्रिक SUV, मात्र 6 सेकेंड में पकड़ती है 0 से 100Kmph की स्पीड
Vivo V21 स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64MP मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही रियर पैनल में 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और फ्रंट के लिए 44MP का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फ़ोन में 5G, 4G, dual SIM, डुअल-बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra/Note स्मार्टफोन S Pen और LED कवर के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च से पहले जानें खूबियां